Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

Current Affairs 1 August

Q 1 ) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए निजी सचिव कौन बने हैं? a) हार्दिक सतीशचंद्र शाह b) हिमांशु भट्टाचार्य c) अर्जुन महाजन d) चंद्रभूषण मिश्रा Ans a) हार्दिक सतीशचंद्र शाह हार्दिक सतीशचंद्र शाह को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। हार्दिक सतीशचंद्र शाह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले हार्दिक प्रकाश जावेडकर के निजी सचिव के रूप में कार्य किया है। Q 2 ) Mobikwik ने पर्सनल पेमेंट के लिए कौन सी सेवा शुरू की है। a) Digital India b) money.Care c) mpay.me d) money.me Ans: c) mpay.me Mobikwik जो डिजिटल वॉलेट कंपनी है उसने “mpay.me”  नाम से एक नई  UPI लिंक सेवा शुरू की है। जिससे यूजर्स को इस एप से पैसे भेजने और प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी।  Mobikwik: सीईओ: विपिन प्रीत सिंह मुख्यालय: गुरुग्राम Q 3 ) किस देश के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रविंद्र जगन्नाथ ने किया है? a) मालदीव b) अफगानिस्तान c) मॉरीशस d) श्रीलंका Ans: c) मॉरीशस भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रविंद्र जगन...

Current Affairs 31 July

Q 1 ) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपने नए सलाहकार समूह में निम्न में से किसे शामिल किया है? a) अनुराधा पटौदी b) श्याम सुंदर मिश्रा c) दीया जैन d) अर्चना सोरेंग Ans: d) अर्चना सोरेंग संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपने नए सलाहकार समूह में उड़ीसा की अर्चना सोरेन को शामिल किया है। अर्चना सोरेंग भारतीय जलवायु के लिए कार्य करती है, जो बिगड़ते जलवायु संकट से निपटने के लिए समाधान प्रदान करती हैं। अर्चना स्वदेशी समुदायों के पारंपरिक ज्ञान और सांस्कृतिक प्रभाव संरक्षित और बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। Q 2 ) “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” को किस मंत्रिमंडल ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंजूरी दे दी है?  a) स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय b) बाल कल्याण मंत्रालय c) केंद्रीय मंत्रिमंडल d) राज्य मंत्रिमंडल Ans: c) केंद्रीय मंत्रिमंडल 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” को मंजूरी दे दी है। इसे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंजूरी दी गई है। 2020 की शिक्षा नीति 34 वर्षीय र...

Current Affairs 30 July

Q 1 ) भारत की पहली सौर ऊर्जा नौका का नाम क्या है? a) आदित्य b) वेदांत c) सूरज d) प्रकाश Ans: a) आदित्य भारत की पहली सौर ऊर्जा से संचालित नाव तथा इलेक्ट्रिक बोट जिसका नाम ‘आदित्य' हैं, उसे उसकी उत्कृष्टता के लिए गुस्ताव ‘ट्वे अवार्ड' से सम्मानित किया गया। यात्रियों को ले जाने वाली दुनिया की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक वोट हैं। Q 2 ) हाल ही में किस पूर्व राज्यपाल के नाम पर लखनऊ में सड़क का नाम रखा गया है? a) आनंदीबेन पटेल b) लालजी टंडन c) आचार्य देवव्रत d) इनमें से कोई नहीं। Ans: b) लालजी टंडन हाल ही में लखनऊ नगर निगम ने मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन, जिनका हाल ही में निधन हुआ। उनके नाम पर अपने चौक चौराहा तथा लखनऊ हरदोई रोड का नाम बदलकर लालजी टंडन के नाम पर रखने की घोषणा की है। चौक चौराहे का नाम लालजी टंडन चौराहा और लखनऊ हरदोई रोड का नाम टंडन मार्ग के नाम से अब जाना जाएगा। Q 3 ) विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है? a) 28 जुलाई b) 29 जुलाई c) 30 जुलाई d) 31 जुलाई Ans: b) 29 जुलाई 29 जुलाई को हर साल पूरे विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनान...

Current Affairs 29 July

Q 1 ) विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है? a) 27 जुलाई b) 28 जुलाई c) 29 जुलाई d) 30 जुलाई Ans: b) 28 जुलाई 28 जुलाई को पूरे विश्व में ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस' के रूप में मनाया जाता है। इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मनाया जाता है। हेपेटाइटिस दिवस मनाने का उद्देश्य है लोगों को हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता फैलाना। साल 2020 की थीम है- “Hepatitis free future” Q 2 ) सीआरपीएफ स्थापना दिवस कब मनाया जाता है? a) 27 जुलाई b) 28 जुलाई c) 29 जुलाई d) 30 जुलाई Ans: a) 27 जुलाई 27 जुलाई को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपना 82 वां स्थापना दिवस मनाया। सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई  1939 में की गई थी। सीआरपीएफ बल की पहली बटालियन का गठन 27 जुलाई 1939 में मध्यप्रदेश के नीमच शहर में ब्रिटिश के अधीन क्रॉउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में किया गया था। Q 3 ) हाल ही में ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना' के तहत 100 इलेक्ट्रिक पॉटर व्हील किसने वितरित किए हैं? a) नरेंद्र मोदी b) अमित शाह c) आनंदीबेन पटेल d) नितिन गडकरी Ans: b) अमित शाह हाल ही में गुजरात के गांधीनगर में खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चलाई ...

Current Affairs 26 July

Current Awareness 26 July Q 1 ) Amazon Pay ने हाल में ही वाहन बीमा बिक्री करने के लिए किस स्टार्टअप कंपनी के साथ साझेदारी की है? a) फ्यूचर जनरली इंश्योरेंस b) टाटा एआईए c) बजाज एलियांज d) Acko जनरल इंश्योरेंस उत्तर: d) Acko जनरल इंश्योरेंस अमेजन के डिजिटल भुगतान सेवा अमेजॉन पे के द्वारा वाहन बीमा बिक्री किया जाएगा। इसके तहत अमेजॉन ने बेंगलुरु के एक स्टार्टअप Acko जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी किया है। इसके तहत अमेजॉन प्राइम मेंबर्स को अतिरिक्त छूट दिया जाएगा।। अमेजॉन मुख्यालय: सिएटल, अमेरिका Acko जनरल इंश्योरेंस मुख्यालय: मुंबई Q 2 ) विदेश मंत्रालय में नए सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) रूपसा गांगुली b) रीवा गांगुली दास c) अजंता गांगुली d) इनमें से कोई नहीं उत्तर: b) रीवा गांगुली दास रीवा गांगुली दास वर्तमान में बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त के रूप में काम कर रही है। वह 30 सितंबर को इस पद को संभालेंगी। Q ) इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया है? a) पार्थ प्रतिम विश्वास b) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता c) पार्था भट्टाचार्य d) प्रतीक गुप्ता...

Current Affairs 25 July

Current Awareness 25 July Q 1 ) कोविड-19 परीक्षण के लिए लेह के DIHAR में किस संगठन ने परीक्षण की सुविधा स्थापित की है? a) लेह राज्य स्वास्थ्य संगठन b) डीआरडीओ c) विश्व स्वास्थ्य संगठन d) आईसीएमआर Ans: b) डीआरडीओ लेह में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए रक्षा  अनुसंधान और विकास संगठन(DRDO) ने डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ़ हाई एल्टीट्यूड रिसर्च(DIHAR) में कोविड-19 परीक्षण की सुविधा स्थापित की है। Q 2 ) किस राज्य सरकार ने कौशल विकास के लिए आईआईटी रोपड़ के साथ समझौता किया है? a) राजस्थान सरकार b) पंजाब सरकार c) मध्य प्रदेश सरकार d) उत्तराखंड सरकार Ans: b) पंजाब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-IIT रोपड़ के साथ पंजाब सरकार ने कौशल विकास के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं इस समझौते का उद्देश्य है: शिक्षा विभाग को राज्य के गुरदासपुर और फिरोजपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज चमकौर साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह कौशल संस्थान पांच सरकारी पॉलिटेक्निक और दस सरकारी।ITIs के लिए अकादमिक मेंटर बनाना। पंजाब: राजधानी: चंडीगढ़ मुख्यमंत्री: अमरिंदर सिंह राज्यपाल: बी पी सिंह बंदनोर Q 3 ) हाल ही में ग्रामीण युवाओं को प्रश...

Current Affairs 24 July

Q 1 ) किस देश ने ATGM “ध्रुवस्त” का सफल परीक्षण कर लिया है? a) अमेरिका b) इंग्लैंड c) चीन d) भारत Ans: d) भारत एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘ध्रुवस्त' का भारत ने सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण कर लिया है। इस मिसाइल को भारत ने स्वयं विकसित किया है। ‘ध्रुवस्त' हेलीकॉप्टर लांच की गई जो एक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है, जो हवा से फायर करके दुश्मनों के ठिकाने जैसे बंकर, बख्तरबंद वाहनों और मुख्य युद्धक टैंकों को तबाह करने में यह सक्षम है। इसे दुनिया का सबसे उन्नत एंटी टैंक हथियारों में से एक माना जा रहा है। इसका सफलतापूर्वक परीक्षण उड़ीसा के चांदीपुर में किया गया। Q 2 ) पीसी कांडपाल को किस बैंक का जनरल इंश्योरेंस का एमडी और सीईओ बनाया गया है? a) एसबीआई b) यस बैंक c) पंजाब नेशनल बैंक d) करूर वैश्य बैंक Ans: a) एसबीआई हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने पीसी कांडपाल को अपना जनरल इंश्योरेंस का एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। वह पोषण महापात्रा की जगह लेंगे। प्रकाश चंद्र कांडपाल वर्ष 2019 में एसबीआई में जनरल इंश्योरेंस के डिप्टी सीईओ के रूप में कार्य किया है। Q 3 ) गुलबैंकियन पुरस्कार किसे दिया जाएगा? a) ग्...

Current Affairs 23 July

Q 1 ) मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना को किस राज्य ने मंजूरी दे दी है? a) महाराष्ट्र b) दिल्ली c) पश्चिम बंगाल d) बिहार Ans: b) दिल्ली दिल्ली सरकार द्वारा मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को अगले 6 से 7 महीने तक घर घर राशन की डिलीवरी की जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा चालू एक राष्ट्र एक राशन मह    योजना से मुख्यमंत्री घर-घर राशन कार्ड योजना को जोड़ दिया जाएगा। दिल्ली: मुख्यमंत्री: अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल: अनिल बैजल Q 2 ) करूर वैश्य बैंक का नया एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया है? a) रमेश बाबू b) महेश बाबू c) रजनीश मल्होत्रा d) वेद प्रकाश यादव Ans: a) रमेश बाबू करूर वैश्य बैंक ने रमेश बाबू को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उप प्रबंध निदेशक के रूप में सेवारत थे। Q 3) भारत किस देश में ‘आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं' शुरू करने के लिए समझौता किया हैं? a) बांग्लादेश b) मालदीव c) पाकिस्तान d) भूटान Ans: b) मालदीव भारत ने मालदीव की राजधानी माले मे ‘आपातकालीन चिकित्सा...

Current Affairs 22 July

Current awareness 22 July  Q 1 )  SBI कार्ड के नए एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया है? a) श्यामसुंदर दास b) अश्विनी कुमार तिवारी c) ज्ञानेंद्र मिश्रा d) राहुल महाजन Ans: b) अश्विनी कुमार तिवारी अश्विनी कुमार तिवारी को SBI कार्ड और पेमेंट सर्विसेज ने अपना नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। 1 अगस्त 2020 से उनका कार्यकाल शुरू होगा। SBI: भारतीय स्टेट बैंक अध्यक्ष: रजनीश कुमार स्थापना: 1 जुलाई 1955 मुख्यालय: मुंबई Q 2 )  “मनोदर्पण” पहल का शुभारंभ किसने किया है? a) रमेश पोखरियाल b) नरेंद्र मोदी c) अरुण जेटली d) अरविंद केजरीवाल Ans: a) रमेश पोखरियाल कोविड-19 के दौरान और उसके बाद छात्रों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने और कल्याण के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने निशंक द्वारा ‘मनोदर्पण’ पहल की शुभारंभ की है। मनोदर्पण का उद्देश्य छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करना है। Q 3 ) EV चार्जिंग प्लाजा का उद्घाटन कहां किया गया? a) Delhi b)  Hyderabad c) Maharashtra d) Gujarat Ans: a) Delhi हाल ही में नई दिल्ली के चेल्म्सफोर्ड क्लब मे भारत के पहले इलेक्ट्रिक...

Current Affairs 21July

Q 1 ) हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘नवीन रोजगार छतरी योजना' किसके लिए शुरू की है? a) अनुसूचित जाति b) अनुसूचित जनजाति c) सामान्य वर्ग d) ओबीसी Ans: b) अनुसूचित जनजाति ‘नवीन रोजगार छतरी योजना' अनुसूचित जातियों के लिए शुरू की गई है। इसकी पहल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है। ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना' के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुसूचित जातियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। उत्तर प्रदेश: राजधानी: लखनऊ मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल Q 2 ) आत्मनिर्भर निधि(PM स्वनिधि) मोबाइल ऐप का शुभारंभ किसके लिए किया गया है? a) मजदूरों के लिए b) स्ट्रीट वेंडरों के लिए c) अनुसूचित जातियों के लिए d) महिलाओं के लिए Ans: b) स्ट्रीट वेंडरों के लिए कोविड-19 के कारण स्ट्रीट वेंडरों को काफी नुकसान हुआ है उनकी आजीविका को फिर से चालू करने के लिए हाल ही में पीएम आत्मनिर्भर निधि मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई हैं। Q 3 ) हाल ही में प्रख्यात गणितज्ञ श्री एस शेषाद्री का निधन हुआ है? उन्हें कौन सा पुरस्कार मिला था? a)  अर्जुन पुरस्कार b) ...

Current Affairs 20 July

Current Affairs and Current Awareness MCQs Q 1 ) किस राज्य सरकार ने कचरे से बिजली बनाने की घोषणा की है? a) तमिलनाडु b) केरल c) उत्तराखंड d) बंगाल Ans: c) उत्तराखंड उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य में कचरे से बिजली बनाने की घोषणा की है। उत्तराखंड राज्य सरकार के अनुसार हर दिन लगभग 900 टन कचरा पैदा होता है। उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कचरे से 5 मेगावाट बिजली पैदा होने की बात कही है। जिससे प्रदूषण में कमी आ सकती है। उत्तराखंड: राजधानी: देहरादून मुख्यमंत्री: देवेंद्र सिंह रावत  राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य Q 2 ) हाल ही में जारी वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2020 में भारत कौन से स्थान पर है? a) पहले b) दूसरे c) तीसरे d) चौथे Ans: c) तीसरे वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2020 में भारत को तीसरा स्थान हासिल हुआ है वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक का मूल्यांकन चार प्रमुख क्षेत्रों से किया जाता है जैसे- bouncebackability, Conditions,  Costs, Risks. Q 3 ) सेनेगल और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने युवा ओलंपिक खेलों को कितने साल के लिए स्थगित कर दिया है? a) 4 साल b) 5 ...

Current Affairs 18 July

Q 1 ) चंद्रिकाप्रसाद संतोखी किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं? a) सूरीनाम b) रोमानिया c) तुर्कमेनिस्तान d) अर्जेंटीना Ans: a) सूरीनाम हाल ही में चंद्रिकाप्रसाद संतोखी को सूरीनाम का राष्ट्रपति चुना गया। यह दक्षिण अमेरिकी देश में है। चंद्रिका प्रसाद संतोषी भारतीय मूल के निवासी है। उन्होंने नीदरलैंड में पुलिस अकैडमी में ट्रेनिंग ली उसके बाद सूरीनाम के मुख्य पुलिस आयुक्त बने बाद में वह वर्ष 2005 में पूर्व प्रशासन में न्याय मंत्री के पद पर कार्य किया। सूरीनाम: राजधानी: पैरामारिबो  मुद्रा: सूरीनामी डॉलर Q 2 ) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने पोबा रिजर्व फॉरेस्ट को वन्य जीव अभ्यारण में बदल दिया है? a) असम b) छत्तीसगढ़ c) गुजरात d) उत्तर प्रदेश Ans: a) असम सर्वानंद सोनोवाल जो असम राज्य के मुख्यमंत्री हैं उन्होंने अपने धेमाजी जिले में स्थित पोबा रिजर्व फॉरेस्ट को वन्य जीव अभ्यारण में बदल दिया है। इस बात की घोषणा उन्होंने  वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में की। इस अभ्यारण को वनस्पति और जीवों का घर माना जाता है। असम: राजधानी: दिसपुर मुख्यमंत्री: सर्वानंद सोनोवाल राज्यपाल: जगदीश मुख...

Current Affairs 17 July

Q 1 ) हाल ही में एडीबी (Asian Development Bank) ने अपना नया उपाध्यक्ष किसे चुना है? a) अशोक लवासा b) नितिन पुरोहित c) श्रेयस राज d) नेहा शर्मा Ans: a) अशोक लवासा अशोक लवासा को एशियाई विश्व बैंक(एडीबी) ने अपना नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।  अशोक लवासा 1980 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी है। वह दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे। एशियाई विश्व बैंक: (Asian Development Bank) स्थापना: 19 सितंबर 1966 अध्यक्ष: मात्सुगु असकावा मुख्यालय: मांडलुयांग फिलीपींस Q 2 ) निम्न में से किसने यात्रा के लिए पोस्ट कोविड कोच का निर्माण किया है? a) रोडवेज बस b) भारतीय रेलवे c) टैक्सी d) हवाई यात्रा Ans: b) भारतीय रेलवे भारतीय रेलवे ने कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पोस्ट कोविड-19 का निर्माण किया है। जिसमें निम्न विशेषताएं हैं जैसे हैंड्स फ्री सुविधाऐं कॉपर कोटिंग युक्त रेलिंग  चिटकनी टाइटेनियम डाइऑक्साइड प्लाजमा एयर प्यूरीफायर इत्यादि की गई है। Q 3 ) हाल ही में भारत में किस बीमारी की वैक्सिंग तैयार कर ली है? a) निमोनिया b) खसरा c) पोलियो d) हेपेटाइटिस बी Ans: a) निमोनिया केंद्रीय स्वास...

Current Affairs in Hindi 16 July

Current Affairs 16 July Q 1 ) वर्ल्ड युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है? a) 12 जुलाई b) 13 जुलाई c) 15 जुलाई d) 17 जुलाई Ans: c) 15 जुलाई हर साल पूरे विश्व में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जाता है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है। मनाए जाने का उद्देश्य युवाओं में तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण तथा युवाओं को बेहतर रोजगार प्रदान करना तथा उधमिता के लिए कौशल प्रदान करने के हिसाब से इस दिन को मनाया जाता है। विश्व युवा कौशल दिवस 2020 का थीम है “Skills for  a Resilient Youth” Q 2 ) हाल ही में बांग्लादेश में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) विक्रम दुरईस्वामी b) हरी राम सिंह c) मोनाली मिश्रा d) रित्विक आचार्य Ans: a) विक्रम दुरईस्वामी विक्रम दुरईस्वामी को बांग्लादेश में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। वह ढाका में रीवा गांगुली दास का स्थान लेंगे। इससे पहले वह दिल्ली में विदेश मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय संगठनों और शिखर सम्मेलन के अतिरिक्त सचिव प्रभारी के तौर पर सेवारत है। बांग्लादेश: राजधानी: ढाका मु...

Current Affairs In Hindi 15 July

Q 1) किस राज्य के मुख्यमंत्री को पॉल हैरिस फेलो सम्मान से सम्मानित किया गया? a) तमिलनाडु b) केरल c) आंध्र प्रदेश d) तेलंगाना Answer: a) तमिलनाडु  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी को पॉल हैरिस फेलो सम्मान से सम्मानित किया गया। पॉल हैरिस फेलो सम्मान शिकागो के रोटरी फाउंडेशन ऑफ रोटरी इंटरनेशनल द्वारा दिया जाता है। तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री के पलानिस्वामी को यह सम्मान उनके निम्न कार्यों के वजह से दिया गया जैसे उन्होंने अपने क्षेत्र में स्वच्छता, बीमारियों की रोकथाम, पर्यावरण, पेयजल की सुविधा, विश्व में शांति आदि। तमिलनाडु: राजधानी: चेन्नई राज्यपाल: बनवारीलाल पुरोहित मुख्यमंत्री: एडप्पादी के पलानीस्वामी Q 2 ) क्वालकॉम वेंचर्स ने भारतीय मूल की किस कंपनी को 0.15% की हिस्सेदारी पर खरीदी है? a) जिओ b) जिंदल c) टाटा पावर d) गोदरेज Answer: (a) जिओ  क्वालकॉम वेंचर्स ने जियो प्लेटफार्म की 0.15% हिस्सेदारी को 730 करोड़ रुपए में खरीदा है जिओ प्लेटफार्म रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही कंपनी है जो डिजिटल एप्लीकेशन जैसी सेवाएं प्रदान करती है। दोनों कंपनियों का उद्देश्य भारत में सस्ती और अच्छ...

current affairs in Hindi 12 July

Q 1 ) हाल ही में विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया गया? a) 8 जुलाई  b) 9 जुलाई c) 10 जुलाई d) 11 जुलाई Ans: d) 11 जुलाई हर वर्ष 11 जुलाई को विश्व स्तर पर विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का उद्देश्य है, बढ़ती गरीबी, मानव अधिकार, मातृ स्वास्थ्य, परिवार नियोजन के महत्व, बढ़ती जनसंख्या और लैंगिक समानता आदि जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के लिए। इस साल विश्व जनसंख्या दिवस 2020 का विषय है:  Putting the brakes on COVID-19 Safe guarading the health and rights of women and girls. साल 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की गवर्निंग काउंसिल द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। Q 2 ) हाल ही में ISRO ने किस देश के उपग्रह Amazonia-1 को लांच करने की घोषणा की है? a) Israel b) America c) Brazil d) New Zealand Ans: c) Brazil ISRO: निर्देशक: के सिवन मुख्यालय : बेंगलुरु स्थापना: 1969 ब्राजील: राजधानी: ब्रासीलिया राष्ट्रपति: छात्र बोल्सोनारो मुद्रा: ब्राजीलियन रियल Q 3 ) हाल ही में किसे हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है? a) ज्ञा...

current affairs in hindi 11 July

Q 1 ) भारत के हिमालय में पाई जाने वाली गोल्डन बर्डविंग तितली जो भारत की सबसे लंबी तितली है। उसकी लंबाई कितनी मिमी है? a) 90 मिमी b) 100 मिमी c) 150 मिमी d) 194 मिमी Ans: d) 194 मिमी हिमालय के उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के दीदीहाट कस्बे में गोल्डन बर्ड विंग तितली मिली जिसके पंखो की लंबाई 194 मिमी है। गोल्डन व्हाट डूइंग तितली को भारत की सबसे बड़ी तितली का तमगा 88 वर्षों के बाद मिला है। यह एक मादा तितली है। Q 2 ) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति  के मुख्यालय (ओलंपिक हाउस) को निम्न में से कौन सा अवार्ड मिला है? a) 2020 यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसलिंग लीडरशिप अवार्ड b) बेस्ट बिल्डिंग ऑफ द ईयर c) वैल्युएबल प्रॉपर्टी अवार्ड d) इनमें से कोई नहीं Ans: a) 2020 यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसलिंग लीडरशिप अवार्ड लुसाने मैं स्थित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मुख्यालय को यूरोपीय ‘2020 यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल लीडरशिप अवार्ड' मिला है। यह दुनिया की सबसे मजबूत बिल्डिंगों में से एक है।इसने ओलंपिक हाउस का उद्घाटन पिछले साल 2019 में 23 जून को हुआ था। ओलंपिक हाउस के पास सबसे दुर्गम LEED प्लैटिनम प्र...