Q 1 ) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए निजी सचिव कौन बने हैं? a) हार्दिक सतीशचंद्र शाह b) हिमांशु भट्टाचार्य c) अर्जुन महाजन d) चंद्रभूषण मिश्रा Ans a) हार्दिक सतीशचंद्र शाह हार्दिक सतीशचंद्र शाह को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। हार्दिक सतीशचंद्र शाह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले हार्दिक प्रकाश जावेडकर के निजी सचिव के रूप में कार्य किया है। Q 2 ) Mobikwik ने पर्सनल पेमेंट के लिए कौन सी सेवा शुरू की है। a) Digital India b) money.Care c) mpay.me d) money.me Ans: c) mpay.me Mobikwik जो डिजिटल वॉलेट कंपनी है उसने “mpay.me” नाम से एक नई UPI लिंक सेवा शुरू की है। जिससे यूजर्स को इस एप से पैसे भेजने और प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी। Mobikwik: सीईओ: विपिन प्रीत सिंह मुख्यालय: गुरुग्राम Q 3 ) किस देश के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रविंद्र जगन्नाथ ने किया है? a) मालदीव b) अफगानिस्तान c) मॉरीशस d) श्रीलंका Ans: c) मॉरीशस भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रविंद्र जगन...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.