Q 1 ) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए निजी सचिव कौन बने हैं?
a) हार्दिक सतीशचंद्र शाह
b) हिमांशु भट्टाचार्य
c) अर्जुन महाजन
d) चंद्रभूषण मिश्रा
Ans a) हार्दिक सतीशचंद्र शाह
हार्दिक सतीशचंद्र शाह को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। हार्दिक सतीशचंद्र शाह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले हार्दिक प्रकाश जावेडकर के निजी सचिव के रूप में कार्य किया है।
Q 2 ) Mobikwik ने पर्सनल पेमेंट के लिए कौन सी सेवा शुरू की है।
a) Digital India
b) money.Care
c) mpay.me
d) money.me
Ans: c) mpay.me
Mobikwik जो डिजिटल वॉलेट कंपनी है उसने “mpay.me” नाम से एक नई UPI लिंक सेवा शुरू की है। जिससे यूजर्स को इस एप से पैसे भेजने और प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी।
Mobikwik:
सीईओ: विपिन प्रीत सिंह
मुख्यालय: गुरुग्राम
Q 3 ) किस देश के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रविंद्र जगन्नाथ ने किया है?
a) मालदीव
b) अफगानिस्तान
c) मॉरीशस
d) श्रीलंका
Ans: c) मॉरीशस
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रविंद्र जगन्नाथ ने मॉरीशस के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन किया है। उन्होंने यह उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।
Q 4 ) हाल ही में लोक संगीतकार सोनम शेरिंग लेपचा का निधन हो गया है उन्हें निम्न में से कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
a) राष्ट्रीय पुरस्कार
b) पद्म विभूषण
c) भारत रत्न
d) पद्म श्री
Ans: d) पद्म श्री
पश्चिम बंगाल के लोक संगीतकार सोनम शेरिंग लेपचा का हाल ही में निधन हो गया। उन्हें वर्ष 2007 में भारतीय लोक संगीत और पारंपरिक लोपचा संस्कृति को लोकप्रिय बनाने के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
Q 5 ) किस इंश्योरेंस कंपनी में “बहुत जरूरी है” अभियान शुरू किया है?
a) Bharti AXA
b) Bajaj finance
c) LIC insurance
d) Max Bupa
Ans: a) Bharti AXA
भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने “बहुत जरूरी है” नाम से एक फसल बीमा अभियान शुरू किया है। यह किसानों के लिए उनकी उपज सुरक्षा और वित्तीय सुरक्षा के बारे में उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में “बहुत जरूरी है” अभियान शुरू किया जाएगा। जिसके अंतर्गत कृषक समुदाय को फसल बीमा की प्रासंगिकता और महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा जो कि बेमौसम बारिश मानसून की विफलता तूफान बाढ़ की और रोग जैसे कारकों के कारण फसल के नुकसान से ग्रामीण संकट को कम करता है।
Q 6 ) Paytm Money के नए सीईओ कौन बने हैं?
a) रजनीश तिवारी
b) चिरंजीवी राणा
c) राजमोहन प्रताप
d) वरुण श्रीधर
Ans: d) वरुण श्रीधर
पेटीएम मनी ने अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण श्रीधर को बनाया है। वह प्रवीण जाधव की जगह लेंगे जो पेटीएम मनी के पूर्व एमडी और सीईओ थे।
पेटीएम:
संस्थापक: विजय शेखर शर्मा
स्थापना: 2010
मुख्यालय: नोएडा उत्तर प्रदेश
Q 7 ) हाल ही में किस क्रिकेटर ने सन्यास लेने की घोषणा की है?
a) पीयूष चावला
b) सुरेश रैना
c) सौरभ तिवारी
d) रजत भाटिया
Ans: d) रजत भाटिया
घरेलू ऑलराउंडर क्रिकेटर रजत भाटिया ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। रजत भाटिया आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेल चुके हैं।
Q 8 ) हाल ही में अभिनेता अनिल मुरली का निधन हो गया है वह किस भाषा की फिल्मों से जुड़े हुए थे?
a) गुजराती
b) कन्नड़
c) मलयालम
d) बंगाली
Ans: c) मलयालम
मलयालम फिल्म अभिनेता अनिल मुरली का हाल ही में निधन हो गया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1993 में की थी।
Q 9 ) क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने किसे अपना नया एमडी और ग्रुप सीईओ नियुक्त किया है?
a) एन शिवरामन
b) महेश राणा
c) अधिराज सिंह
d) गोविंद शेखावत
Ans: a) एन शिवरामन
एन शिवरामन को 3 साल के लिए ICRA ने अपना नया प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। शिवरामन नरेश टक्कर की जगह लेंगे।
Comments
Post a Comment