Q 1 ) हाल ही में एडीबी (Asian Development Bank) ने अपना नया उपाध्यक्ष किसे चुना है?
a) अशोक लवासा
b) नितिन पुरोहित
c) श्रेयस राज
d) नेहा शर्मा
Ans: a) अशोक लवासा
अशोक लवासा को एशियाई विश्व बैंक(एडीबी) ने अपना नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। अशोक लवासा 1980 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी है। वह दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे।
एशियाई विश्व बैंक:
(Asian Development Bank)
स्थापना: 19 सितंबर 1966
अध्यक्ष: मात्सुगु असकावा
मुख्यालय: मांडलुयांग फिलीपींस
Q 2 ) निम्न में से किसने यात्रा के लिए पोस्ट कोविड कोच का निर्माण किया है?
a) रोडवेज बस
b) भारतीय रेलवे
c) टैक्सी
d) हवाई यात्रा
Ans: b) भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे ने कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पोस्ट कोविड-19 का निर्माण किया है। जिसमें निम्न विशेषताएं हैं जैसे हैंड्स फ्री सुविधाऐं कॉपर कोटिंग युक्त रेलिंग चिटकनी टाइटेनियम डाइऑक्साइड प्लाजमा एयर प्यूरीफायर इत्यादि की गई है।
Q 3 ) हाल ही में भारत में किस बीमारी की वैक्सिंग तैयार कर ली है?
a) निमोनिया
b) खसरा
c) पोलियो
d) हेपेटाइटिस बी
Ans: a) निमोनिया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि देश में निमोनिया का टीका विकसित हुआ है। यह टीका पूरी तरह से भारत में बनाया गया है। इसे भारत के औषधि महानियंत्रक ने भी मंजूरी दे दी है। पुणे की एक कंपनी सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने क्लिनिकल ट्रायल कर उसका रिपोर्ट डीसीजीआई को दिया है।
Q 4 ) हाल ही में किसे ‘इंफ्रा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a) वेद प्रकाश दुदेजा
b) अरुण दुबे
c) राहुल जैन
d) गौतम महेश्वरी
Ans: a) वेद प्रकाश दुदेजा
वेद प्रकाश दुबे जा को साल 2020 के प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘इंफ्रा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार रेल इंफ्रा एंड मोबिलिटी बिजनेस डिजिटल अवॉर्ड्स द्वारा दिया गया। वेद प्रकाश दुबे जा रेल भूमि विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हैं।
Q 5 ) हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया?
a) आयरलैंड
b) आइसलैंड
c) ट्यूनीशिया
d) अज़रबैजान
Ans: c) ट्यूनीशिया
हाल ही में ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री एलिस साक्षात ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। एलिस 77 जनवरी 2020 में ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किए गए थे।
ट्यूनीशिया:
राजधानी: ट्यूनिस
राष्ट्रपति: कैश सैयद
Q 6 ) हाल ही में SportsAdda ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
a) ब्रेट ली
b) गौतम गंभीर
c) महेंद्र सिंह धोनी
d) अजिंक्य रहाणे
Ans: a) ब्रेट ली
हाल ही म Sports Adda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली को बनाया है। Sports Adda भारतीय समाचार और सूचना प्लेटफार्म है। यह क्रिकेट से जुड़ी तथा फुटबॉल और कबड्डी से जुड़ी सभी जानकारी को अपडेट और आंकड़े प्रदान करती है।
Q 7 ) अंजी खाद पुल कहां बनाया जा रहा है?
a) जम्मू एंड कश्मीर
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तर प्रदेश
d) असम
Ans: a) जम्मू एंड कश्मीर
जम्मू कश्मीर में अंजी खाद पुल का निर्माण किया जा रहा है। यह पुल कटरा और रियासी को जोड़ने वाला भारत का पहला केबल पुल होगा। इस खबर की पुष्टि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की।
Q 8 ) भारत की पहली संपर्क रहित कार पार्किंग किस राज्य के एयरपोर्ट पर बनाया गया है?
a) तमिल नाडु
b) केरल
c) हैदराबाद
d) दिल्ली
Ans: c) हैदराबाद
Q 1 ) हाल ही में एडीबी (Asian Development Bank) ने अपना नया उपाध्यक्ष किसे चुना है?
a) अशोक लवासा
b) नितिन पुरोहित
c) श्रेयस राज
d) नेहा शर्मा
Ans: a) अशोक लवासा
अशोक लवासा को एशियाई विश्व बैंक(एडीबी) ने अपना नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। अशोक लवासा 1980 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी है। वह दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे।
एशियाई विश्व बैंक:
(Asian Development Bank)
स्थापना: 19 सितंबर 1966
अध्यक्ष: मात्सुगु असकावा
मुख्यालय: मांडलुयांग फिलीपींस
Q 2 ) निम्न में से किसने यात्रा के लिए पोस्ट कोविड कोच का निर्माण किया है?
a) रोडवेज बस
b) भारतीय रेलवे
c) टैक्सी
d) हवाई यात्रा
Ans: b) भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे ने कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पोस्ट कोविड-19 का निर्माण किया है। जिसमें निम्न विशेषताएं हैं जैसे हैंड्स फ्री सुविधाऐं कॉपर कोटिंग युक्त रेलिंग चिटकनी टाइटेनियम डाइऑक्साइड प्लाजमा एयर प्यूरीफायर इत्यादि की गई है।
Q 3 ) हाल ही में भारत में किस बीमारी की वैक्सिंग तैयार कर ली है?
a) निमोनिया
b) खसरा
c) पोलियो
d) हेपेटाइटिस बी
Ans: a) निमोनिया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि देश में निमोनिया का टीका विकसित हुआ है। यह टीका पूरी तरह से भारत में बनाया गया है। इसे भारत के औषधि महानियंत्रक ने भी मंजूरी दे दी है। पुणे की एक कंपनी सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने क्लिनिकल ट्रायल कर उसका रिपोर्ट डीसीजीआई को दिया है।
Q 4 ) हाल ही में किसे ‘इंफ्रा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a) वेद प्रकाश दुदेजा
b) अरुण दुबे
c) राहुल जैन
d) गौतम महेश्वरी
Ans: a) वेद प्रकाश दुदेजा
वेद प्रकाश दुबे जा को साल 2020 के प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘इंफ्रा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार रेल इंफ्रा एंड मोबिलिटी बिजनेस डिजिटल अवॉर्ड्स द्वारा दिया गया। वेद प्रकाश दुबे जा रेल भूमि विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हैं।
Q 5 ) हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया?
a) आयरलैंड
b) आइसलैंड
c) ट्यूनीशिया
d) अज़रबैजान
Ans: c) ट्यूनीशिया
हाल ही में ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री एलिस साक्षात ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। एलिस 77 जनवरी 2020 में ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किए गए थे।
ट्यूनीशिया:
राजधानी: ट्यूनिस
राष्ट्रपति: कैश सैयद
Q 6 ) हाल ही में SportsAdda ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
a) ब्रेट ली
b) गौतम गंभीर
c) महेंद्र सिंह धोनी
d) अजिंक्य रहाणे
Ans: a) ब्रेट ली
हाल ही म Sports Adda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली को बनाया है। Sports Adda भारतीय समाचार और सूचना प्लेटफार्म है। यह क्रिकेट से जुड़ी तथा फुटबॉल और कबड्डी से जुड़ी सभी जानकारी को अपडेट और आंकड़े प्रदान करती है।
Q 7 ) अंजी खाद पुल कहां बनाया जा रहा है?
a) जम्मू एंड कश्मीर
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तर प्रदेश
d) असम
Ans: a) जम्मू एंड कश्मीर
जम्मू कश्मीर में अंजी खाद पुल का निर्माण किया जा रहा है। यह पुल कटरा और रियासी को जोड़ने वाला भारत का पहला केबल पुल होगा। इस खबर की पुष्टि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की।
Q 8 ) भारत की पहली संपर्क रहित कार पार्किंग किस राज्य के एयरपोर्ट पर बनाया गया है?
a) तमिल नाडु
b) केरल
c) हैदराबाद
d) दिल्ली
Ans: c) हैदराबाद
हैदराबाद राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हैदराबाद ने जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारत की पहली पूरी तरह से संपर्क रहित एयरपोर्ट कार पार्किंग की शुरुआत की है।
Q 9 ) हाल ही में माइल जेडीनक ने संन्यास का ऐलान किया है वह किस खेल से है?
a) क्रिकेट
b) बैडमिंटन
c) फुटबॉल
d) टेनिस
Ans: c) फुटबॉल
माइल जेडीनक ने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया है, वह ऑस्ट्रेलिया के फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान हैं। उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 2015 में एशियाई कप खिताब जीता था। वह तीन विश्व कप में अपने राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके हैं।
Q 10 ) हैदराबाद राज्य में “स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
b) स्वच्छ भारत अभियान
c) आत्मनिर्भर भारत
d) भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र
Ans: d) भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र
हैदराबाद मैं “स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किया गया यह आयोजन भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) द्वारा शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य है खुले में शौच से मुक्ति कचरे को चाहे वो ठोस और तरल हो क कुशल प्रबंध समग्र स्वच्छता आदि जैसी और भी गतिविधियों को आयोजित करना है।
Q 9 ) हाल ही में माइल जेडीनक ने संन्यास का ऐलान किया है वह किस खेल से है?
a) क्रिकेट
b) बैडमिंटन
c) फुटबॉल
d) टेनिस
Ans: c) फुटबॉल
माइल जेडीनक ने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया है, वह ऑस्ट्रेलिया के फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान हैं। उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 2015 में एशियाई कप खिताब जीता था। वह तीन विश्व कप में अपने राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके हैं।
Q 10 ) हैदराबाद राज्य में “स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
b) स्वच्छ भारत अभियान
c) आत्मनिर्भर भारत
d) भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र
Ans: d) भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र
हैदराबाद मैं “स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किया गया यह आयोजन भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) द्वारा शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य है खुले में शौच से मुक्ति कचरे को चाहे वो ठोस और तरल हो क कुशल प्रबंध समग्र स्वच्छता आदि जैसी और भी गतिविधियों को आयोजित करना है।
Comments
Post a Comment