Q 1 ) साल 2023 के फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल की मेजबानी किन दो देशों के द्वारा की जाएगी ?
a) अर्जेंटीना और स्पेन
b) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
c) इंग्लैंड और फ्रांस
d) ब्राजील और मैक्सिको
Ans: (b)
Q 2 ) Swiss National Bank के द्वारा जारी किए गए Annual Banking Statistics 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत के नागरिकों के द्वारा जमा किए हुए धन के मामले में भारत का स्थान _______ नंबर पर है?
a) 72th
b) 77th
c) 75 th
d) 55th
And: (b)
Q .3) Swiss National Bank के द्वारा जारी किए गए Annual Banking Statistics 2019 रिपोर्ट के अनुसार विश्व का कौन सा देश पहले स्थान पर हैं?
a) United Kingdom
b) USA
c) China
d) Maxico
Ans: (a) United Kingdom
Q .4) निम्नलिखित में से किस बैंक ने UDMA टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ साझेदारी करके डिजिटल वॉलेट मोबाइल ऐप “Yuva Pay” को लॉन्च किया है?
a) SBI
b) Yes Bank
c) Bandhan Bank
d) City Bank
And: (b) Yes Bank
Q 5 ) नासा ने वाशिंगटन डी.सी. स्थित अपने मुख्यालय का नाम बदलकर किस इंजीनियर के नाम पर रखने का एलान किया है?
a) मैरी डब्ल्यू जैक्सन
b) कल्पना चावला
c) नील आर्मस्ट्रांग
d) अल्बर्ट आइंस्टाइन
And: (a) मैरी डब्ल्यू जैक्सन
Q 6 ) चंदन और बास के वृक्षारोपण की खोज एक नई पहल की शुरुआत किस संगठन के द्वारा की गई है?
a) खादी और ग्रामोद्योग आयोग
b) निती आयोग
c) भारतीय मसाला बोर्ड
d) भारतीय टी बोर्ड
Ans: a) खादी और ग्रामोद्योग आयोग
Q 7) अंतरराष्ट्रीय समुंद्री संगठन(IMO) द्वारा “डे ऑफ द सीफेयरर” कब मनाया जाता है?
a) 21 जून
b) 24 जून
c) 25 जून
d) 27 जून
Ans: c) 25 जून
Q. 8) मेरीबेलोन क्रिकेट क्लब के 233 वर्षों के इतिहास में निर्वाचित होने वाली प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम क्या है?
a) एन्डी मैरी
b) क्लेयर कोनोर
c) मैरी जोसेफाइन
d) मिस मैरी
Ans: b) क्लेयर कोनोर
Q . 9 ) भारत के किस राज्य सरकार ने “महा परवाना” नामक प्लान शुरू किया है, जिसका मकसद है छोटे और मझोले उद्योगों में नए निवेश को आकर्षित करना है?
a) पश्चिम बंगाल
b) गुजरात
c) पंजाब
d) महाराष्ट्र
Ans: (d) महाराष्ट्र
Q .10) ई-पंचायत पुरस्कार 2020 भारत के किस राज्य ने जीता?
a) हिमाचल प्रदेश
b) तेलंगाना
c) आंध्र प्रदेश
d) गुजरात
Ans: (a) हिमाचल प्रदेश
Comments
Post a Comment