Skip to main content

Current Affairs 3 July

Q 1 ) साल 2023 के फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल की मेजबानी किन दो देशों के द्वारा की जाएगी ?

a) अर्जेंटीना और स्पेन
b) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
c) इंग्लैंड और फ्रांस
d) ब्राजील और मैक्सिको

Ans: (b)


Q 2 ) Swiss National Bank के द्वारा जारी किए गए Annual Banking Statistics 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत के नागरिकों के द्वारा जमा किए हुए धन के मामले में भारत का स्थान _______ नंबर पर है?

a) 72th
b) 77th
c) 75 th
d) 55th

And: (b)


Q .3) Swiss National Bank के द्वारा जारी किए गए Annual Banking Statistics 2019 रिपोर्ट के अनुसार विश्व का कौन सा देश पहले स्थान पर हैं?

a) United Kingdom
b) USA
c) China
d) Maxico

Ans: (a) United Kingdom


Q .4) निम्नलिखित में से किस बैंक ने UDMA टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ साझेदारी करके डिजिटल वॉलेट मोबाइल ऐप “Yuva Pay” को लॉन्च किया है?

a) SBI
b) Yes Bank
c) Bandhan Bank
d) City Bank

And: (b) Yes Bank

Q 5 ) नासा ने वाशिंगटन डी.सी. स्थित अपने मुख्यालय का नाम बदलकर किस इंजीनियर के नाम पर रखने का एलान किया है?

a) मैरी डब्ल्यू जैक्सन
b) कल्पना चावला
c) नील आर्मस्ट्रांग
d) अल्बर्ट आइंस्टाइन

And: (a) मैरी डब्ल्यू जैक्सन


Q 6 ) चंदन और बास के वृक्षारोपण की खोज एक नई पहल की शुरुआत किस संगठन के द्वारा की गई है?

a) खादी और ग्रामोद्योग आयोग
b) निती आयोग
c) भारतीय मसाला बोर्ड
d) भारतीय टी बोर्ड

Ans: a) खादी और ग्रामोद्योग आयोग



Q 7) अंतरराष्ट्रीय समुंद्री संगठन(IMO) द्वारा “डे ऑफ द सीफेयरर” कब मनाया जाता है?

a) 21 जून
b) 24 जून
c) 25 जून
d) 27 जून

Ans: c) 25 जून


Q. 8) मेरीबेलोन क्रिकेट क्लब के 233 वर्षों के इतिहास में निर्वाचित होने वाली प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम क्या है?

a) एन्डी मैरी
b) क्लेयर कोनोर
c) मैरी जोसेफाइन
d) मिस मैरी

Ans: b) क्लेयर कोनोर


Q . 9 ) भारत के किस राज्य सरकार ने “महा परवाना” नामक प्लान शुरू किया है, जिसका मकसद है छोटे और मझोले उद्योगों में नए निवेश को आकर्षित करना है?

a) पश्चिम बंगाल
b) गुजरात
c) पंजाब
d) महाराष्ट्र

Ans: (d) महाराष्ट्र



Q .10) ई-पंचायत पुरस्कार 2020 भारत के किस राज्य ने जीता?

a) हिमाचल प्रदेश
b) तेलंगाना
c) आंध्र प्रदेश
d) गुजरात

Ans: (a) हिमाचल प्रदेश



Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...