Skip to main content

Current Affairs 20 July

Current Affairs and Current Awareness MCQs


Q 1 ) किस राज्य सरकार ने कचरे से बिजली बनाने की घोषणा की है?

a) तमिलनाडु
b) केरल
c) उत्तराखंड
d) बंगाल

Ans: c) उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य में कचरे से बिजली बनाने की घोषणा की है। उत्तराखंड राज्य सरकार के अनुसार हर दिन लगभग 900 टन कचरा पैदा होता है। उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कचरे से 5 मेगावाट बिजली पैदा होने की बात कही है। जिससे प्रदूषण में कमी आ सकती है।

उत्तराखंड:
राजधानी: देहरादून
मुख्यमंत्री: देवेंद्र सिंह रावत
 राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य


Q 2 ) हाल ही में जारी वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2020 में भारत कौन से स्थान पर है?

a) पहले
b) दूसरे
c) तीसरे
d) चौथे

Ans: c) तीसरे

वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2020 में भारत को तीसरा स्थान हासिल हुआ है वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक का मूल्यांकन चार प्रमुख क्षेत्रों से किया जाता है जैसे- bouncebackability, Conditions,  Costs, Risks.



Q 3 ) सेनेगल और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने युवा ओलंपिक खेलों को कितने साल के लिए स्थगित कर दिया है?

a) 4 साल
b) 5 साल
c) 6 साल
d) 7 साल

Ans: a) 4 साल


सेनेगल और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2022 में डेकर में होने वाले युवा ओलंपिक खेलों को 4 साल के लिए स्थगित कर दिया हैं। युवा ओलंपिक खेल को अब 2026 में आयोजित किया जाएगा।



Q 4 ) टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 के ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है?
a) अनुराग कश्यप
b) प्रियंका चोपड़ा
c) दीया मिर्जा
d) करिश्मा कपूर

Ans: b) प्रियंका चोपड़ा


टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल(TIFF) 2020 के ब्रांड एंबेसडर प्रियंका चोपड़ा को बनाया गया है। प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की प्रतिष्ठित अभिनेत्री है। प्रियंका का नाम 50 प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं और अभिनेत्रियों की सूची में शामिल किया गया है।


Q 5 ) Rose Christiane Ossouka Raponda किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है?

a) Netherland
b) Turkmenistan
c) Gabon
d) Poland

Ans: c) Gabon


Rose Christiane Ossouka Raponda      को Gabon कि पहला महिला प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है वह इससे पहले रक्षा मंत्री के पद पर थी।


Q 6 ) नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है

a) 17 जुलाई
b) 18 जुलाई
c) 19 जुलाई
d) 20 जुलाई

Ans: b) 18 जुलाई


18 जुलाई को हर साल संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस मनाता है। नेल्सन मंडेला को दुनिया भर में शांति को बढ़ावा देने और लोकतंत्र में संघर्ष के लिए जाना जाता है। नेल्सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई 1918 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था।

Q 7 ) HCL Tech की चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?

a) रोशनी नाडर मल्होत्रा
b) रोशनी कपूर
c) रोशनी भारद्वाज
d) रोशनी अंबानी

Ans: a) रोशनी नाडर मल्होत्रा

हाल ही में भारत की रोशनी नाडर मल्होत्रा को HCL टेक्नोलॉजी ने अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। वह अपने पिता शिव नाडर की जगह लेंगी।


Q 8 ) हाल ही में पैरा एथलीट रमेश टीकाराम का निधन हो गया है? उन्हें कौन सा अवार्ड मिला था?

a) अर्जुन पुरस्कार
b) पद्मश्री
c) राष्ट्रीय पुरस्कार
d) पद्म विभूषण

Ans: a) अर्जुन पुरस्कार

अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पैरा- एथलीट और बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टीकाराम का कोविड-19 के कारण हाल ही में निधन हो गया। उन्हें 2002 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।



Q 9 ) हाल ही में 2020 का ला लिगा 
खिताब किस फुटबॉल क्लब ने जीता?

a) रियल मेड्रिड
b) आर्सेलन
c) विलारियल
d) इनमें से कोई नहीं।

Ans: a) रियल मेड्रिड


हाल ही में फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड ने 34 वा ला लिगा चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। यह एक स्पेनिश पेशेवर फुटबॉल क्लब है।


Q 10 ) CBSE ने कक्षा XI और XII में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय को सम्मिलित करने के लिए केस आईटी कंपनी के साथ साझेदारी की?

a) Infosys
b) IBM 
c) TCS
d) Google

Ans: b) IBM 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉरपोरेशन(IBM) के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) के  पाठ्यक्रम को वर्तमान शैक्षणिक वर्ष (2020- 2021) के लिए कक्षा XI और XII  के लिए एकत्रित किया है। इस पाठ्यक्रम को भारत के कुल 13 राज्यों में लॉन्च किया जाएगा जैसे- दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, उड़ीसा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...