Q 1 ) हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘नवीन रोजगार छतरी योजना' किसके लिए शुरू की है?
a) अनुसूचित जाति
b) अनुसूचित जनजाति
c) सामान्य वर्ग
d) ओबीसी
Ans: b) अनुसूचित जनजाति
‘नवीन रोजगार छतरी योजना' अनुसूचित जातियों के लिए शुरू की गई है। इसकी पहल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है। ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना' के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुसूचित जातियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
उत्तर प्रदेश:
राजधानी: लखनऊ
मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ
राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल
Q 2 ) आत्मनिर्भर निधि(PM स्वनिधि) मोबाइल ऐप का शुभारंभ किसके लिए किया गया है?
a) मजदूरों के लिए
b) स्ट्रीट वेंडरों के लिए
c) अनुसूचित जातियों के लिए
d) महिलाओं के लिए
Ans: b) स्ट्रीट वेंडरों के लिए
कोविड-19 के कारण स्ट्रीट वेंडरों को काफी नुकसान हुआ है उनकी आजीविका को फिर से चालू करने के लिए हाल ही में पीएम आत्मनिर्भर निधि मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई हैं।
Q 3 ) हाल ही में प्रख्यात गणितज्ञ श्री एस शेषाद्री का निधन हुआ है? उन्हें कौन सा पुरस्कार मिला था?
a) अर्जुन पुरस्कार
b) राष्ट्रीय पुरस्कार
c) पद्म भूषण
d) पद्मश्री
Ans: c) पद्म भूषण
हाल ही में भारतीय गणितज्ञ प्रोफेसर श्री एस शेषाद्री का निधन हो गया है। उन्हें 2009 में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। प्रोफेसर शेषाद्री को बीजीय ज्यामिति में उनके काम के लिए जाना जाता है।
Q 4 ) विश्व शतरंज दिवस कब मनाया जाता है?
a) 18 जुलाई
b) 19 जुलाई
c) 20 जुलाई
d) 21 जुलाई
Ans: c) 20 जुलाई
20 जुलाई को पूरे विश्व में हर साल विश्व शतरंज दिवस मनाया जाता है इसकी स्थापना 1924 में पेरिस मे की गई थी।
Q 5 ) 2020 नेल्सन मंडेला पुरस्कार के विजेता के रूप में किसे चुना गया?
a) मोरिसाना कॅयेट और मारियाना वर्दिनाॅयनिस
b) जेनिफर विंगेट और मारिया लोपैसा
c) और दोनों
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: a) मोरिसाना कॅयेट और मारियाना वर्दिनाॅयनिस
Q 6 ) “द एंडगेम” उपन्यास किसके द्वारा लिखी गई है?
a) जावेद हुसैन
b) निगम अंसारी
c) एस हुसैन जैदी
d) कृपा माझी
Ans: c) एस हुसैन जैदी
Crime writer एस हुसैन जैदी द्वारा लिखी गई उपन्यास ‘द एंडगेम' प्रकाशित हो गई हैं। यह उपन्यास राजनीति विश्वासघात और अकल्पनीय आतंक पर आधारित है। एस हुसैन जैदी ने ‘ब्लैक फ्राईडे' ‘माफिया किंग ऑफ मुंबई' ‘डोंगरी टू दुबई' इत्यादि उपन्यास लिखे हैं।
Q 7 ) हाल ही में बॉलीवुड के किस निर्देशक का निधन हो गया है?
a) गोपी शर्मा
b) अरुण मिश्रा
c) रजत मुखर्जी
d) युसूफ पठान
Ans: c) रजत मुखर्जी
50 वर्ष की आयु में बॉलीवुड के निर्देशक रजत मुखर्जी का हाल ही में निधन हो गया है। उन्होंने ‘प्यार तूने क्या किया' और ‘सड़क’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।
Q 8 ) सऊदी अरब अमीरात ने अपने मंगल मिशन के लिए किसे लॉन्च किया है?
a) Hope
b) Rope
c) Top
d) Scope
Ans: a) Hope
सऊदी अरब अमीरात ने जापान के मदद से मंगल ग्रह पर अपना पहला इंटरप्लेनेटरी होप मिशन लॉन्च किया है। इस यान में कोई इंसान नहीं गया है।
Q 9 ) हंगरी ग्रैंड प्री 2020 किसने जीता है?
a) मैक्स वरस्टैप्पेन
b) लुईस हैमिल्टन
c) बोटारी बोटास
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b) लुईस हैमिल्टन
लुईस हैमिल्टन ने 2020 फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप हंगरी ग्रैंड प्री 2020 जीता है।
Comments
Post a Comment