Skip to main content

Current Affairs 24 July

Q 1 ) किस देश ने ATGM “ध्रुवस्त” का सफल परीक्षण कर लिया है?
a) अमेरिका
b) इंग्लैंड
c) चीन
d) भारत

Ans: d) भारत


एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘ध्रुवस्त' का भारत ने सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण कर लिया है। इस मिसाइल को भारत ने स्वयं विकसित किया है। ‘ध्रुवस्त' हेलीकॉप्टर लांच की गई जो एक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है, जो हवा से फायर करके दुश्मनों के ठिकाने जैसे बंकर, बख्तरबंद वाहनों और मुख्य युद्धक टैंकों को तबाह करने में यह सक्षम है। इसे दुनिया का सबसे उन्नत एंटी टैंक हथियारों में से एक माना जा रहा है। इसका सफलतापूर्वक परीक्षण उड़ीसा के चांदीपुर में किया गया।

Q 2 ) पीसी कांडपाल को किस बैंक का जनरल इंश्योरेंस का एमडी और सीईओ बनाया गया है?
a) एसबीआई
b) यस बैंक
c) पंजाब नेशनल बैंक
d) करूर वैश्य बैंक


Ans: a) एसबीआई


हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने पीसी कांडपाल को अपना जनरल इंश्योरेंस का एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। वह पोषण महापात्रा की जगह लेंगे। प्रकाश चंद्र कांडपाल वर्ष 2019 में एसबीआई में जनरल इंश्योरेंस के डिप्टी सीईओ के रूप में कार्य किया है।


Q 3 ) गुलबैंकियन पुरस्कार किसे दिया जाएगा?
a) ग्रेटा थनबर्ग
b) स्टीफन डिसूजा
c) लुईस मार्टिन
d) यासमीन मोहम्मद

Ans: a) ग्रेटा थनबर्ग

ग्रेटा थुनबर्ग को अपनी मानवता के लिए गुलबेकियन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वह 17 वर्ष की स्वीडन की नागरिक है। उन्हें यह पुरस्कार उनकी मानवता के लिए दिए जाने वाला है, जो जलवायु परिवर्तन के लिए आवाज उठाने वाली कम उम्र की महिला है। ग्रेटा थुनवर्ग ने 2018 में स्वीडिश संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जो जलवायु परिवर्तन के अनुकूल होने के लिए अपने नवीनता नवाचार और प्रभावी प्रयासों के लिए कार्य करते हैं।


Q 4 ) भारत के किस राज्य में दुर्लभ पिला कछुआ देखा गया है?
a) बंगाल
b) केरल
c) तमिलनाडु
d) उड़ीसा

Ans: d) उड़ीसा

हाल ही में उड़ीसा राज्य के बालासोर जिले में एक किसान ने पीले रंग की प्रजाति का एक कछुआ देखा है। इस कछुए को भारतीय फ्लैप सेल कछुए के रूप में जाना जाता है। माना जा रहा है इस कछुए का रंग इसकी बीमारी जो एल्बिनिज्म के कारण पीला हो गया है। यह एक प्रकार की अनुवांशिक विकार है।


Q 5 ) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने आवर्ती भुगतान के लिए किस सुविधा का शुभारंभ किया है?

a) UPI AutoPay
b) UPI QR pay
c) UPI phone pe
d) UPI quick pay

Ans: a) UPI AutoPay

National Payment Corporation of India-NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) भुगतान करने के लिए UPI AutoPay का शुभारंभ किया है इससे उपभोक्ता ₹2000 तक की राशि के मोबाइल बिल, बिजली बिल, ईएमआई भुगतान, एंटरटेनमेंट, बीमा, कर्ज भुगतान, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, म्यूच्यूअल फंड, मेट्रो का भुगतान इत्यादि कर सकते हैं।



Q 6 ) NMDC के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

a) मनोहर बाजपेई
b) अखिल महाजन
c) सुमित देब
d) अरुण गुलाटी


Ans: c) सुमित देब


राष्ट्रीय खनिज विकास निगम(National Mineral Development Corporation) ने सुमित देव को अपना अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है वह एन बैजेंद्र  कुमार का स्थान लेंगे।


Q 7 ) 23 जुलाई को पूरे भारत में कौनसा दिवस मनाया जाता है?
a) राष्ट्रीय दूरदर्शन दिवस
b) राष्ट्रीय आकाशवाणी दिवस
c) राष्ट्रीय प्रसारण दिवस
d) इनमें से कोई नहीं।


Ans: c) राष्ट्रीय प्रसारण दिवस

पूरे भारत में 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 1927 में इंडियन प्रसारण कंपनी ने मुंबई स्टेशन से रेडियो के प्रसारण की शुरुआत की थी जिसे हम आज ऑल इंडिया रेडियो के नाम से जानते हैं।

Q 8 ) किस अभिनेता ने “प्रवासी रोजगार ऐप” लॉन्च की है?
a) सोनू सूद
b) सलमान खान
c) रितिक रितिक
d) अर्जुन रामपाल


Ans: a) सोनू सूद

हाल ही में सोनू सूद ने “प्रवासी रोजगार ऐप” का शुभारंभ किया है। यह एप्लीकेशन के  सही नौकरी ढूंढने में मदद करेगा। यह एप्लीकेशन निशुल्क है। इस एप्लीकेशन में 500 से अधिक कंपनियां है, जो निर्माण, बीपीओ, इंजीनियरिंग, ई-कॉमर्स, ऑटोमोबाइल, हेल्थ केयर, इत्यादि से संबंधित है। इस एप्लीकेशन के साथ एक टोल फ्री नंबर भी लॉन्च किया गया।



Q 9 ) ब्रिक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (BRICS CCI) के नए सलाहकार के रूप में किस भारतीय को नियुक्त किया गया है?
a) साहिल खन्ना
b) साहिल सेठ
c) साहिल बाजपेई
d) इनमें से कोई नहीं।

ANS: (b) साहिल सेठ


ब्रिक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को साल 2012 में स्थापित किया गया था इसका लक्ष्य एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देना है ब्रिक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है।


Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...