Q 1 ) किस देश ने ATGM “ध्रुवस्त” का सफल परीक्षण कर लिया है?
a) अमेरिका
b) इंग्लैंड
c) चीन
d) भारत
Ans: d) भारत
एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘ध्रुवस्त' का भारत ने सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण कर लिया है। इस मिसाइल को भारत ने स्वयं विकसित किया है। ‘ध्रुवस्त' हेलीकॉप्टर लांच की गई जो एक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है, जो हवा से फायर करके दुश्मनों के ठिकाने जैसे बंकर, बख्तरबंद वाहनों और मुख्य युद्धक टैंकों को तबाह करने में यह सक्षम है। इसे दुनिया का सबसे उन्नत एंटी टैंक हथियारों में से एक माना जा रहा है। इसका सफलतापूर्वक परीक्षण उड़ीसा के चांदीपुर में किया गया।
Q 2 ) पीसी कांडपाल को किस बैंक का जनरल इंश्योरेंस का एमडी और सीईओ बनाया गया है?
a) एसबीआई
b) यस बैंक
c) पंजाब नेशनल बैंक
d) करूर वैश्य बैंक
Ans: a) एसबीआई
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने पीसी कांडपाल को अपना जनरल इंश्योरेंस का एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। वह पोषण महापात्रा की जगह लेंगे। प्रकाश चंद्र कांडपाल वर्ष 2019 में एसबीआई में जनरल इंश्योरेंस के डिप्टी सीईओ के रूप में कार्य किया है।
Q 3 ) गुलबैंकियन पुरस्कार किसे दिया जाएगा?
a) ग्रेटा थनबर्ग
b) स्टीफन डिसूजा
c) लुईस मार्टिन
d) यासमीन मोहम्मद
Ans: a) ग्रेटा थनबर्ग
ग्रेटा थुनबर्ग को अपनी मानवता के लिए गुलबेकियन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वह 17 वर्ष की स्वीडन की नागरिक है। उन्हें यह पुरस्कार उनकी मानवता के लिए दिए जाने वाला है, जो जलवायु परिवर्तन के लिए आवाज उठाने वाली कम उम्र की महिला है। ग्रेटा थुनवर्ग ने 2018 में स्वीडिश संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जो जलवायु परिवर्तन के अनुकूल होने के लिए अपने नवीनता नवाचार और प्रभावी प्रयासों के लिए कार्य करते हैं।
Q 4 ) भारत के किस राज्य में दुर्लभ पिला कछुआ देखा गया है?
a) बंगाल
b) केरल
c) तमिलनाडु
d) उड़ीसा
Ans: d) उड़ीसा
हाल ही में उड़ीसा राज्य के बालासोर जिले में एक किसान ने पीले रंग की प्रजाति का एक कछुआ देखा है। इस कछुए को भारतीय फ्लैप सेल कछुए के रूप में जाना जाता है। माना जा रहा है इस कछुए का रंग इसकी बीमारी जो एल्बिनिज्म के कारण पीला हो गया है। यह एक प्रकार की अनुवांशिक विकार है।
Q 5 ) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने आवर्ती भुगतान के लिए किस सुविधा का शुभारंभ किया है?
a) UPI AutoPay
b) UPI QR pay
c) UPI phone pe
d) UPI quick pay
Ans: a) UPI AutoPay
National Payment Corporation of India-NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) भुगतान करने के लिए UPI AutoPay का शुभारंभ किया है इससे उपभोक्ता ₹2000 तक की राशि के मोबाइल बिल, बिजली बिल, ईएमआई भुगतान, एंटरटेनमेंट, बीमा, कर्ज भुगतान, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, म्यूच्यूअल फंड, मेट्रो का भुगतान इत्यादि कर सकते हैं।
Q 6 ) NMDC के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) मनोहर बाजपेई
b) अखिल महाजन
c) सुमित देब
d) अरुण गुलाटी
Ans: c) सुमित देब
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम(National Mineral Development Corporation) ने सुमित देव को अपना अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है वह एन बैजेंद्र कुमार का स्थान लेंगे।
Q 7 ) 23 जुलाई को पूरे भारत में कौनसा दिवस मनाया जाता है?
a) राष्ट्रीय दूरदर्शन दिवस
b) राष्ट्रीय आकाशवाणी दिवस
c) राष्ट्रीय प्रसारण दिवस
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: c) राष्ट्रीय प्रसारण दिवस
पूरे भारत में 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 1927 में इंडियन प्रसारण कंपनी ने मुंबई स्टेशन से रेडियो के प्रसारण की शुरुआत की थी जिसे हम आज ऑल इंडिया रेडियो के नाम से जानते हैं।
Q 8 ) किस अभिनेता ने “प्रवासी रोजगार ऐप” लॉन्च की है?
a) सोनू सूद
b) सलमान खान
c) रितिक रितिक
d) अर्जुन रामपाल
Ans: a) सोनू सूद
हाल ही में सोनू सूद ने “प्रवासी रोजगार ऐप” का शुभारंभ किया है। यह एप्लीकेशन के सही नौकरी ढूंढने में मदद करेगा। यह एप्लीकेशन निशुल्क है। इस एप्लीकेशन में 500 से अधिक कंपनियां है, जो निर्माण, बीपीओ, इंजीनियरिंग, ई-कॉमर्स, ऑटोमोबाइल, हेल्थ केयर, इत्यादि से संबंधित है। इस एप्लीकेशन के साथ एक टोल फ्री नंबर भी लॉन्च किया गया।
Q 9 ) ब्रिक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (BRICS CCI) के नए सलाहकार के रूप में किस भारतीय को नियुक्त किया गया है?
a) साहिल खन्ना
b) साहिल सेठ
c) साहिल बाजपेई
d) इनमें से कोई नहीं।
ANS: (b) साहिल सेठ
ब्रिक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को साल 2012 में स्थापित किया गया था इसका लक्ष्य एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देना है ब्रिक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है।
Comments
Post a Comment