Current Awareness 25 July
Q 1 ) कोविड-19 परीक्षण के लिए लेह के DIHAR में किस संगठन ने परीक्षण की सुविधा स्थापित की है?
a) लेह राज्य स्वास्थ्य संगठन
b) डीआरडीओ
c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
d) आईसीएमआर
Ans: b) डीआरडीओ
लेह में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(DRDO) ने डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ़ हाई एल्टीट्यूड रिसर्च(DIHAR) में कोविड-19 परीक्षण की सुविधा स्थापित की है।
Q 2 ) किस राज्य सरकार ने कौशल विकास के लिए आईआईटी रोपड़ के साथ समझौता किया है?
a) राजस्थान सरकार
b) पंजाब सरकार
c) मध्य प्रदेश सरकार
d) उत्तराखंड सरकार
Ans: b) पंजाब
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-IIT रोपड़ के साथ पंजाब सरकार ने कौशल विकास के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं इस समझौते का उद्देश्य है: शिक्षा विभाग को राज्य के गुरदासपुर और फिरोजपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज चमकौर साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह कौशल संस्थान पांच सरकारी पॉलिटेक्निक और दस सरकारी।ITIs के लिए अकादमिक मेंटर बनाना।
पंजाब:
राजधानी: चंडीगढ़
मुख्यमंत्री: अमरिंदर सिंह
राज्यपाल: बी पी सिंह बंदनोर
Q 3 ) हाल ही में ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए NSDC के साथ किसने साझेदारी की है?
a) Vodafone payments Bank
b) jio payments Bank
c) Airtel payments Bank
d) BSNL payments Bank
Ans: c) Airtel payments Bank
नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के साथ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए साझेदारी की है।इस साझेदारी का उद्देश्य है- ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों को डिजाइन, संचालित करना तथा ऑनलाइन बैंकिंग ऑन डिजिटल वित्तीय सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है।
Q 4 ) किस राज्य सरकार ने “गोधन न्याय योजना” का शुभारंभ किया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) गुजरात
d) छत्तीसगढ़
Ans: a) छत्तीसगढ़
हाल ही में “गोधन न्याय योजना” का शुरुआत भूपेश बघेल (जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं) ने किया है। इसका उद्देश्य राज्य में गौ पालन को आर्थिक रूप से मदद करना तथा खुले में होने वाली चढ़ाई को रोकना साथ ही सड़कों पर और शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करना है। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार गाय पालकों से ₹2 प्रति किलोग्राम की दर से गाय के गोबर को खरीदेगी और इसका उपयोग फायदेमंद वस्तु में बदलेगी।
छत्तीसगढ़:
राजधानी: रायपुर
मुख्यमंत्री: भूपेश बघेल
राज्यपाल: अनुसुइया उइके
Q 5 ) माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन नेटवर्क के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) प्रदीप मिश्रा
b) यशवंत सिंह
c) आलोक मिश्रा
d) अनुराग बासु
Ans: c) आलोक मिश्रा
हाल ही में आलोक मिश्रा को माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क(MFIN) ने अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक के रूप में नियुक्त किया है आलोक मिश्रा हर श्रीवास्तव का स्थान लेंगे।
Q 6 ) “इंस्टा क्लिक सेविंग अकाउंट” किस बैंक ने लॉन्च किया है?
a) पंजाब नेशनल बैंक
b) बैंक ऑफ़ बड़ौदा
c) यस बैंक
d) आईडीबीआई
Ans: b) बैंक ऑफ़ बड़ौदा
हाल ही में बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने इंस्टा क्लिक सेविंग अकाउंट की शुरुआत की है जो पेपरलेस डिजिटल ऑनलाइन बचत खाता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक में से एक है।
बैंक ऑफ बड़ौदा:
मुख्यालय: वडोदरा, गुजरात
एमडी और सीईओ: संजीव चड्डा
Q 7 ) किस देश को विश्व व्यापार संगठन की तरफ से आब्जर्वर का दर्जा मिला है?
a) तुर्कमेनिस्तान
b) इंग्लैंड
c) सऊदी अरब
d) ब्राजील
Ans: a) तुर्कमेनिस्तान
तुर्कमेनिस्तान को विश्व व्यापार संगठन(World Trade Organisation) जनरल काउंसिल ने ऑब्जर्वर का दर्जा देने की घोषणा की है। तुर्कमेनिस्तान विश्व व्यापार संगठन का 25 वां “ऑब्जर्वर” बन गया है। तुर्कमेनिस्तान अर्थव्यवस्था को विकसित करने अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधों को विकसित करने तथा विदेशी निवेश को आकर्षित करने में मदद करेगा।
तुर्कमेनिस्तान:
मुद्रा: तुर्कमेन न्यू मनात
राजधानी: अश्गाबाट
Q 8 ) कोविड-19 रोगियों को ट्रैक करने के लिए नागपुर के एम्स ने किस डिवाइस को लॉन्च किया है?
a) smart pendant
b) smart wristband
c) smart watch
d) smartphone
Ans: b) smart wristband
हाल ही में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों को ट्रैक करने के लिए नागपुर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) ने ‘smart wristband' लॉन्च किया है। इस रिस्ट बैंड के द्वारा कोरोनावायरस से संक्रमित संदिग्ध व्यक्तियों को ट्रैक किया जा सकता है, एवं उन पर निगरानी रखी जा सकती है। इस उपकरण को आईआईटी जोधपुर और आईआईटी नागपुर ने मिलकर डिजाइन किया है।
Q 9 ) हाल ही में मशहूर नृत्यांगना और कोरियोग्राफर अमला शंकर का निधन हो गया है। उन्हें कौन सा पुरस्कार मिला था?
a) बंग विभूषण
b) पद्म विभूषण
c) राष्ट्रीय पुरस्कार
d) भारत रत्न
Ans: a) बंग विभूषण
अमला शंकर मशहूर नृत्यांगना और कोरियोग्राफर उन्हें इस कला के लिए पश्चिम बंगाल ने वर्ष 2011 में बंग विभूषण पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया था।
Q 10 ) हाल ही में एनी रॉस का निधन हो गया है। वह किस क्षेत्र से संबंधित थी?
a) कोरियोग्राफर
b) संगीतकार
c) निर्देशक
d) गायिका
Ans: d) गायिका
इंग्लैंड की मशहूर गायिका एनी रॉस का निधन हो गया है। एनी रॉस जैज गायिका थी।
Comments
Post a Comment