Skip to main content

Current Affairs 25 July

Current Awareness 25 July

Q 1 ) कोविड-19 परीक्षण के लिए लेह के DIHAR में किस संगठन ने परीक्षण की सुविधा स्थापित की है?

a) लेह राज्य स्वास्थ्य संगठन
b) डीआरडीओ
c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
d) आईसीएमआर


Ans: b) डीआरडीओ

लेह में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए रक्षा  अनुसंधान और विकास संगठन(DRDO) ने डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ़ हाई एल्टीट्यूड रिसर्च(DIHAR) में कोविड-19 परीक्षण की सुविधा स्थापित की है।


Q 2 ) किस राज्य सरकार ने कौशल विकास के लिए आईआईटी रोपड़ के साथ समझौता किया है?

a) राजस्थान सरकार
b) पंजाब सरकार
c) मध्य प्रदेश सरकार
d) उत्तराखंड सरकार

Ans: b) पंजाब

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-IIT रोपड़ के साथ पंजाब सरकार ने कौशल विकास के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं इस समझौते का उद्देश्य है: शिक्षा विभाग को राज्य के गुरदासपुर और फिरोजपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज चमकौर साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह कौशल संस्थान पांच सरकारी पॉलिटेक्निक और दस सरकारी।ITIs के लिए अकादमिक मेंटर बनाना।

पंजाब:
राजधानी: चंडीगढ़
मुख्यमंत्री: अमरिंदर सिंह
राज्यपाल: बी पी सिंह बंदनोर



Q 3 ) हाल ही में ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए NSDC के साथ किसने साझेदारी की है?

a) Vodafone payments Bank
b) jio payments Bank
c) Airtel payments Bank
d) BSNL payments Bank

Ans: c) Airtel payments Bank

 नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के साथ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए साझेदारी की है।इस साझेदारी का उद्देश्य है- ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों को डिजाइन, संचालित करना तथा ऑनलाइन बैंकिंग ऑन डिजिटल वित्तीय सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है।



Q 4 ) किस राज्य सरकार ने “गोधन न्याय योजना” का शुभारंभ किया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) गुजरात
d) छत्तीसगढ़

Ans: a) छत्तीसगढ़

हाल ही में “गोधन न्याय योजना” का शुरुआत भूपेश बघेल (जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं) ने किया है। इसका उद्देश्य राज्य में गौ पालन को आर्थिक रूप से मदद करना तथा खुले में होने वाली चढ़ाई को रोकना साथ ही सड़कों पर और शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करना है। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार गाय पालकों से ₹2 प्रति किलोग्राम की दर से गाय के गोबर को खरीदेगी और इसका उपयोग फायदेमंद वस्तु में बदलेगी।

छत्तीसगढ़:
राजधानी: रायपुर
मुख्यमंत्री: भूपेश बघेल
राज्यपाल: अनुसुइया उइके


Q 5 ) माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन नेटवर्क के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

a) प्रदीप मिश्रा
b) यशवंत सिंह
c) आलोक मिश्रा
d) अनुराग बासु

Ans: c) आलोक मिश्रा

हाल ही में आलोक मिश्रा को माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क(MFIN) ने अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक के रूप में नियुक्त किया है आलोक मिश्रा हर श्रीवास्तव का स्थान लेंगे।


Q 6 ) “इंस्टा क्लिक सेविंग अकाउंट” किस बैंक ने लॉन्च किया है?

a) पंजाब नेशनल बैंक
b) बैंक ऑफ़ बड़ौदा
c) यस बैंक
d) आईडीबीआई

Ans: b) बैंक ऑफ़ बड़ौदा

हाल ही में बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने इंस्टा क्लिक सेविंग अकाउंट की शुरुआत की है जो पेपरलेस डिजिटल ऑनलाइन बचत खाता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक में से एक है।

बैंक ऑफ बड़ौदा:
मुख्यालय: वडोदरा, गुजरात
एमडी और सीईओ: संजीव चड्डा

Q 7 ) किस देश को विश्व व्यापार संगठन की तरफ से आब्जर्वर का दर्जा मिला है?

a) तुर्कमेनिस्तान
b) इंग्लैंड
c) सऊदी अरब
d) ब्राजील

Ans: a) तुर्कमेनिस्तान

तुर्कमेनिस्तान को विश्व व्यापार संगठन(World Trade Organisation) जनरल काउंसिल ने ऑब्जर्वर का दर्जा देने की घोषणा की है। तुर्कमेनिस्तान विश्व व्यापार संगठन का 25 वां “ऑब्जर्वर” बन गया है। तुर्कमेनिस्तान अर्थव्यवस्था को विकसित करने अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधों को विकसित करने तथा विदेशी निवेश को आकर्षित करने में मदद करेगा।

तुर्कमेनिस्तान:
मुद्रा: तुर्कमेन न्यू मनात
राजधानी: अश्गाबाट


Q 8 ) कोविड-19 रोगियों को ट्रैक करने के लिए नागपुर के एम्स ने किस डिवाइस को लॉन्च किया है?

a) smart pendant
b) smart wristband
c) smart watch
d) smartphone

Ans: b) smart wristband

हाल ही में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों को ट्रैक करने के लिए नागपुर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) ने ‘smart wristband' लॉन्च किया है। इस रिस्ट बैंड के द्वारा कोरोनावायरस से संक्रमित संदिग्ध व्यक्तियों को ट्रैक किया जा सकता है, एवं उन पर निगरानी रखी जा सकती है। इस उपकरण को आईआईटी जोधपुर और आईआईटी नागपुर ने मिलकर डिजाइन किया है।


Q 9 ) हाल ही में मशहूर नृत्यांगना और कोरियोग्राफर अमला शंकर का निधन हो गया है। उन्हें कौन सा पुरस्कार मिला था?

a) बंग विभूषण
b) पद्म विभूषण
c) राष्ट्रीय पुरस्कार
d) भारत रत्न

Ans: a) बंग विभूषण

अमला शंकर मशहूर नृत्यांगना और कोरियोग्राफर उन्हें इस कला के लिए पश्चिम बंगाल ने वर्ष 2011 में बंग विभूषण पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया था।

Q 10 ) हाल ही में एनी रॉस का निधन हो गया है। वह किस क्षेत्र से संबंधित थी?

a) कोरियोग्राफर
b) संगीतकार
c) निर्देशक
d) गायिका

Ans: d) गायिका

इंग्लैंड की मशहूर गायिका एनी रॉस का निधन हो गया है। एनी रॉस जैज गायिका थी।


Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...