Skip to main content

Current Affairs 26 July

Current Awareness 26 July

Q 1 ) Amazon Pay ने हाल में ही वाहन बीमा बिक्री करने के लिए किस स्टार्टअप कंपनी के साथ साझेदारी की है?
a) फ्यूचर जनरली इंश्योरेंस
b) टाटा एआईए
c) बजाज एलियांज
d) Acko जनरल इंश्योरेंस

उत्तर: d) Acko जनरल इंश्योरेंस

अमेजन के डिजिटल भुगतान सेवा अमेजॉन पे के द्वारा वाहन बीमा बिक्री किया जाएगा। इसके तहत अमेजॉन ने बेंगलुरु के एक स्टार्टअप Acko जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी किया है। इसके तहत अमेजॉन प्राइम मेंबर्स को अतिरिक्त छूट दिया जाएगा।।
अमेजॉन मुख्यालय: सिएटल, अमेरिका
Acko जनरल इंश्योरेंस मुख्यालय: मुंबई


Q 2 ) विदेश मंत्रालय में नए सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रूपसा गांगुली
b) रीवा गांगुली दास
c) अजंता गांगुली
d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: b) रीवा गांगुली दास

रीवा गांगुली दास वर्तमान में बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त के रूप में काम कर रही है। वह 30 सितंबर को इस पद को संभालेंगी।

Q ) इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) पार्थ प्रतिम विश्वास
b) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता
c) पार्था भट्टाचार्य
d) प्रतीक गुप्ता

उत्तर: b) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता

इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी श्री कर्नम सेकर 30 जून 2020 को रिटायर किए हैं, उनके जगह श्री पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता स्थान लेंगे। 


Q 3 )  प्राइवेट क्षेत्र की दिग्गज बीमा कंपनी टाटा AIA में नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) नवीन ताहिलानी
b) नवीन बांद्रा
c) नवीन रजा
d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर: a) नवीन ताहिलानी

 नवीन ताहिलानी, वर्तमान सीईओ ऋषि श्रीवास्तव के स्थान पर नियुक्त किए गए हैं।


Q 4)  भारतीय मूल की किस महिला नर्स को कोविड-19 में उसके द्वारा दिए गए सेवाओं के बदले सिंगापुर प्रेसिडेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा?
a) कविता मैरी जॉन
b) काला नारायणसामी
c) अन्ना जॉन्स
d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर: b) काला नारायणसामी

काला नारायणसामी सिंगापुर के एक हॉस्पिटल में नर्स के रूप में कार्यरत है उन्होंने कोविड-19 महामारी के समय उनके द्वारा किए गए सेवाओं के अभूतपूर्व योगदान के कारण सिंगापुर सरकार ने उन्हें सिंगापुर प्रेसिडेंट अवार्ड देने की घोषणा की है।


Q 5 )  हाल में ही किस राज्य के मुख्यमंत्री को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है?
a) मध्य प्रदेश
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) तमिलनाडु

उत्तर: a) मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई 2000 मिस को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।


Q 6 ) हाल में ही वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Financial Stability Report) का 21 वां अंक किस संस्था के द्वारा जारी किया गया?
a) भारतीय रिजर्व बैंक
b) नाबार्ड
c) वित्त मंत्रालय
d) नीति आयोग

उत्तर: a) भारतीय रिजर्व बैंक

रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किए गए इस अर्धवार्षिक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के 21 वें अंक के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण बैंकिंग क्षेत्र में एनपीए की संख्या में बड़ी वृद्धि होने का अनुमान है,  साथ ही इसमें राजकोष और मौद्रिक सरकारी राजस्व मैं गिरावट होने की संभावनाओं के बारे में बताया गया है।


Q 7) भारत के किस शहर में एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रथम शहद परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना की गई है?
a) रायपुर
b) अहमदाबाद
c) सूरत
d) आनंद

उत्तर: d) आनंद

NABL (National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories) के द्वारा मान्यता प्राप्त शहद परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के द्वारा गुजरात के आनंद शहर में किया गया है। एनएसईएल के स्थापना 1998 में की गई थी इसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है।


Q  8) हाल में ही मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) लालजी टंडन
b) आनंदीबेन पटेल
c) जगदीश मुखी
d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: b) आनंदीबेन पटेल

लालजी टंडन के निधन के बाद आनंदीबेन पटेल जो कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल थी, उन्हें मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है।


Q 9) विश्व के किस देश ने मंगल ग्रह के अध्ययन के लिए अपना पहला मंगल मिशन यान तिआनवेन -1 को मंगल ग्रह पर भेजा है?
a) ताइवान
b) चीन
c) जापान
d) संयुक्त अरब अमीरात

उत्तर: b) चीन

चीन के द्वारा मंगल ग्रह तिआनवेन -1 को भेजा गया है। इस यान को चीन के हेनान प्रांत में स्थित वह वेनचान्ग स्पेस सेंटर से लांच किया गया। इस यान में एक रोवर भी लगा है, जो कि मंगल ग्रह की सतह पर लैंड करेगा। इस अंतरिक्ष यान को मंगल ग्रह पर पहुंचने में करीब 7 महीने का समय लगेगा। इस मिशन के तहत चीन का लक्ष्य है: मंगल ग्रह की सतह पर बर्फ का पता लगाना। इसके अलावा इस यान को मंगल ग्रह की सतह की संरचना, पर्यावरण और जलवायु संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए भेजा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...