Skip to main content

Hindi Current Affairs 7 July

Q 1 ) हाल ही में किस सरकार ने ‘पौधे लगाओ पर्यावरण, बचाओ’ अभियान शुरू किया है? 

a) हरियाणा
b) दिल्ली
c) उड़ीसा
d) महाराष्ट्र

Ans: b) दिल्ली

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया है दिल्ली सरकार द्वारा पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत 1 मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव शुरू करेगी। इस अभियान के तहत 17 दिनों में 31 लाख पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।

दिल्ली:
राज्यपाल:  अनिल बैजल
मुख्यमंत्री:  अरविंद केजरीवाल
पर्यावरण मंत्री:  गोपाल राय


Q 2 )  हाल ही में 5000 मेगावाट की बिजली के लिए कोल इंडिया लिमिटेड ने किस कंपनी के साथ समझौता किया है?

a) टाटा थर्मल पावर
b) एनएलसी इंडिया लिमिटेड
c) अदानी कंपनी
d) इनमे से कोई नहीं

Ans: b) एनएलसी इंडिया लिमिटेड

कोल इंडिया लिमिटेड
मुख्यालय:  कोलकाता
अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक: प्रमोद अग्रवाल


Q 3 ) CBSE ने शिक्षकों और छात्रों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण हेतु किसके साथ साझेदारी की है?

a) YouTube
b) Amazon
c) Facebook
d) Google

Ans: c)  Facebook

CBSE:
अध्यक्ष: मनोज आहूजा
मुख्यालय: नई दिल्ली
स्थापना: 3 नवंबर 1962


Q 4 ) हाल ही में दिल्ली सरकार ने ई- लर्निंग पोर्टल “LEAD” लॉन्च किया है यह किस कक्षा के विद्यार्थियों के लिए है?

a) l to V
b) l to Vll
c) l to X
d) I To Xll


Ans: d) l to Xll

दिल्ली सरकार ने हाल ही में एक ई- लर्निंग पोर्टल “ई- रिसोर्सेज मेड एक्सेसिबल फॉर दिल्ली(LEAD)” लॉन्च किया है ई- पोर्टल “LEAD” में कक्षा 1 से XIl छात्रों के लिए 10,000 शिक्षण सामग्री और पाठ्यक्रम शामिल है

दिल्ली:
मुख्यमंत्री: अरविंद केजरीवाल
राज्यपाल: अनिल बैजल


Q 5 ) हाल ही में भारत का पहला सोशल मीडिया ऐप एलिमेंट्स किसके द्वारा लांच किया गया?

a) वेंकैया नायडू
b) उर्जित पटेल
c) नितिन गडकरी
d) नरेंद्र मोदी


Ans: a) वेंकैया नायडू

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कॉल के जरिए एलिमेंट्स ऐप को लांच किया लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी मौजूद थे इस ऐप का मुख्य उद्देश्य चैटिंग के साथ-साथ ई-कॉमर्स सर्विसेज के उपयोग में ली जा सकेगी इस ऐप मैं 8 भाषाएं उपलब्ध है।


Q 6 ) हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सिख फॉर जस्टिस की कुल कितनी वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है?

a) 25
b) 40
c) 50
b) 60

Ans: b) 40



Q 7 ) ' इंतजार आप का’ सोशल मीडिया अभियान किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है?

a) राजस्थान
b) मध्य प्रदेश
c) गुजरात
d) असम

Ans: b) मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड  के द्वारा  सोशल मीडिया  पर अभियान शुरू किया है : ‘इंतजार आप का' है। इस अभियान के तहत पर्यटकों के लिए टूर पैकेज की पेशकश की गई है ताकि पर्यटकों के बीच विश्वास बना सके इस पैकेज के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षित यात्रा , प्रवास और भ्रमण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है । मध्य प्रदेश  राज्य में ढेरों पर्यटक स्थल है।

प्रमुख पर्यटक स्थल:
कंदरिया महादेव मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, भगवान परसों नाथ दिगंबर जैन मंदिर, सतपुरा नेशनल पार्क, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, कान्हा नेशनल पार्क, पेंच नेशनल पार्क, माधव नेशनल पार्क, वन विहार नेशनल पार्क इत्यादि।

मध्य प्रदेश:

राजधानी: भोपाल
मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान
गवर्नर: लालजी टंडन


Q 8 ) हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिशन वृक्षारोपण 2020 अभियान शुरू किया?

a) राजस्थान
b) तेलंगाना
c) महाराष्ट्र
d) उत्तर प्रदेश

Ans: d) उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मिशन वृक्षारोपण 2020 का शुभारंभ किया इस अभियान के तहत 25 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ किया।

उत्तर प्रदेश:
राजधानी: लखनऊ
मुख्यमंत्री: योगी आदित्य नाथ
राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल





Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...