Skip to main content

Current Affairs 30 July



Q 1 ) भारत की पहली सौर ऊर्जा नौका का नाम क्या है?

a) आदित्य
b) वेदांत
c) सूरज
d) प्रकाश

Ans: a) आदित्य

भारत की पहली सौर ऊर्जा से संचालित नाव तथा इलेक्ट्रिक बोट जिसका नाम ‘आदित्य' हैं, उसे उसकी उत्कृष्टता के लिए गुस्ताव ‘ट्वे अवार्ड' से सम्मानित किया गया। यात्रियों को ले जाने वाली दुनिया की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक वोट हैं।


Q 2 ) हाल ही में किस पूर्व राज्यपाल के नाम पर लखनऊ में सड़क का नाम रखा गया है?

a) आनंदीबेन पटेल
b) लालजी टंडन
c) आचार्य देवव्रत
d) इनमें से कोई नहीं।

Ans: b) लालजी टंडन

हाल ही में लखनऊ नगर निगम ने मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन, जिनका हाल ही में निधन हुआ। उनके नाम पर अपने चौक चौराहा तथा लखनऊ हरदोई रोड का नाम बदलकर लालजी टंडन के नाम पर रखने की घोषणा की है। चौक चौराहे का नाम लालजी टंडन चौराहा और लखनऊ हरदोई रोड का नाम टंडन मार्ग के नाम से अब जाना जाएगा।


Q 3 ) विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है?
a) 28 जुलाई
b) 29 जुलाई
c) 30 जुलाई
d) 31 जुलाई

Ans: b) 29 जुलाई

29 जुलाई को हर साल पूरे विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बाघ के संरक्षण को बढ़ावा देना तथा उनकी अवैध शिकार को बंद करना है। विश्व का 70 फ़ीसदी बाघ भारत में हैं।


Q 4 ) भारत के किस शहर में कोविड-19 के लिए मेडिकल बेड आइसोलेशन के लिए आश्रय सिस्टम लॉन्च किया गया है? 
a) दिल्ली
b) बेंगलुरु
c) हरियाणा
d) पुणे

Ans: d) पुणे

पुणे के एक विश्वविद्यालय ने कोविड-19 रोगियों के लिए मेडिकल बेड आइसोलेशन आश्रय सिस्टम को लॉन्च किया है।

Q 5 ) भारत की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी ने मसाले बनाने वाली किस कंपनी को हाल में ही खरीदा है?

a) एम डी एच मसाले
b) एवरेस्ट मसाले
c) सनराइज मसाले
d) राकेश मसाले

Ans: c) सनराइज मसाले

आईटीसी कंपनी ने मसाले के बाजार में कदम रखने के लिए, कोलकाता की सनराइज मसाले का अधिग्रहण लगभग 2150 करोड़ रुपए में किया है‌।


Q 6 ) किस क्रिकेटर ने टेस्ट मैच में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं?

a) अनिल कुंबले
b) मुथैया मुरलीधरन
c) स्टुअर्ट ब्रॉड
d) सेन वानृ

Ans: c) स्टुअर्ट ब्रॉड

हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड सातवें गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन सबसे ऊपर है।


Q 7 ) हाल ही में अच्युता राव का निधन हो गया वह कौन थे?

a) केंद्रीय मंत्री
b) बाल कल्याण कार्यकर्ता
c) समाजसेवी
d) इनमें से कोई नहीं।


Ans: b) बाल कल्याण कार्यकर्ता

कोविड-19 के कारण अच्युता राव का हाल ही में निधन हो गया व वह एक प्रसिद्ध बाल कल्याण कार्यकर्ता थे। उन्होंने वर्ष 1984 में बाला हक्कूला संघम की स्थापना की थी। उन्हें उनके निम्न कार्यों से जाना जाता है जैसे बाल विवाह बाल यौन शोषण की घटनाओं और बाल श्रम को रोकने में मदद करना।


Q 8 )  किस खिलाड़ी ने ‘गोल्डन बूट फुटबॉल अवॉर्ड्स 2019- 20” का खिताब जीता है?

a) जेमी वर्दी
b) पियरे मेरिट आबामेयांग
c) रेहेम स्टलिंग
d) डैनी इंग्स

Ans: a) जेमी वर्दी

  जेमी वर्दी ने 2019 2020 सीजन में 23 गोल करके प्रीमीयर लीग “गोल्डन बूट फुटबॉल अवार्ड” अपने नाम कर लिया इस पुरस्कार को जीतने वाले वह पहले लीसेस्ट सिटी खिलाड़ी बन गए हैं।


Q 9 ) हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
a) स्कूल मंत्रालय
b) ज्ञान मंत्रालय
c) शिक्षा मंत्रालय
d) बाल कल्याण मंत्रालय

Ans: c) शिक्षा मंत्रालय

मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है। इसकी घोषणा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ केंद्रीय पर्यावरण और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की है।


Q 10 ) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने किस देश को कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 4.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का रेट मंजूर किया है?

a) दक्षिण अफ्रीका
b) श्रीलंका
c) भारत
d) ब्राजील

Ans: a) दक्षिण अफ्रीका

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने दक्षिण अफ्रीका को 4.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण देने की मंजूरी दे दी है।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...