Skip to main content

Current Affairs 5 July

Q 1 )  हाल में केंद्रीय खेल मंत्री ने जूनियर एथलीटों के लिए कौन से स्कीम की शुरुआत किया है, जिसका मकसद 2028 के ओलंपिक में एथलीटों को चैंपियन बनIना है?

a) टॉप्स योजना (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम)
b) खेलेगा तो जीतेगा इंडिया
c) मिशन 2028 ओलंपिक
d) इनमें में से कोई नहीं

Ans:  a) टॉप्स योजना (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम)

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हाल ही में 3 जुलाई 2020 को एक वेबिनार का आयोजन किया जिसमें उन्होंने टॉप्स योजना की घोषणा की। इस वेबिनार का नाम था फिट है तो हिट है इंडिया। वेबिनार में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री तथा बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु मौजूद थे।


Q 2 ) हाल ही में किस राज्य सरकार ने कुत्ते के मांस की बिक्री और आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है?

a) असम
b) नागालैंड
c) मेघालय
d) मिजोरम

Ans:  b) नागालैंड

Capital: Kohima
Chief minister: Neiphiu Rio
Governor: RN Ravi



Q 3 ) हाल में ही किसे फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया ?

a) फिलीप मैकरोन
b) जीन कैस्टैक्स
c) एडवर्ड  फिलीप 
d)  इनमें से कोई नहीं

Ans: b) जीन कैस्टैक्स 



Q 4 ) हाल में ही किस राज्य ने बलराम स्कीम की शुरुआत की है जिसका मकसद 700000 भूमि रहित किसानों को आजीविका के लिए लोन प्रदान करना है ?

a) तेलंगाना
b) छत्तीसगढ़
c) उत्तर प्रदेश
d) उड़ीसा

उत्तर: (d) उड़ीसा

बलराम योजना की घोषणा उड़ीसा सरकार ने 3 जुलाई को किया ऐसी योजना का मकसद है: 7 लाख भूमि रहित किसानों को ₹1040 करोड़ का कर्ज प्रदान करना, जिससे कि खेती के उपयोग में ला सके। इस योजना को उड़ीसा सरकार ने नाबार्ड (NABARD: National Bank for Agriculture and Rural Development) के संग मिलकर तैयार किया है।

NABARD: 
Chairman: G R Chintala
Headquarter: Mumbai



Q 5 ) United Nations Global E-waste Monitor Report 2020 के अनुसार कौन सा देश ई कचरा फैलाने के मामले में पहले स्थान पर है?

a) China
b) Russia
c) United States
d) India

Ans: (a) China



Q 6 ) हाल ही में किस राज्य ने “जल जीवन मिशन” को लागू किया है, जिसका उद्देश्य है जीवन स्तर में सुधार करना |

a) उत्तर प्रदेश
b) हिमाचल प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) दिल्ली

Ans: b) हिमाचल प्रदेश

Capital: Shimla (Summer) Dharamshala (Winter)
Chief minister: Jairam Thakur
Governor:  bandaru Dattatreya




Q 7 ) साउथ अफ्रीका के किस क्रिकेटर को क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है?

a) क्विडन डी काक
b) ग्रीम स्मिथ
c) हाशिम अमला
d) गैरी क्रिस्टन

Ans: a) क्विडन डी कॉक


Q 8 ) हाल ही में डायना पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?

a) उर्वशी माथुर
b) प्रिया रंजन
c) फ्रीया ठकराल
d) रिद्धिमा देशमुख

Ans:  फ्रीया ठकराल

अपने मानवीय प्रयासों के लिए द ब्रिटिश स्कूल, नई दिल्ली की छात्रा फ्रीया ठकराल को डायना पुरस्कार  से सम्मानित किया गया 1 जुलाई 2020 को राजकुमारी डायना के जन्मदिन पर उन्हें रोल ऑफ ऑनर में जोड़ा गया।



Q 9 ) व्लादीमीर पुतिन एक बार फिर से रूस के राष्ट्रपति कितने वर्ष तक बने रहेंगे?

a) 2024
b) 2026
c) 2030
d) 2036

Ans: year 2036


2036 तक व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति बने रहेंगे।

रूस:
राजधानी: मास्को
मुद्रा: रूबल
राष्ट्रपति: व्लादिमीर पुतिन



Q 10 ) हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर जिसमें 10,000 बेड है, राधा स्वामी सत्संग ब्यास में शुरू किया गया।यह सेंटर किसके नाम पर रखा गया है?

a) राधा स्वामी
b) सरदार वल्लभभाई पटेल
c) नरेंद्र मोदी
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b) सरदार वल्लभभाई पटेल


हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा कोविड केयर  सेंटर खोला गया, जिसमें 10,000 बेड है। यह दिल्ली के छतरपुर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास में शुरू किया गया है। इस सेंटर का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखा गया है।







Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...