Current affairs in Hindi
Q 1 ) ‘नेकर सम्मान योजना' किस राज्य के द्वारा शुरू किया गया है?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) आंध्र प्रदेश
d) तमिल नाडु
Ans: b) कर्नाटक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा ने राज में बुनकर समुदाय के लिए नेकर सम्मान योजना का शुभारंभ किया है इसका अर्थ बुनकर सम्मान योजना हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कर्नाटक राज्य के रेशम, कपास, ऊनी और अन्य हथकरघा बुनकरों को सिंधु पोर्टल में खुद को पंजीकृत करना होगा।
कर्नाटक:
राजधानी: बेंगलुरु
मुख्यमंत्री: बी एस येदियुरप्पा
गवर्नर: वजूभाई वाला
Q 2 ) महाराष्ट्र में “महा जॉब” पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गया?
a) उद्धव ठाकरे
b) नितिन गडकरी
c) स्मृति ईरानी
d) उर्जित पटेल
Ans: a) उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ‘महा जॉब पोर्टल' का शुभारंभ किया इस पोर्टल का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के कारण बढ़ती बेरोजगारी को कम करना है महा जॉब पोर्टल में पंजीकरण के लिए श्रमिकों के लिए महाराष्ट्र राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है। इस पोर्टल के तहत कुल 17 सेक्टरों से नौकरियां उपलब्ध कराई जाएगी।
महाराष्ट्र:
राजधानी: मुंबई
मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे
राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी
Q 3 ) हाल ही में फिल्म संगीतकार एनिनो मोरिकोन (Ennio Morricone) का निधन हो गया उन्हें निम्न में से कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
a) ऑस्कर
b) पद्म भूषण
c) भारत रत्न
d) फिल्म फेयर
Ans: a) ऑस्कर
फिल्म संगीतकार एनीनो मोरीकोन (Ennio Morricone) को Quentin Tarantino's The Hateful Eight(2015) के लिए ऑस्कर मिला था इसके अलावा उन्हें अनेको अवार्ड मिले थे।
Q 4 ) ऑल इंडिया रेडियो ने कौन सा कार्यक्रम का शुभारंभ किया है ?
a) गीत संगीत
b) खेलकूद समाचार
c) संस्कृत सप्ताहिकी
d) फिल्मी दुनिया
Ans: c) संस्कृत सप्ताहिकी
ऑल इंडिया रेडियो(आकाशवाणी) द्वारा ‘संस्कृत साप्ताहिक' की कार्यक्रम में न्यूज़ को संस्कृत भाषा में प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संस्कृत भाषा को महत्व देना है।
ऑल इंडिया रेडियो:
महानिदेशक: इरा जोशी
Q 5 ) 'ओवरड्राफ्ट: सेविंग द इंडियन सेवर’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
a) उर्जित पटेल
b) सीतारमन
c) वेंकैया नायडू
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a) उर्जित पटेल
RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल ने ‘ओवरड्राफ्ट सेविंग द इंडियन सेवर' नामक एक किताब लिखी है इस किताब में उन्होंने फाइनेंस से जुड़ी बातों को बताया है यह पुस्तक जुलाई महीने के अंत तक रिलीज होगी।
Q 6 ) किस बैंक ने “Loan In Seconds”सेवा लॉन्च की है?
a) HDFC Bank
b) ICICI Bank
c) SBI Bank
d) Yes Bank
Ans: d) Yes Bank
यस बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए “Loan In Seconds” लॉन्च किया है। इस लोन का उद्देश्य ग्राहकों को कागज रहित और समस्या मुक्त ऋण प्रदान करना है ऋण के लिए बैंक ऋण धारकों को लिंक शेयर करेगा जिस पर वे आवेदन कर सकेंगे।
यस बैंक:
मुख्यालय: मुंबई
एमडी और सीईओ: प्रशांत कुमार
Q 7 ) IFSCA के पहले चेयरमैन कौन बने?
a) इंजेती श्रीनिवास
b) महेश ठकराल
c) सीमा देसाई
d) संतोष जैन
Ans: a) इंजेती श्रीनिवास
इंजेती श्रीनिवास को 3 साल के लिए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण(International Financial Services Centers Authority-. IFSCA) के पहले चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है वह 1983 बैच के IAS अधिकारी रहे हैं।
IFSCA
मुख्यालय: गांधीनगर, गुजरात
Q 8 ) “Getting Competitive: A Practitioner’s Guide For India” पुस्तक किसने लिखी है?
a) आरसी भार्गव
b) अभिनव कश्यप
c) उर्जित पटेल
d) इनमें से कोई नहीं
a) Ans: a) आरसी भार्गव
आरसी भार्गव द्वारा लिखी पुस्तक में भारत को प्रतिस्पर्धी औद्योगिक देश बनाने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए हैं, इस पुस्तक में राजनीतिक व्यवस्था सरकारों न्यायपालिका और औद्योगिक नेताओं के साथ विश्वास निर्माण की आवश्यकताओं के बारे में बताई गई है। आरसी भार्गवा मारुति सुजुकी के अध्यक्ष है। उनकी यह पुस्तक हापृर कालिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित की गई है।
Q 9 ) रेलवे ने सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए किस कंपनी साथ हाथ मिलाया है?
a) BHEL
b) Tata Power
c) B P Solar
d) Adani green energy
Ans: a) BHEL
मध्य प्रदेश के राज्य बीना में 1.7 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है इस परियोजना में भारतीय रेलवे के ओवरहेड ट्रेक्शन सिस्टम को सीधे फीड करने के लिए डायरेक्ट करंट(DC) को सिंगल फेज अल्टरनेटिंग करंट(AC) में बदलने के लिए अभिनव तकनीक को अपनाया गया है। इस कार्य को भारतीय रेलवे ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के सहयोग से किया है।
BHEL:
अध्यक्ष और एमडी: नलिन सिंगर
स्थापना: 1964
मुख्यालय: नई दिल्ली
केंद्रीय रेल मंत्री: पीयूष गोयल
Q 10 ) हाल ही में कौन सा राज्य सभी घरों को गैस कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्य बना है?
a) तमिल नाडु
b) राजस्थान
c) हिमाचल प्रदेश
d) दिल्ली
Ans: c) हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ‘हिमाचल ग्रहणी सुविधा योजना' के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसको रोना का लमा हिमाचल प्रदेश ने उन लाखों परिवारों को राहत मिली है जिनके घर गैस कनेक्शन नहीं था। 2018 में हिमाचल प्रदेश द्वारा ग्रहणी सुविधा योजना शुरू की गई थी इस योजना का उद्देश्य था हिमाचल प्रदेश राज्य के सभी घरों में गैस कनेक्शन पहुंचाना।
हिमाचल प्रदेश:
राजधानी: शिमला
मुख्यमंत्री: जयराम ठाकुर
Comments
Post a Comment