Skip to main content

Current Affairs 9 July in Hindi

Q  1 ) भारत के 66 वें चेस ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?

a) जी आकाश
b) विश्वनाथ आनंद
c) संतोष ग्रेवाल
d) रितेश जान

Ans: a) जी आकाश

भारत के जी आकाश ने 66 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने इसकी पुष्टि की है जी आकाश ने 2012 में राष्ट्रीय खिताब जीता गोवा के अन्य ऑडी ने भी इंटरनेशनल मास्टर खिताब अपने नाम किया है।




Q 2  ) Ola ने अपने ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने के लिए किस के साथ पार्टनरशिप की है?

a) Paytm
b) Phonepe
c) BHIM upi
d) Google Pay

Ans: b) Phonepe

हाल ही में Ola ने अपने ग्राहकों को डिजिटल भुगतान की सेवा उपलब्ध कराने के लिए Phonepe के साथ साझेदारी की है कोविड-19 महामारी के संक्रमण के कारण ओला ने यह कदम उठाया।  Ola के ग्राहक फोनपे के वॉलेट सहित Phonepe के सभी भुगतान विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।

फोनपे:
सीईओ: समीर निगम
मुख्यालय: बेंगलुरु
ओला:
सीईओ: भावेश अग्रवाल
मुख्यालय: बेंगलुरु



Q 3 ) हाल ही में किस राज्य ने अपने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान(IARI) का नाम स्वर्गीय डॉ श्याम मुखर्जी के नाम पर रखा है?

a) पश्चिम बंगाल
b) असम
c) उड़ीसा
d) झारखंड

Ans: d) झारखंड


स्वर्गीयडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119 वी जयंती के अवसर पर झारखंड ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का नाम उनके नाम पर रखा है। स्वर्गीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे वह मूल रूप से बंगाल के रहने वाले थे।

झारखंड:
मुख्यमंत्री: हेमंत सोरेन
राजधानी: रांची
गवर्नर: द्रोपती मुरमु



Q  4 ) भारतीय रेलवे ने किस साल तक नेट जीरो कार्बन मिशन का लक्ष्य रखा है?

a)2030
b) 2034
c) 2038
d) 2040

Ans: a)2030


भारतीय रेलवे का लक्ष्य है कि 2030 तक सोलर एनर्जी के माध्यम से रेलवे एक पूरी तरह ग्रीन मोड ट्रांसपोर्टेशन बना सके। रेलवे ने इसके लिए अपने खाली पड़ी जमीनों पर सोलर प्रोजेक्ट लगाने के टेंडर की प्रक्रिया शुरू की है।

केंद्रीय रेल मंत्री: पीयूष गोयल


Q 5 ) किस देश ने WHO से अपनी सदस्यता वापस ले ली है?

a) अमेरिका
b) चीन
c) न्यूजीलैंड
d) भारत

Ans: a) अमेरिका


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने WHO के साथ औपचारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका को हटा लिया है। 6 जुलाई 2021 के बाद अमेरिका WHO  का सदस्य नहीं रहेगा। 1984 में तय नियमों के अनुसार सदस्यता वापस लेने के लिए किसी भी सदस्य को साल भर का समय लगता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोविड-19 महामारी के कारण WHO से नाराज थे।

WHO-  World Health Organization
             विश्व स्वास्थ्य संगठन




Q 6 ) हाल ही में केंद्र सरकार की STIP 2020 समिति में किसे नियुक्त किया गया है?

 a) सिजो कुरूविला जॉर्ज
b) राधाकृष्णन
c) गायत्री मिश्रा
d) नेहा श्रीवास्तव

Ans: a) सिजो कुरूविला जॉर्ज

केंद्र सरकार की विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष नीति 2020 मे सिजो कुरुविला जॉर्ज की नियुक्ति की गई है। सिजो कुरूविला जॉर्ज आठ सदस्य पैनल में शामिल हो गए हैं जो हरकेश मित्तल के नेतृत्व में है जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख भी हैं।

STIP- Science Technology  and Innovation Policy (विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष नीति )



Q 7 ) हाल ही में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी कौन बने हैं?

a) अमिताभ बच्चन
b) ड्वेन जॉनसन
c) काइली जेनर
d) विराट कोहली

Ans: b) ड्वेन जॉनसन


ड्वेन जॉनसन इंस्टाग्राम पर  सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं उन्होंने काइली जेनर को पछाड़कर या खिताब अपने नाम किया है। ड्वेन जॉनसन द रॉक के नाम से भी मशहूर है। 

Q 8 ) UKIBC ने किसे सीईओ नियुक्त किया है?

a) महेश श्रीवास्तव
b) अरुण गोस्वामी
c) जयंत कृष्णा
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c) जयंत कृष्णा


जयंत कृष्णा को यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। जयंत कृष्णा इससे पहले प्रधानमंत्री कौशल भारत मिशन के सीईओ रह चुके हैं और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के कार्यकारी निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में भी उन्होंने काम किया है।


Q 9 ) “SelfScan” ऐप किस राज्य सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है?

a)  दिल्ली
b) पश्चिम बंगाल
c) महाराष्ट्र 
d) केरल

Ans: b) पश्चिम बंगाल

हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने “सेल्फ स्कैन” नाम से एक नया मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है। इस एप्लिकेशन के द्वारा दस्तावेजों को स्कैन करने के लिए बनाया गया है।

पश्चिम बंगाल:
राजधानी: कोलकाता
मुख्यमंत्री: ममता बनर्जी
राज्यपाल: जगदीप धनखड़



Q 10 ) हाल ही में जारी वैश्विक रियलिटी पारदर्शिता सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर है?

a) 34 वें
b) 40 वें
c) 50 वें
d) 55 वें

Ans: a) 34 वें

वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक में भारत का स्थान 34 वां है इस सूचकांक में कुल 99 देशों को रखा गया है पहले स्थान पर ब्रिटेन है उसके बाद अमेरिका ऑस्ट्रेलिया फ्रांस और कनाडा। भारत के पड़ोसी देश चीन 33वे स्थान पर और पाकिस्तान 73वें स्थान पर है।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...