Skip to main content

current affairs in hindi 11 July

Q 1 ) भारत के हिमालय में पाई जाने वाली गोल्डन बर्डविंग तितली जो भारत की सबसे लंबी तितली है। उसकी लंबाई कितनी मिमी है?

a) 90 मिमी
b) 100 मिमी
c) 150 मिमी
d) 194 मिमी

Ans: d) 194 मिमी

हिमालय के उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के दीदीहाट कस्बे में गोल्डन बर्ड विंग तितली मिली जिसके पंखो की लंबाई 194 मिमी है। गोल्डन व्हाट डूइंग तितली को भारत की सबसे बड़ी तितली का तमगा 88 वर्षों के बाद मिला है। यह एक मादा तितली है।


Q 2 ) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति  के मुख्यालय (ओलंपिक हाउस) को निम्न में से कौन सा अवार्ड मिला है?

a) 2020 यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसलिंग लीडरशिप अवार्ड
b) बेस्ट बिल्डिंग ऑफ द ईयर
c) वैल्युएबल प्रॉपर्टी अवार्ड
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a) 2020 यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसलिंग लीडरशिप अवार्ड

लुसाने मैं स्थित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मुख्यालय को यूरोपीय ‘2020 यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल लीडरशिप अवार्ड' मिला है। यह दुनिया की सबसे मजबूत बिल्डिंगों में से एक है।इसने ओलंपिक हाउस का उद्घाटन पिछले साल 2019 में 23 जून को हुआ था। ओलंपिक हाउस के पास सबसे दुर्गम LEED प्लैटिनम प्रमाण भी है।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति:

मुख्यालय: लाज़ेन स्विजरलैंड
अध्यक्ष: थॉमस बाख


Q 3 ) इंडिया ग्लोबल वीक 2020 सम्मेलन जो कि ब्रिटेन में आरंभ हुआ है उसका उद्घाटन किसके द्वारा हुआ है?

a) अमित शाह
b) नरेंद्र मोदी
c) राजनाथ सिंह
d) नितिन गडकरी

Ans: b) नरेंद्र मोदी

इंडिया ग्लोबल वीक 2020 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया गया। यह सम्मेलन ब्रिटेन में आयोजित किया गया है जिसका थीम है- Be The Revival: India and a better New World” यह 3 दिनों तक आयोजित की जाएगी। इस सम्मेलन में 30 देशों के 5000 वैश्विक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में आत्मनिर्भर भारत अभियान पर “never- seen- before” कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।


Q 4 ) हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन किया है। यह किस राज्य में स्थित है?

a) दिल्ली
b) मध्य प्रदेश
c) राजस्थान
d) गुजरात

Ans: b) मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 जुलाई 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित 750 मेगावाट की सौर परियोजना का उद्घाटन किया है। इस कार्यक्रम का हिस्सा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत और कई अन्य मंत्री शामिल थे। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एशिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित किया गया है इसका लाभ मध्य प्रदेश के लोगों के साथ-साथ मध्य प्रदेश में स्थित उद्योगों को भी मिलेगा तथा दिल्ली में मेट्रो को भी इससे बिजली प्राप्त कराया जाएगा।

मध्य प्रदेश:

मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान
राजधानी: भोपाल
गवर्नर: लालजी टंडन


Q 5 ) हाल ही में जम्मू कश्मीर में 6 फूलों का किसके द्वारा उद्घाटन किया गया?

a) नरेंद्र मोदी
b) डॉक्टर हर्षवर्धन
c) स्मृति ईरानी
d) राजनाथ सिंह

Ans: d) राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में 6 पुलों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उद्घाटन किया।जम्मू कश्मीर में सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाए गए 6 पुलों को बनाने में कुल 43 करोड़ रुपए खर्च हुआ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहां की दुश्मनों की लागातार गोलाबारी के बावजूद इस पुल को निश्चित समय से पूरा कर लिया गया।  जम्मू कश्मीर के आर्थिक विकास में काफी योगदान देगा यह पुल।




Q 6 ) हाल ही में किस देश ने दूरदर्शन को छोड़कर भारत के सारे न्यूज़ चैनल बंद कर दिए हैं?

a) पाकिस्तान
b) चीन
c) नेपाल 
d) बांग्लादेश

Ans: c) नेपाल 

नेपाल ने दूरदर्शन को छोड़कर भारत के बाकी सभी न्यूज़ चैनल को अपने देश में बंद कर दिया है। जब से नेपाल ने भारत के कुछ क्षेत्र को अपने नक्शे में दिखाया है। तब से भारतीय न्यूज़ चैनल नेपाल की आलोचना कर रहे हैं जिससे नेपाल देश की राष्ट्रीय भावनाओं को आहत हो रही है। जिसके मद्देनजर उन्होंने भारत के सभी न्यूज़ चैनल को अपने देश में बंद कर दिया है केवल दूरदर्शन को छोड़कर।

नेपाल:

राजधानी: काठमांडू
मुख्यमंत्री: केपी शर्मा ओली
राष्ट्रपति: विद्या देवी भंडारी
मुद्रा: नेपाली रुपया


Q 7 ) डॉ सुरेश ओमनकर का निधन हो गया है वह कहा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री थे?

a) गोवा
b) जम्मू कश्मीर
c) तेलंगाना
d) त्रिपुरा

Ans: a) गोवा

कोविड-19 महामारी के कारण गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुरेश ओमनकर का निधन हो गया है। वाह 1999 और 2002 में गोवा विधानसभा से विधायक चुने गए थे। वह भारतीय जनता पार्टी की गोवा में पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं डॉ सुरेश ओमनकर 2000 में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया है।

गोवा:

मुख्यमंत्री: प्रमोद सावंत
राजधानी: पणजी


Q 8 ) हाल ही Google ने Google+  को किस नाम से रीलॉन्च किया है?

a) Google currents
b) Google star
c) Google new
d) Google now

Ans: a) Google currents


Q 9 ) हाल ही में जारी RBI के आंकड़ों के अनुसार कौन सा राज्य बाजार कर्ज लेने में शीर्ष पर है?

a) तमिलनाडु
b) महाराष्ट्र
c) राजस्थान
d) आंध्र प्रदेश

Ans: a) तमिलनाडु

तमिलनाडु:

राजधानी: चेन्नई
मुख्यमंत्री: के पलानीस्वामी
राज्यपाल: बनवारीलाल पुरोहित


Q 10 ) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सीईओ राज किरण राय का कार्यकाल बढ़ाकर कितने साल के लिए कर दिया गया है?

a) 2 साल
b) 3 साल
c) 4 साल
d) 5 साल

Ans: a) 2 साल

राज किरण राय का कार्यकाल बढ़ाकर 2 साल के लिए कर दिया गया है अब वह 31 मई 2022 तक अपनी सेवा प्रदान करेंगे। राज किरण राय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO है।  

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...