Q 1 ) हाल ही में विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया गया?
a) 8 जुलाई
b) 9 जुलाई
c) 10 जुलाई
d) 11 जुलाई
Ans: d) 11 जुलाई
हर वर्ष 11 जुलाई को विश्व स्तर पर विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का उद्देश्य है, बढ़ती गरीबी, मानव अधिकार, मातृ स्वास्थ्य, परिवार नियोजन के महत्व, बढ़ती जनसंख्या और लैंगिक समानता आदि जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के लिए।
इस साल विश्व जनसंख्या दिवस 2020 का विषय है: Putting the brakes on COVID-19 Safe guarading the health and rights of women and girls.
साल 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की गवर्निंग काउंसिल द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी।
Q 2 ) हाल ही में ISRO ने किस देश के उपग्रह Amazonia-1 को लांच करने की घोषणा की है?
a) Israel
b) America
c) Brazil
d) New Zealand
Ans: c) Brazil
ISRO:
निर्देशक: के सिवन
मुख्यालय : बेंगलुरु
स्थापना: 1969
ब्राजील:
राजधानी: ब्रासीलिया
राष्ट्रपति: छात्र बोल्सोनारो
मुद्रा: ब्राजीलियन रियल
Q 3 ) हाल ही में किसे हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है?
a) ज्ञानेंद्रो निगोमबाग
b) ध्यान सिया
c) महेश राजन
d) शिखर आचार्य
Ans: a) ज्ञानेंद्रो निगोमबाग
हाल ही में हॉकी इंडिया ने मणिपुर के ज्ञानेंद्रो निगोमबाग को नये अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। ज्ञानेंद्रो निगोमबाग मणिपुर हॉकी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में उन्होंने 2019 से 2014 तक काम किया है।
हॉकी इंडिया:
स्थापना: 20 मई 2009
मुख्यालय: नई दिल्ली
मणिपुर
राजधानी: इंफाल
मुख्यमंत्री: एन वीरेंद्र सिंह
गवर्नर: नजमा हेपतुल्ला
Q 4 ) हाल ही में कौशल मंत्रालय ने AI- आधारित कौन सा डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
a) ASEEM
b) DHAN
c) Gyan
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: a) ASEEM
ASEEM डिजिटल पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य है रोजगार तलाश करने वालों की सहायता करना।
Q 5 ) हाल ही में किस राज्य के पुलिस थाने को देश का सबसे श्रेष्ठ पुलिस थाने का दर्जा मिला है?
a) हिमाचल प्रदेश
b) केरल
c) महाराष्ट्र
d) मध्य प्रदेश
Ans: a) हिमाचल प्रदेश
भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के नादौन पुलिस थाने को देश के और राज्य के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का दर्जा दिया है। उन्होंने इस पुलिस स्टेशन को उत्कृष्टता पत्र प्रदान किया है।
हिमाचल प्रदेश:
राजधानी: शिमला।
मुख्यमंत्री: जयराम ठाकुर
गवर्नर: बंडारू दत्तात्रेय
Q 6 ) हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री एमाटू गोन कूलिबली का निधन हुआ है
a) नाइजीरिया
b) जिंबाब्वे
c) इजराइल
d) आइवरी कोस्ट
Ans: d) आइवरी कोस्ट
एमाटू गोन कूलिबली जनवरी 2017 में आइवरी कोस्ट के प्रधानमंत्री बने थे। वे कृषि मंत्री और कैबिनेट मंत्री के पद पर भी थे। वे 6 वर्ष तक राष्ट्रपति के महासचिव भी बने थे।
आइवरी कोस्ट:
राष्ट्रपति: अलसेन औटारा
Q 7 ) कर्नाटक सरकार में किस के साथ मिलकर हथकरघा और कला सेल को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है?
a)Flipkart
b) Amazon
c) Myntra
d) shopclues
Ans: a)Flipkart
हाल ही में कर्नाटक सरकार ने अपने क्षेत्र के हथकरघा और शिल्प कला को बढ़ावा देने के लिए Flipkart से समझौता किया है।इसका उद्देश्य है इस कार्य से जुड़े लोगों को आर्थिक मदद प्रदान करना और उनकी सहायता करना।
कर्नाटक:
राजधानी: बेंगलुरु
मुख्यमंत्री: बी एस येदियुरप्पा
Q 8 ) हाल ही में दलाई लामा के जीवन पर लिखी गई पुस्तक ‘His Holiness the Fourteenth Dalai Lama: An Illustrated Biography' जो कि 2020 में रिलीज होगी किसके द्वारा लिखी गई है?
a) तेनजिन गेये टेथान्ग
b) लोरेन पीटर
c) दिन जांग रियान
d) इनमें से कोई नहीं।
a) Ans: a) तेनजिन गेये टेथान्ग
दलाई लामा की इस पुस्तक में उनकी जीवन की हर पहलू को दर्शाया गया है। उनके अपने करीबी रिश्ते यादें उनका शांतिपूर्ण स्वभाव उनकी जन्मभूमि तिब्बत तथा तिब्बत से मार्च 1959 में भारत आने की यात्रा को दर्शाया गया है। इसके अलावा उनके जीवन से जुड़ी हर एक पहलुओं को इस पुस्तक में लिखा गया है। वे चौधरी दलाई लामा है वे भारत के हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रहते हैं।
Q 9 ) भारत की वायु सेना को हाल में ही एक कंपनी द्वारा अपाचे तथा चिनूक हेलीकॉप्टर की सप्लाई की गई। इस कंपनी का नाम क्या है?
a) एयरबस
b) बोइंग
c) लॉकहीड मार्टिन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b) बोइंग
भारत और अमेरिका के बीच सितंबर 2015 में 15 चिनूक और 22 अपाचे हेलीकॉप्टर को खरीदने के लिए 3 अरब अमेरिकी डॉलर का डील हुआ था। अपाचे तथा चिनूक हेलीकॉप्टर को अमेरिकी कंपनी बोइंग के द्वारा बनाया जाता है।
बोइंग कंपनी का हेड क्वार्टर अमेरिका के शिकागो शहर में है। इस कंपनी की स्थापना 1916 साल में हुई थी।
Comments
Post a Comment