Q 1) किस राज्य के मुख्यमंत्री को पॉल हैरिस फेलो सम्मान से सम्मानित किया गया?
a) तमिलनाडु
b) केरल
c) आंध्र प्रदेश
d) तेलंगाना
Answer: a) तमिलनाडु
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी को पॉल हैरिस फेलो सम्मान से सम्मानित किया गया। पॉल हैरिस फेलो सम्मान शिकागो के रोटरी फाउंडेशन ऑफ रोटरी इंटरनेशनल द्वारा दिया जाता है।
तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री के पलानिस्वामी को यह सम्मान उनके निम्न कार्यों के वजह से दिया गया जैसे उन्होंने अपने क्षेत्र में स्वच्छता, बीमारियों की रोकथाम, पर्यावरण, पेयजल की सुविधा, विश्व में शांति आदि।
तमिलनाडु:
राजधानी: चेन्नई
राज्यपाल: बनवारीलाल पुरोहित
मुख्यमंत्री: एडप्पादी के पलानीस्वामी
Q 2 ) क्वालकॉम वेंचर्स ने भारतीय मूल की किस कंपनी को 0.15% की हिस्सेदारी पर खरीदी है?
a) जिओ
b) जिंदल
c) टाटा पावर
d) गोदरेज
Answer: (a) जिओ
क्वालकॉम वेंचर्स ने जियो प्लेटफार्म की 0.15% हिस्सेदारी को 730 करोड़ रुपए में खरीदा है जिओ प्लेटफार्म रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही कंपनी है जो डिजिटल एप्लीकेशन जैसी सेवाएं प्रदान करती है। दोनों कंपनियों का उद्देश्य भारत में सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करना है।
Q 3 ) आंद्रेज डूडा किस देश के राष्ट्रपति बने हैं?
a) इटली
b) डेनमार्क
c) जर्मनी
d) पोलैंड
Answer: (d) पोलैंड
हाल ही में पोलैंड में राष्ट्रपति चुनाव हुए जिसमें आंद्रेज डूडा ने जीत हासिल की वह एक बार फिर राष्ट्रपति के पद पर चुने गए । आंद्रेज डूडा वर्ष 2015 में पोलैंड के राष्ट्रपति बने थे।
पोलैंड:
राजधानी: Warsaw
मुद्रा: Polish zloty
राष्ट्रपति: Andrzej Duda
Q 4 ) पत्रकार और लेखक नागिदास संघवी का हाल ही में निधन हो गया है उन्हें कौन सा पुरस्कार मिला था?
a) राष्ट्रीय पुरस्कार
b) पद्म विभूषण
c) पद्म श्री
d) अर्जुन पुरस्कार
Answer: (c) पद्म श्री
नागिदास संघवी का हाल ही में निधन हो गया वह एक मशहूर गुजराती पत्रकार और लेखक थे। साथ ही वे राजनीतिक घटनाओं पर भी विश्लेषण करते थे। नागिदास संघवी को पद्म श्री पुरस्कार से वर्ष 2019 में सम्मानित किया गया था।
Q 5 ) “Visa Secure” को वीजा ने लॉन्च करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
a) Yes Bank
b) Federal Bank
c) ICICI Bank
d) HDFC Bank
Ans: b) Federal Bank
फेडरल बैंक:
मुख्यालय: एर्नाकुलम, केरल
सीईओ: श्याम श्रीनिवासन
Q 6 ) हाल ही में चेक जैक चार्लटन का निधन हुआ है वह किस खेल से थे?
a) फुटबॉल
b) क्रिकेट
c) टेनिस
d) बैडमिंटन
Ans: ) बैडमिंटन
जैक चार्लटन इंग्लैंड की 1966 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य थे उन्हें 1996 में देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार आयरिश नागरिकता से सम्मानित किया गया था।
Q 7 ) हाल ही में ईरान ने भारत को किस परियोजना से हटा दिया है?
a) चाबहार रेल परियोजना
b) बिजली परियोजना
c) मिडील इंसर्ट गैस परियोजना
d) इनमें से कोई नहीं।
Answer: a) चाबहार रेल परियोजना
ईरान ने भारत को बड़ा झटका देते हुए चाबहार रेल परियोजना से हटा दिया है। ईरान का कहना है कि भारत सरकार ने समझौता होने के 4 वर्ष बाद भी परियोजना के लिए फंड नहीं दिया है, जिसके कारण ईरान ने भारत को चाबहार रेल परियोजना से हटा दिया है यह एक भारत के लिए राजनीतिक तौर पर बड़ा झटका हैं।
Q8) हाल में ही हरियाणा राज्य ने स्कूल के बच्चों के शिक्षा की सामग्री हेतु किस मीडिया से टाई अप किया है?
a) हंगामा टीवी
b) जियो टीवी
c) दूरदर्शन ज्ञान दर्शन
d) डिस्कवरी किड्स
Answer: b) जियो टीवी
Q 9 ) हाल ही में किस राज्य मे ‘रोको टोको’ अभियान शुरू किया जाएगा?
a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) दिल्ली
d) बंगाल
Answer: a) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ‘रोको टोको' अभियान शुरू करने जा रहा है। इस इस अभियान के अंतर्गत जो लोग सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहनते नहीं है और जो सड़क पर बिना मास्क पहने घूमते हैं उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना तथा उन लोगों में मास्क को बांटने की प्रक्रिया की जाएगी। इन सब का ध्यान जिला कलेक्टर द्वारा रखा जाएगा।
मध्य प्रदेश:
मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान
राज्यपाल: लालजी टंडन
राजधानी: भोपाल
Q 10 ) किस राज्य को “Elites Excellence Awards- 2020” से सम्मानित किया गया?
a) छत्तीसगढ़
b) बंगाल
c) मेघालय
d) केरल
Answer: a) छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ को यह पुरस्कार आईटी संस्था एलिटस टेक्नोमेडिया नई दिल्ली द्वारा दिया गया। छत्तीसगढ़ को यह पुरस्कार सुराजी गांव योजना और अन्य प्रमुख योजनाओं के निगरानी के लिए बनाई गई मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाइट और मोबाइल ऐप के लिए “Elites Excellence Awards- 2020” दिया गया।
छत्तीसगढ़:
राजधानी: रायपुर
मुख्यमंत्री: भूपेश बघेल
राज्यपाल: अनुसुइया उइके
Comments
Post a Comment