Skip to main content

Current Affairs in Hindi 16 July

Current Affairs 16 July

Q 1 ) वर्ल्ड युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है?
a) 12 जुलाई
b) 13 जुलाई
c) 15 जुलाई
d) 17 जुलाई


Ans: c) 15 जुलाई


हर साल पूरे विश्व में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जाता है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है। मनाए जाने का उद्देश्य युवाओं में तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण तथा युवाओं को बेहतर रोजगार प्रदान करना तथा उधमिता के लिए कौशल प्रदान करने के हिसाब से इस दिन को मनाया जाता है।
विश्व युवा कौशल दिवस 2020 का थीम है “Skills for  a Resilient Youth”


Q 2 ) हाल ही में बांग्लादेश में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

a) विक्रम दुरईस्वामी
b) हरी राम सिंह
c) मोनाली मिश्रा
d) रित्विक आचार्य


Ans: a) विक्रम दुरईस्वामी


विक्रम दुरईस्वामी को बांग्लादेश में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। वह ढाका में रीवा गांगुली दास का स्थान लेंगे। इससे पहले वह दिल्ली में विदेश मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय संगठनों और शिखर सम्मेलन के अतिरिक्त सचिव प्रभारी के तौर पर सेवारत है।

बांग्लादेश:
राजधानी: ढाका
मुख्यमंत्री: शेख हसीना
राष्ट्रपति: अब्दुल हमीद
मुद्रा: टाका

Q 3 ) निम्न में से किस संस्थान के द्वारा ‘SHUDH' विकसित किया है?

a) IIT Kanpur
b) IIT Madras
c) IIT Mumbai
d) IIT Kharagpur

Ans: a) IIT Kanpur

IIT Kanpur ने अल्ट्रावायलेट सैनिटाइजिंग डिवाइस 'SHUDH' विकसित किया है जिसे स्मार्टफोन से ऑपरेट कर सकते हैं। इस डिवाइस में 15 वाट की थी यूवी लाइट से जिन्हें दूर से हैं मॉनिटर किया जा सकता है। कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने में मदद के हिसाब से इसे सार्वजनिक स्थल जैसे अस्पताल, स्कूल, मॉल, होटल, कार्यालय इत्यादि मे SHUDH का उपयोग कर कोरोनावायरस के कीटाणुओं को मारा जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने स्मार्टफोन में इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा।


Q 4 ) BCCI ने किसे अपना‌ अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है?

a) राहुल प्रहलाद
b) ध्रुव पटनायक
c) हेमांग अमीन
d) रजत रैना

Ans: c) हेमांग अमीन

हेमांग आमीन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अंतरिम सीईओ नियुक्त हुए हैं। वह 2015 में आईपीएल के सीईओ के रूप में नियुक्त हुए थे। हेमांग आमीन राहुल जोहरी का स्थान लेंगे, जिन्होंने हाल ही में सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Board Of Control For Cricket In India:
(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड)
स्थापना: 1928 
मुख्यालय: मुंबई महाराष्ट्र
अध्यक्ष: सौरव गांगुली

Q 5 ) गुरबक्स सिंह और पलाश नंदी को किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

a) खेल रत्न
b) पदम विभूषण
c) मोहन बागान रत्न
d) राष्ट्रीय पुरस्कार


Ans: c) मोहन बागान रत्न

हॉकी के मशहूर खिलाड़ी गुरबक्स सिंह और पूर्व क्रिकेटर पलाश नंदी को इस साल मोहन बागान रत्न से सम्मानित किया जाएगा।


Q 6 ) भारत के राजदूत के रूप में तुर्कमेनिस्तान में किसे नियुक्त किया गया है?
 
a) विधु नायर
b) एबी स्वामी
c) हरीकृष्ण
d) मोहम्मद आसिफ

Ans: a) विधु नायर

डॉ. विधु पी. नायर को भारत के नए राजदूत के रूप में तुर्कमेनिस्तान में नियुक्त किया गया है।

तुर्कमेनिस्तान:
राजधानी: अश्गाबात
मुद्रा: तुर्कमेनिस्तान मानात


Q 7 ) हाल ही में यूनिसेफ इंडिया ने #Reimagina कैंपेन के लिए किस से हाथ मिलाया है?

a) FICCI
b) CII
c) WHO
d) इनमें से कोई नहीं।

Ans: a) FICCI

यूनिसेफ इंडिया ने फिक्की के साथ मिलकर #Reimagine अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य है कोविड-19 में कमजोर वर्ग और बच्चों की मदद करना, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना तथा नुकसान से बचाने में मदद करना। यह कमजोर वर्ग के लोगों को मदद पहुंचाया जाएगा इस अभियान के अंतर्गत।


Q 8 ) ‘डिजिटल चौपाल' का आयोजन किसने किया?
a) नाबार्ड
b) विश्व स्वास्थ्य संगठन
c) फिक्की
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a) नाबार्ड

नाबार्ड ने अपने 39 वें स्थापना दिवस के अवसर पर डिजिटल चौपाल का आयोजन किया। नाबार्ड ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए 5000 करोड़ रुपए की योजना का एलान किया।

नाबार्ड:
स्थापना :12 जुलाई 1982
मुख्यालय: मुंबई महाराष्ट्र
अध्यक्ष: जी आर चिंतला


Q 9 ) “If It Bleeds” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
a) स्टीफन किंग
b) रॉयल एंथनी
c) जॉन अमेज़न
d) पीटर लॉर्ड

Ans: a) स्टीफन किंग


 “If It Bleeds” पुस्तक स्टीफन किंग द्वारा लिखी गई है, जिसमें 4 कहानियों के बारे में लिखा गया है। चैट इंडिया ने इस पुस्तक को प्रकाशित किया है। अल्बर्ट मैकड्रेड मिडिल स्कूल के पास रखे बंम की कहानी इस पुस्तक में लिखी गई है।


Q 10 ) किसे ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है?

a) सचिन अवस्थी
b) युसूफ शेख
c) हरिओम मेहता
d) राधा आचार्य


Ans: a) सचिन अवस्थी

ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड 2020 से सचिन अवस्थी को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें एक वेबीनार में जो कि लंदन में आयोजित था उसमें दिया गया। यह पुरस्कार उन प्रसिद्ध व्यक्तियों को दिया जाता है, जो समाज और दुनिया के लिए बेहतर काम करते हैं, और अपना योगदान देते हैं। सचिन अवस्थी ने हरिद्वार से वाराणसी तक पांच दिवसीय लंबी स्वच्छ गंगा जागरूकता यात्रा का आयोजन किया था। जिसे हम वंदे गंगे स्वच्छता जन जागरण यात्रा से भी जानते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...