Q 1) "स्वस्थ शरीर स्वस्थ दिमाग" कार्यक्रम किस राज्य सरकार के शिक्षा निदेशालय ने शुरू किया है? a) महाराष्ट्र सरकार b) दिल्ली सरकार c) हरियाणा सरकार d) राजस्थान सरकार Ans:b) दिल्ली सरकार स्वास्थ्य शरीर स्वस्थ दिमाग कार्यक्रम हाल ही में शिक्षा निदेशालय द्वारा दिल्ली सरकार ने शुरू किया है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य है बच्चों को तनाव से दूर रखना तथा उनका शारीरिक विकास करना। Q 2 ) हाल ही में 45 राज्यमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन मध्य प्रदेश में किया गया है। इसका उद्घाटन किस मंत्री ने किया है? a) नरेंद्र मोदी b) वेंकैया नायडू c) राजनाथ सिंह d) नितिन गडकरी Ans:d) नितिन गडकरी हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश राज्य में 45 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। Q 3 ) राजनाथ सिंह द्वारा एनसीसी कैडेटों के लिए कौन सा मोबाइल प्रशिक्षण ऐप लॉन्च किया गया है? a) Target b) DGNCC c) DDTCC d) Indian cadets Ans:b) DGNCC हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DGNCC मोबाइल प्रशिक्षण ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के द्वारा एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे जो ...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.