Q 1 ) किस राज्य ने इंदिरा वन मितान योजना का शुभारंभ किया है?
a) छत्तीसगढ़
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) झारखंड
Ans: a) छत्तीसगढ़
इंदिरा वन मितान योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है।इंदिरा वन मितान योजना शुरू करने का उद्देश्य है वनवासियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना।
छत्तीसगढ़:
राजधानी: रायपुर
मुख्यमंत्री: भूपेश बघेल
राज्यपाल: अनुसुइया उइके
Q 2 ) अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 10 अगस्त
b) 11 अगस्त
c) 12 अगस्त
d)13 अगस्त
Ans:c) 12 अगस्त
12 अगस्त को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। 12 अगस्त 2000 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया इसका उद्देश्य है समाज की भलाई के लिए युवाओं के प्रयासों को मान्यता देना तथा सकारात्मक योगदान के द्वारा समुदायों के प्रति सक्रिय होना देश की सांस्कृतिक राजनीतिक प्रतिनिधित्व के तौर पर जुड़ाव होना। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2020 की थीम है- "Youth Engagement for Global Action"
Q 3 ) कृषि मेघ का शुभारंभ किसने किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) डॉक्टर हर्षवर्धन
c) नरेंद्र सिंह तोमर
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:c) नरेंद्र सिंह तोमर
कृषि मेघ का शुभारंभ नरेंद्र सिंह तोमर ने किया है। कृषि मेघ बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगी।उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय कृषि मेघ को भारत सरकार और विश्व बैंक ने वित्त पोषित किया है।
Q 4 ) राहत इंदौरी का हाल ही में निधन हो गया। वह किस क्षेत्र से थे?
a) गीतकार
b) संगीतकार
c) शायर
d) लेखक
Ans:c) शायर
राहत इंदौरी का हाल ही में निधन हो गया है। वह उर्दू के प्रख्यात शायर थे।
Q 5 ) लेबनान में हुए विस्फोट के कारण वहां के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। उनका नाम क्या है?
a) हसन दीब
b) अमर अकबर
c) दियान फारूखी
d) अब्बास अहमद
Ans:a) हसन दीब
लेबनान के बंदरगाह में हुए भीषण विस्फोट के कारण लेबनान की पूरी सरकार ने इस्तीफा दे दिया है जिसमें प्रधानमंत्री हसन लीब भी है। इस्तीफा देने का कारण है सरकार की विफलता, लेबनान में विस्फोट के बाद वहां के लोगों में फैले आक्रोश।
लेबनान:
राजधानी: बेरुत
मुद्रा: लेबनानी पाउंड
Q 6 ) कैपिटल इंडिया फाइनेंस के नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अंशु महाजन
b) श्रीनिवास अय्यर
c) हर्ष कुमार भनवाला
d) अति राज कुमार
Ans:c) हर्ष कुमार भनवाला
कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड में हर्ष कुमार भनवाला को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। हर्ष कुमार भनवाला इससे पहले नाबार्ड के अध्यक्ष थे।
Q 7 ) गीतकार पी के मुथुसामी का हाल ही में निधन हो गया है। वह किस क्षेत्र के गीतकार थे?
a) कन्नड़
b) तमिल
c) मलयालम
d) मराठी
Ans:b) तमिल
पीके मुथुस्वामी का हाल ही में निधन हो गया। वह तमिल फिल्मों में गीतकार थे।
Q 8 ) Connecting, Communicating, Changing नाम के इस पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
a) डॉक्टर हर्षवर्धन
b) स्मृति ईरानी
c) नरेंद्र सिंह तोमर
d) प्रकाश जावेडकर
Ans:d) प्रकाश जावेडकर
Connecting, Communicating, Changing नाम से इस पुस्तक का विमोचन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने किया है। इस पुस्तक में भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के बारे में बताया गया है।
Q 9 ) किसने अकोला के सर्राफा संघ के साथ समझौता किया है?
a) कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज
b) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
c) चेन्नई स्टॉक एक्सचेंज
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:b) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
महाराष्ट्र के अकोला स्थित सराफा व्यापार और उद्योग संघों के साथ मुंबई स्टॉक एक्सचेंज ने समझौता किया है।
Q 10 ) भारत का पहला पॉकेट एंड्राइड पीओएस डिवाइस किसने लॉन्च किया है?
a) गूगल
b) रिलायंस
c) पेटीएम
d) एयरटेल
Ans:c) पेटीएम
भारत में पहला पॉकेट एंड्रॉयड पीओएस पेटीएम द्वारा लॉन्च किया गया है। भारत में लॉन्च किया गया अपनी तरह का पहला ऐसा एंड्राइड आधारित डिवाइस है। जो देश में वर्तमान में उपलब्ध पोर्टेबल लिनक्स आधारित पीओएस उपकरणों की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली है।
पेटीएम:
स्थापना: 2010
मुख्यालय: नोएडा उत्तर प्रदेश
संस्थापक: विजय शेखर शर्मा
Comments
Post a Comment