Q 1 ) 'Positive Pay' की सुविधा किसने शुरू की है?
a) RBI
b) PNB
c) SBI
d) ICICI
Ans:a) RBI
Positive Pay की सुविधा भारतीय रिजर्व बैंक ने शुरू की है। 50,000 रुपए और उससे अधिक राशि के सभी चेको के लिए इस सुविधा को शुरू किया गया है। इस सुविधा से चेक द्वारा होने वाली धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी।
भारतीय रिजर्व बैंक:
गवर्नर: शक्तिकांता दास
मुख्यालय: मुंबई
स्थापित: 1 अप्रैल 1935 कोलकाता
Q 2 ) ICRIER के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) प्रहलाद जोशी
b) युसूफ खान
c) प्रमोद भसीन
d) आरती रंजन
Ans:c) प्रमोद भसीन
ICRIER (Indian Council for Research on International Economic Relations) के नए अध्यक्ष के रूप में प्रमोद भसीन को नियुक्त किया गया है। प्रमोद भसीन ईश्वर जज आहलूवालिया का स्थान लेंगे।
Q 3 ) स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का शुभारंभ किस मंत्री ने किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) नरेंद्र सिंह तोमर
c) नितिन गडकरी
d) गजेंद्र सिंह शेखावत
Ans:d) गजेंद्र सिंह शेखावत
स्वच्छ भारत मिशन एकेडमी का शुभारंभ केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन अकैडमी फोन आधारित एक अकादमी है, जिसमें 60 मिनट का एक मॉड्यूल ऑफर करती है।
Q 4 ) फोर्ब्स मैगजीन की सूची में शामिल किए गए 'साल 2020 के सबसे महंगे एक्टर्स' कौन है?
a) शाहरुख खान
b) रितिक रोशन
c) रणवीर सिंह
d) अक्षय कुमार
Ans:d) अक्षय कुमार
हाल ही में फोर्ब्स मैगजीन ने 2020 के सबसे महंगे एक्टर्स की सूची जारी की जिसमें भारत के अक्षय कुमार सबसे महंगे एक्टर्स बने। 10 दुनिया के सबसे अधिक कमाई वाले अभिनेताओं की सूची में भारत के केवल एक मात्र स्टार अक्षय कुमार बने। इस सूची में अक्षय कुमार को छठे स्थान पर रखा गया है।
Q 5 ) हाल ही में जीके मेनन का निधन हो गया वह कौन थे?
a) पत्रकार
b) सांसद
c) लेखक
d) गीतकार
Ans:a) पत्रकार
जी के मेनन का हाल ही में निधन हो गया वह एक वरिष्ठ खेल पत्रकार थे। जी के मेनन इंडियन एक्सप्रेस और द टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ काम किया है।
Q 6 ) 'India@75 Summit - Mission 2022' का आयोजन किसने किया?
a) FICCI
b) Niti Aayog
c) Indian tea board
d) CII
Ans:d) CII
"India@75 Summit - Mission 2022" का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया।
Q 7 ) विश्व अंगदान दिवस कब मनाया जाता है?
a) 12 अगस्त
b) 13 अगस्त
c) 14 अगस्त
d) 15 अगस्त
Ans:b) 13 अगस्त
विश्व अंगदान दिवस पूरे विश्व भर में 13 अगस्त को मनाया जाता है। अंगदान को महादान कहा जाता है।
Q 8 ) "W- GDP Women Connect Challenge" किसने शुरू किया है?
a) Reliance Foundation
b) Tata Group
c) Niti Aayog
d) Central Government
Ans:a) Reliance Foundation
"W - GDP Women Connect Challenge" को रिलायंस फाउंडेशन ने यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट और विमेंस ग्लोबल डेवलपमेंट एंड प्रोस्पेरिटी के साथ मिलकर देशभर में लॉन्च किया है। इसको शुरू करने का उद्देश्य है लिंग विभाजन के साथ-साथ डिजिटल डिवाइड के अंतर को कम करना।
Comments
Post a Comment