Q 1 ) जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है?
a) शिक्षा
b) स्वास्थ्य और आलेख
c) विद्या और पुस्तक
d) आहार और स्वास्थ्य
Ans:b) स्वास्थ्य और आलेख
हाल ही में जनजातीय मंत्रालय द्वारा जनजातीय स्वास्थ्य और पोषण पोर्टल स्वास्थ्य और पोषण पर e-newsletter आलेख लांच किया गया है। जनजातीय स्वास्थ्य और पोषण की ई पोर्टल पर भारत की जनजातीय आबादी के स्वास्थ्य पोषण संबंधित जानकारी को इस पोर्टल पर एकीकृत किया जाएगा।
Q 2 ) सीमा सुरक्षा बल का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
a) राकेश ठाकुर
b) धीरज विलास
c) नरेंद्र शर्मा
d) राकेश अस्थाना
Ans:d) राकेश अस्थाना
सीमा सुरक्षा बल के नए महानिदेशक के रूप में राकेश अस्थाना को नियुक्त किया गया है। राकेश अस्थाना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी को संभाल रहे हैं।
Q 3 ) हाल ही में जाने-माने शास्त्रीय संगीत गायक का निधन हो गया है। उनका नाम क्या है?
a) पंडित रामेश्वरम
b) पंडित सुखविंदर
c) पंडित जसराज
d) पंडित हरे कृष्ण
Ans:c) पंडित जसराज
हाल ही में जाने-माने भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का निधन हो गया। उन्हें अपनी गायकी के लिए ढेरों अवार्ड मिले थे, जिनमें पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Q 4 ) 'पढ़ाई तुहार पारा' योजना का शुभारंभ किस राज्य में हुआ है?
a) बिहार
b) झारखंड
c) उड़ीसा
d) छत्तीसगढ़
Ans:d) छत्तीसगढ़
'पढ़ाई तोहार पारा' नमक योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य में हुआ है। कोविड-19 के कारण स्कूल बंद होने पर छात्र छात्राओं की शिक्षा को ध्यान में रखकर इस योजना का शुभारंभ किया गया है।
Q 5 ) "Bulldex" को कौन सी कंपनी लॉन्च कर रही है?
a) रिलायंस इंडस्ट्री
b) टाटा ग्रुप
c) गूगल
d) एमसीएक्स
Ans:d) एमसीएक्स
भारत का पहला बुलियन इंडेक्स "Bulldex" मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया(MCX) 24 अगस्त 2020 को लांच करेगा।
Q 6 ) हाल ही में निर्देशक अभिनेता निशिकांत कामत का निधन हो गया। उन्हें निम्न में से कौन सा पुरस्कार दिया गया था?
a) फिल्म फेयर अवार्ड
b) राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
c) ज़ी सिने अवॉर्ड
d) आइफा अवॉर्ड
Ans:b) राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
हाल ही में निर्देशक अभिनेता निशीकांत कामत का निधन हो गया है। मराठी फिल्म तथा बॉलीवुड की कुछ लोकप्रिय फिल्मों में निर्देशन किया है। उन्हें अपनी फिल्म डोंबिवली फास्ट के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था।
Q 7 ) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मिलकर कौन सा प्लेटफार्म लॉन्च किया है?
a) ई -पाठशाला
b) ई -शिक्षा
c) ई- ग्रुप
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:a) ई -पाठशाला
फुटबॉल में बच्चों की रुचि को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ(AIFF) ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के साथ मिलकर एक वेब प्लेटफॉर्म ई-पाठशाला लॉन्च किया है। इस प्लेटफार्म को ग्रासरूट और इंटरमीडिएट के बच्चों के लिए यह फुटबॉल की कोचिंग का कार्यक्रम शुरू किया गया है।
Q 8 ) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने अपना कार्यकारी अधिकारी निदेशक किसे नियुक्त किया है?
a) अखिलेश सिन्हा
b) अंतरंग प्रिया
c) ध्रुव राठी
d) जीपी गर्ग
Ans:d) जीपी गर्ग
जीपी गर्ग को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने अपना नया कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। जीपी गर्ग सेबी में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया था।
Q 9 ) हाल ही में समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण(MPEDA) ने गुणवत्ता नियंत्रण लैब किस राज्य में स्थापित किया है?
a) केरल
b) गुजरात
c) विशाखापट्टनम
d) उड़ीसा
Ans:b) गुजरात
हाल ही में गुजरात राज्य के पोरबंदर जिले में समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ने गुणवत्ता नियंत्रण लैब स्थापित किया है। गुणवत्ता नियंत्रण लैब को एंटीबायोटिक अवशेषों, भारी धातु, सीफूड के नमूने और मैकेरल जैसे मछली में हिस्टामाइन के मूल्यांकन के लिए परीक्षण उपकरणों के साथ लैस किया गया है।
Q 10 ) हाल ही में 5 साल की संजना ने तीरंदाजी में बिना रुके सिर्फ 13 मिनट में कितने तीर चलाने का रिकॉर्ड बनाया है?
a) 100
b) 110
c) 111
d) 120
Ans:c) 111
5 साल की संजना ने तीरंदाजी में बिना रुके 13 मिनट में 111 तीर चलाने का रिकॉर्ड बनाया है। संजना चेन्नई की रहने वाली है।
Q 11 ) हाल ही में देश की पहली गर्ल्स फुटबॉल अकैडमी किस राज्य में शुरू की गई है?
a) पंजाब
b) दिल्ली
c) हरियाणा
d) बेंगलुरु
Ans:d) बेंगलुरु
हाल ही में देश की पहली गर्ल्स फुटबॉल अकैडमी बेंगलुरू में खोली गई है। यह अकैडमी रेबेल्स एफसी क्लब ने येलहंका इलाके के एक स्कूल कैंपस में गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी शुरू की है।
Comments
Post a Comment