Q 1 ) विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस किस दिन मनाया जाता है?
a) 21 अगस्त
b) 22 अगस्त
c) 23 अगस्त
d) 24 अगस्त
Ans:a) 21 अगस्त
हर साल पूरे विश्व में 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। वृद्ध लोगों के योगदान को चिन्हित करने तथा बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार को कम करने और उनके प्रति प्यार और सम्मान को जताने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है।
Q 2 ) किस राज्य में पुलिस द्वारा "एक संकल्प- बुजुर्गों के नाम" अभियान चलाया जा रहा है?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) पंजाब
d) गुजरात
Ans:b) मध्य प्रदेश
एक संकल्प बुजुर्गों के नाम अभियान मध्य प्रदेश राज्य में छतरपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। अकेले रहने वाले बुजुर्गों और असहाय लोगों के लिए यह अभियान एक वरदान साबित हो रहा है, पुलिस द्वारा इस अभियान के अंतर्गत बुजुर्ग व्यक्तियों के स्वास्थ्य की देखभाल तथा उनके खाने-पीने की देखभाल की जा रही है।
Q 3 ) हाल ही में भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) राजीव कुमार
b) अखिलेश मिश्रा
c) कपिल शर्मा
d) शिल्पा महाराजा
Ans:a) राजीव कुमार
भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव कुमार को नियुक्त किया गया है। राजीव कुमार अशोक लवासा का स्थान लेंगे।
Q 4 ) बुंदेलखंड जल संकट से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने किस देश के साथ साझेदारी की है?
a) इराक
b) अमेरिका
c) जापान
d) इजराइल
Ans:d) इजराइल
बुंदेलखंड जल संकट से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इजराइल सरकार के साथ साझेदारी की है।
Q 5 ) विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2020 किसने जीती है?
a) रॉनी ओसुलिवान
b) कीरेन विल्सन
c) पंकज आडवाणी
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:a) रॉनी ओसुलिवान
विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2020 रॉनी ओसुलिवान ने जीता है।
Q 6 ) हाल ही में किस राज्य सरकार ने 108 नए मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है?
a) हरियाणा
b) गुजरात
c) पंजाब
d) राजस्थान
Ans:a) हरियाणा
हाल ही में हरियाणा राज्य में 108 नए मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की मंजूरी दी गई है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसकी मंजूरी दी है।
Q 7 ) स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में कौन सा शहर पहले स्थान पर रहा है?
a) पुणे
b) इंदौर
c) मुंबई
d) भोपाल
Ans:b) इंदौर
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में इंदौर पहले स्थान पर रहा। इंदौर लगातार चौथी बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर रहा है। दूसरे स्थान पर सूरत और तीसरे स्थान पर नवी मुंबई रहा है।
Q 8 ) "कोरमो जॉब्स" घर बैठे नौकरियों की जानकारी के लिए किस कंपनी ने लॉन्च किया है?
a) naukri.com
b) Google
c) monster.com
d) timesjobs.com
Ans:b) Google
हाल ही में गूगल कंपनी ने "कोरमो जॉब्स" लॉन्च किया है। इस एप्लीकेशन के द्वारा घर बैठे मोबाइल से नौकरियों की जानकारी हासिल की जा सकती है।
Q 9 ) "Green Deposit Program" किस बैंक ने लॉन्च किया है?
a) Yes Bank
b) HDFC
c) UCO Bank
d) HSBC Bank
Ans:d) HSBC Bank
"Green deposit program" HSBC Bank ने लॉन्च किया है। इसे कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए विशेष रूप से लांच किया गया है।
Comments
Post a Comment