Q 1 ) “स्कॉच गोल्ड अवार्ड” किसको मिला है?
a) जनजातीय कार्य मंत्रालय
b) सामान्य जातीय कार्य मंत्रालय
c) अनुसूचित जातीय कार्य
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: a) जनजातीय कार्य मंत्रालय
आदिवासी जनजातीय कार्य मंत्रालय को स्कॉच गोल्ड अवार्ड प्रदान किया गया है। सक्षम आईटी योजनाओं के माध्यम से आदिवासियों के सशक्तिकरण परियोजना के लिए इस अवार्ड को दिया गया।
Q 2 ) Biel International chess festival में भारत के हरिकृष्ण को कौनसा स्थान हासिल हुआ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
Ans: b) दूसरा
Biel International chess festival मे भारत के हरिकृष्ण को दूसरा स्थान हासिल हुआ। 53 वें Biel International chess festival का आयोजन स्विजरलैंड में किया गया था।
Q 3 ) हाल ही में निम्न में से कौन से मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए?
a) नरेंद्र मोदी
b) अमित शाह
c) नितिन गडकरी
d) डॉक्टर हर्षवर्धन
Ans: b) अमित शाह
हाल ही में भारत के गृहमंत्री अमित शाह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
Q 4 ) अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल में ही मार्स 2020 Perseverance मिशन की शुरुआत किस एजेंसी के साथ मिलकर किया?
a) यूरोपियन स्पेस एजेंसी
b) इसरो
c) यूनाइटेड लॉन्च अलायंस
d) स्पेस एक्स
Ans: c) यूनाइटेड लॉन्च अलायंस
नासा ने अपने मंगल एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम के अंतर्गत यूनाइटेड लॉन्च एलाइंस के साथ मिलकर Perseverance Rover मिशन शुरू किया है। इस मिशन के अंतर्गत नासा मंगल ग्रह पर रोबोट एक्सप्लोरेशन की तैयारी कर रहा है। रोबोट एक्सप्लोरेशन के तहत नासा मंगल ग्रह से संकेतों और नमूनों को पृथ्वी पर वापस भेजेगा, जिससे मंगल ग्रह पर जीवन की उत्पत्ति के बारे में अध्ययन करने में सहायता मिलेगी।
Q 5 ) सिडबी (Small Industries Development Bank of India) ने किस एजेंसी के साथ मिलकर सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) के लिए वन स्टॉप नॉलेज पोर्टल एमएसएमई सक्षम की शुरुआत की है?
a) CIBIL TransUnion
b) ICRA
c) NABARD
d) CII
Ans: a) CIBIL TransUnion
सिद्धि ने सिबिल ट्रांजूनियन के साथ मिलकर एमएसएमई सक्षम नाम का प्लेटफार्म लॉन्च किया है जिसका मकसद है एमएसएमई उद्योगों को वित्तीय रूप से जागरूक और ऋण के लिए सशक्त बनाना, जिससे कि उन्हें त्वरित स्तर पर वित्तीय सहायता प्रदान किया जा सके।
Q 6 ) हाल में ही 53th Biel International Chess Festival का आयोजन किस देश में किया गया?
a) रूस
b) फ्रांस
c) भारत
d) स्वीटजरलैंड
Ans: (d) स्वीटजरलैंड
53th Biel International Chess Festival का आयोजन स्विट्जरलैंड में किया गया इस खेल में भारतीय ग्रैंडमास्टर पिया हरिकृष्ण को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा प्रथम स्थान पर पोलैंड के Radoslaw Wojtaszek रहे।
Q 7 ) हाल में ही आइवरी कोस्ट देश के नए प्रधानमंत्री पद को किसने ग्रहण किया?
a) हामिद बकायोको
b) अमाडोउ गोन
c) हमिद कर्जई
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: a) हामिद बकायोको
हामिद बकायोको प्रधानमंत्री बनने के पहले दैनिक समाचार पत्र पैट्रियोट के प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं। वह रिपब्लिक पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं।
Comments
Post a Comment