Skip to main content

Current Affairs 4 August

Q 1 ) “कोना कोना उम्मीद” कैंपेन किस बैंक ने लॉन्च किया है?
a) कोटक महिंद्रा
b) बैंक ऑफ़ बरोदा
c) बजाज फाइनेंस
d) यस बैंक


Ans: a) कोटक महिंद्रा

कोटक महिंद्रा बैंक ने “कोना कोना उम्मीद” कैंपेन अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर और भारी छूट वाले 2 महीने लंबे अभियान “कोना कोना उम्मीद” को शुरू करने की घोषणा की है। जिसमें ग्राहकों को शॉपिंग, फिटनेस, हेल्थ एंड वैलनेस, पर्सनल केयर, एसेंशियल, किड्स एंड पैरेंटिंग, एंटरटेनमेंट, साइबर केयर एंड सिक्योरिटी जैसी श्रेणियों में ऑफर देगा तथा 100 से अधिक ब्रांड के साथ कोटक महिंद्रा बैंक ने समझौता भी किया है।

कोटक महिंद्रा बैंक:
स्थापना: 2003
मुख्यालय: मुंबई महाराष्ट्र
प्रबंध निदेशक: उदय कोटक
 टैगलाइन:  Lets make money simple.




Q 2 )  “एक मास्क- अनेक जिंदगी” जन जागरूकता अभियान कौन से राज्य में शुरू किया गया है?
a) महाराष्ट्र
b) केरल
c) मध्यप्रदेश
d) पंजाब

Ans: c) मध्यप्रदेश


मध्यप्रदेश राज्य ने 1 से 15 अगस्त तक “एक मास्क- अनेक ज़िंदगी” जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया है। मध्य प्रदेश के शहरी विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने covid-19 के संक्रमण से बचाव के लिए इस अभियान की शुरुआत की है जिसमें मास्क पहने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में मास्क बैंक की स्थापना की गई है जिसमें लोग मास्क दान कर सकते हैं और उस मास्क को गरीबों में फ्री में दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश:
राजधानी: भोपाल
मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान
राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल


Q 3 ) विश्व संस्कृत दिवस कब मनाया जा रहा है?

a) 1 अगस्त
b) 2 अगस्त
c) 3 अगस्त
d) 4 अगस्त


Ans: c) 3 अगस्त

हर वर्ष श्रावण पूर्णिमा के दिन विश्व संस्कृत दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 3 अगस्त 2020 को श्रावण पूर्णिमा के दिन “विश्व संस्कृत दिवस” मनाया जा रहा है। इस दिवस को संस्कृत की प्राचीन भारतीय भाषा की याद में मनाया जाता है। भारत सरकार ने साल 1969 में रक्षाबंधन के अवसर पर विश्व संस्कृत दिवस मनाने का फैसला किया था।



Q 4 ) किस राज्य ने अति पिछड़ा वर्ग को 5% आरक्षण देने की मंजूरी दी है?
a) गुजरात
b) झारखंड
c) बिहार
d) राजस्थान


Ans: d) राजस्थान


राजस्थान सरकार में अति पिछड़ा वर्ग को 5% आरक्षण देने की घोषणा की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अति पिछड़ा वर्ग को न्यायिक सेवा में अभ्यर्थियों के लिए 1% से बढ़ाकर 5% आरक्षण कर दी गई है।


Q 5 ) “खादी अगरबत्ती आत्मनिर्भर” मिशन की मंजूरी किस मंत्री ने दी है?
a) नरेंद्र मोदी
b) नितिन गडकरी
c) डॉक्टर हर्षवर्धन
d) योगी आदित्यनाथ

Ans: b) नितिन गडकरी


खादी अगरबत्ती आत्मनिर्भर मिशन को एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने कहा है कि इस मिशन से सूक्ष्म और लघु उद्योग के द्वारा भारत के विभिन्न हिस्सों में बेरोजगार और प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना है।



Q 6 ) “Easing Doing Business For Atmanirbhar Bharat” राष्ट्रीय डिजिटल सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया?

a) पीयूष गोयल
b) अरविंद केजरीवाल
c) नरेंद्र मोदी
d) इनमें से कोई नहीं।


Ans: a) पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा  “Easing Doing Business For Atmnirbhar Bharat” डिजिटल सम्मेलन का उद्घाटन किया।




Q 7 ) विश्व स्तनपान सप्ताह कब मनाया जाता है?
a) 1 से 7 अगस्त
b) 2 से 8 अगस्त
c) 3 से   9 अगस्त
d) 4 से 10 अगस्त


Ans: a) 1 से 7 अगस्त


विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त को हर वर्ष मनाया जाता है। 1991 से WHO, UNICEF और WABA द्वारा World Breastfeeding Week मनाया जाता है। World Breastfeeding Week 2020 की थीम है- “Support breastfeeding for a healthier planet”.



Q 8 ) हाल ही में कमल रानी वरूण का निधन हो गया है। वह किस राज्य की कैबिनेट मंत्री थीं?

a) उत्तर प्रदेश
b) बिहार
c) बंगाल
d) मध्य प्रदेश

Ans: a) उत्तर प्रदेश

कमल रानी वरुण का कोविड-19 के कारण निधन हो गया। वह उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री थीं। वर्तमान में वह कानपुर की घाटमपुर से विधायक थीं।

उत्तर प्रदेश:
राजधानी: लखनऊ
मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ
राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल




Q 9 ) हाल ही में आस्ट्रेलिया किक्रेट टीम के किस गेंदबाज ने 29 साल की उम्र में संन्यास लेने की घोषणा की है?

a) Pat cummins
b) Mitchell starc
c) Nathan lyan
d) एलिस्टेयर


Ans: d) एलिस्टेयर

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...