Q 1 ) हृदय प्रत्यारोपण दिवस किस दिन मनाया जाता है?
a) 2 अगस्त
b) 3 अगस्त
c) 4 अगस्त
d) 5 अगस्त
Ans:b) 3 अगस्त
हर वर्ष 3 अगस्त को पूरे भारतवर्ष में हृदय प्रत्यारोपण दिवस के रूप में मनाया जाता है। 3 अगस्त 1994 में पहला हृदय प्रत्यारोपण दिल्ली के सर्जन पी वेणुगोपाल ने किया था जो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सर्जन थे, इस सर्जरी में 20 सर्जनो ने अपना योगदान दिया था
Q 2 ) "संजीवन ऐप" किस राज्य सरकार ने लॉन्च किया है?
a) झारखंड
b) पंजाब
c) बिहार
d) उड़ीसा
Ans:c) बिहार
बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकथाम के लिए संजीवन ऐप लॉन्च किया है। संजीवन ऐप में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नए नए उपकरण तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
बिहार:
राजधानी: पटना
मुख्यमंत्री: नीतीश कुमार
राज्यपाल: फागुन चौहान
Q 3 ) गुयाना के नऐ राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) मोहम्मद इरफान अली
b) युसुफ खान
c) राकुन अली
d) जावेद शेख
Ans:a) मोहम्मद इरफान अली
गुयान के नऐ राष्ट्रपति के रूप में मोहम्मद इरफान अली को चुना गया है। वह डेविड आर्थर की जगह लेंगे।
Q 4 ) पी माणिक्यला राव का हाल ही में निधन हो गया है। वह किस राज्य के मंत्री थे।
a) आंध्र प्रदेश
b) केरल
c) तमिलनाडु
d) उड़ीसा
Ans:a) आंध्र प्रदेश
हाल ही में आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री पी माणिक्यला का कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया। वह भाजपा के वरिष्ठ नेता थे।
Q 5 ) “सियासत में सदस्यता” पुस्तक का विमोचन किसने किया।
a) नीतीश कुमार
b) मुलायम सिंह
c) चीराग पासवान
d) अखिलेश यादव
Ans:a) नीतीश कुमार
विजय कुमार चौधरी द्वारा लिखी गई पुस्तक सियासत में सदस्यता का विमोचन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। इस पुस्तक को बिहार विधान सभा सचिवालय ने प्रकाशित की है।विजय कुमार चौधरी बिहार विधानसभा के सदस्य हैं।
Q 6 ) "ई-रक्षाबंधन" ऑनलाइन साइबर जागरूकता कार्यक्रम किस राज्य ने लॉन्च किया है?
a) तमिल नाडु
b) राजस्थान
c) हैदराबाद
d) आंध्रप्रदेश
Ans:d) आंध्रप्रदेश
साइबर अपराध के बारे में जागरूक करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने "ई- रक्षाबंधन" नाम से एक नया ऑनलाइन साइबर जागरूकता कार्यक्रम लॉन्च किया है। यह 1 महीने तक ऑनलाइन अवेयनेस कार्यक्रम चलाया जाएगा। ई-रक्षाबंधन साइबर जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा।
आंध्र प्रदेश:
राजधानी:
मुख्यमंत्री: वाईएस जगन मोहन रेड्डी
राज्यपाल: विश्वा भूषण हरिचंदन
Q 7 ) बेनेडिकट होवेड्स ने रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया है। वह किस खेल से जुड़े हुए थे?
a) क्रिकेट
b) फुटबॉल
c) बैडमिंटन
d) टेनिस
Ans:b) फुटबॉल
बेनेडिक्ट होवेड्स ने फुटबॉल से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की है। उन्होंने 2014 में विश्व कप विजेता जर्मनी टीम का हिस्सा थे।
Q 8 ) "भारत एयर फाइबर सर्विसेज" का उद्घाटन किस राज्य में हुआ है?
a) हरियाणा
b) पंजाब
c) उत्तराखंड
d) महाराष्ट्र
Ans:d) महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के अकोला में "भारत एयर फाइबर सर्विसेस" का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय इलेक्ट्रॉनिक्स तथा संचार और आईटी राज्यमंत्री संजय धोत्रे द्वारा किया गया। भारत संचार निगम लिमिटेड में डिजिटल इंडिया पहल के हिस्से के रूप में भारत एयर फाइबर सेवाओं की शुरुआत की है।
महाराष्ट्र:
मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे
राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी
Q 9 ) "विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2020- 21" कार्यक्रम की शुरुआत किस मंत्री ने की है?
a) नितिन गडकरी
b) नरेंद्र मोदी
c) राजनाथ सिंह
d) डॉ. हर्षवर्धन
Ans:d) डॉ. हर्षवर्धन
विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2020 21 कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने की है कक्षा 6 से 11 वीं तक के स्कूली छात्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए शुरू किया गया है।
Q 10 ) भारत के किस रेगुलेटरी संस्था के द्वारा कैप्टल बाजार की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए एक वर्चुअल संग्रहालय स्थापित करने जा रहा है?
a) RBI
b) IRDA
c) SEBI
d) Ministry of Finance
Ans: c) SEBI
भारतीय कैपिटल मार्केट के रेगुलेटरी बॉडी सेबी ने भारतीय कैपिटल मार्केट के इतिहास उपलब्धियों मील के पत्थरों को एक संग्रहालय में स्थापित करने की योजना बना रहा है। इस संग्रहालय में उपलब्धियों को वीडियो फोटो वीडियो क्लिपिंग पेंटिंग ड्राइंग डायग्राम अखबारों के लिए इंटरव्यू इत्यादि के द्वारा दर्शाया जाएगा। उपलब्धियों को दर्शाने के लिए हिंदी व अंग्रेजी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं का उपयोग किया जाएगा।
Comments
Post a Comment