Q 1 ) "RAW: A History Of India's Covert Operations" पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
a) रामपाल मिश्रा
b) यतीश यादव
c) अर्जुन शेखावत
d) लक्ष्मण राणा
Ans:b) यतीश यादव
"RAW: A History of India's Covert Operations" पुस्तक यतीश यादव द्वारा लिखी गई है। यतीश यादव जांच पड़ताल करने वाले पत्रकार और लेखक है। उनकी नई किताब जासूसी एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग पर लिखी गई है। इसमें रॉ एजेंट के वीरता पूर्ण कार्य संचालन की पहलू पर लिखा गया है।
Q 2 ) हिरोशिमा डे किस दिन मनाया जाता है?
a) 5 अगस्त
b) 6 अगस्त
c) 7 अगस्त
d) 8 अगस्त
Ans:b) 6 अगस्त
6 अगस्त को हिरोशिमा डे के रूप में मनाया जाता है। 6 अगस्त 1945 को संयुक्त राज्य अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर 'लिटिल बॉय' नाम से एक परमाणु बम गिराया था यह द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हुआ था। इसकी याद में हर साल 6 अगस्त को हिरोशिमा डे के रूप में मनाया जाने लगा।
Q 3 ) "शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संघर्ष समाज सुरक्षा योजना" किस राज्य द्वारा शुरू की गई है?
a) असम
b) उड़ीसा
c) बंगाल
d) छत्तीसगढ़
Ans:d) छत्तीसगढ़
"शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संघर्ष समाज सुरक्षा योजना" तेंदूपत्ता संग्राहक के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरुआत की गई है। इसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई है। तेंदू पत्ते का इस्तेमाल बीड़ी बनाने के लिए किया जाता है। इसे महेंद्र कर्मा के नाम पर तैयार किया गया है, महेंद्र कर्मा कांग्रेस के नेता थे। इस योजना का उद्घाटन उनकी जयंती के अवसर पर किया गया।
Q 4 ) मनोज सिन्हा कहां के उप राज्यपाल के रूप में नियुक्त किए गए हैं?
a) जम्मू कश्मीर
b) महाराष्ट्र
c) मध्य प्रदेश
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans:a) जम्मू कश्मीर
पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नियुक्त किया हैं। मनोज सिन्हा रेल राज्य मंत्री के रूप में काम किया है।
Q 5 ) सेबी के अध्यक्ष अजय त्यागी का कार्यकाल बढ़ाकर कितने महीने के लिए कर दिया गया है?
a) 12 महीने
b) 18 महीने
c) 19 महीने
d) 20 महीने
Ans: b) 18 महीने।
सेबी के अध्यक्ष के रूप में अजय त्यागी का कार्यकाल बढ़ाकर 18 महीने के लिए कर दिया गया है। उनका कार्यकाल 1 सितंबर 2020 से 28 फरवरी 2022 तक बढ़ाया गया है। अजय त्यागी मार्च 2017 में सेबी के अध्यक्ष के रूप में 3 साल के लिए नियुक्त किए गए थे। वह 1984 बैच के आईएएस अधिकारी है।
Q 6 ) हाल ही में शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर का निधन हो गया है वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
a) महाराष्ट्र
b) छत्तीसगढ़
c) राजस्थान
d) गुजरात
Ans: a) महाराष्ट्र
शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री थे। वह कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता थे।
Q 7 ) किस राज्य के उपराज्यपाल ने इस्तीफा दे दिया है?
a) जम्मू कश्मीर
b) उत्तराखंड
c) असम
d) बंगाल
Ans:a) जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गिरीश चंद्र मुरमू गुजरात के मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी के मुख्य सचिव के रूप में भी कार्य किया है।
Q 8 ) किस राज्य में महिलाओं के लिए पंचायती चुनाव में 50% सीटें आरक्षित करने की घोषणा की गई है?
a) पंजाब
b) हरियाणा
c) राजस्थान
d) गुजरात
Ans:b) हरियाणा
महिलाओं के लिए हरियाणा में पंचायती चुनाव में 50% सीटें आरक्षित करने की घोषणा की गई है इसकी मंजूरी राज्य सरकार ने दे दी है इसका उद्देश्य है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का तेजी से विकास करना और महिलाओं को सशक्तिकरण बनाना।
Q 9 ) हुवोन ग्लोबल यूनिकॉर्न 2020 की सूची में भारत कौन से स्थान पर है?
a) पहला स्थान
b) दूसरा स्थान
c) तीसरा स्थान
d) चौथा स्थान
Ans:d) चौथा स्थान
हुरून ग्लोबल यूनिकॉर्न 2020 की सूची में भारत चौथे स्थान पर है। पेटीएम इस सूची में 13 वें स्थान पर है।
Q 10 ) स्वच्छ भारत क्रांति पुस्तक का विमोचन किस ने किया है?
a) नरेंद्र मोदी और अमित शाह
b) डॉ हर्षवर्धन और नितिन गडकरी
c) गजेंद्र सिंह शेखावत और स्मृति ईरानी
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:c) गजेंद्र सिंह शेखावत और स्मृति ईरानी
स्वच्छ भारत क्रांति पुस्तक का विमोचन 4 अगस्त 2020 को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और स्मृति ईरानी ने किया इस पुस्तक में स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा का वर्णन किया गया है इस पुस्तक का संपादन परमेश्वरन अय्यर ने किया जो पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव हैं।
Comments
Post a Comment