Skip to main content

Current Affairs 8 August 2020

Current Affairs

Q 1 ) संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

a) प्रदीप कुमार जोशी
b) प्रशांत महेश्वरी
c) अखिलेश कुमार
d) हरिंदर प्रसाद

Ans:a) प्रदीप कुमार जोशी


संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष के रूप में प्रदीप कुमार जोशी को नियुक्त किया गया है। प्रदीप कुमार जोशी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं।  यूपीएससी के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल 12 मई 2021 तक रहेगा।

संघ लोक सेवा आयोग (union public service commission)
मुख्यालय: नई दिल्ली
स्थापना: 1 अक्टूबर 1926


Q 2 ) "OHE निगरानी ऐप" समय की निगरानी के लिए किसने लॉन्च किया है?

a) स्वास्थ्य सेवा विभाग
b) भारतीय रेलवे
c) शिक्षा विभाग
d) इनमें से कोई नहीं।


Ans:b) भारतीय रेलवे


OHE निगरानी ऐप भारतीय रेलवे ने तकनीकी खामियों के कारण ट्रेन की देरी और लंबे इंतजार के लिए लॉन्च किया है।इस एप के द्वारा 1 जुलाई 2020 को ट्रेन पहली बार 100 फ़ीसदी ट्रेन निर्धारित समय पर अपने समय पर पहुंची।


भारतीय रेलवे:
केंद्रीय रेल मंत्री: पीयूष गोयल
 रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष: वी के यादव



Q 3 ) राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है?

a) 6 अगस्त
b) 7 अगस्त
c) 8 अगस्त
d) 9 अगस्त

Ans:b) 7 अगस्त


7 अगस्त को भारत में हर साल राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस भी कहते हैं। नरेंद्र मोदी द्वारा चेन्नई के मद्रास विश्वविद्यालय के शताब्दी हॉल में 7 अगस्त 2015 को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उद्घाटन किया गया। इसका मनाने का उद्देश्य है हथकरघा और बुनकरों को सामाजिक आर्थिक विकास में योगदान और उनकी आय में वृद्धि करने को प्रोत्साहित करना।


Q 4 ) WTF Sports ने किसे अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है?

a) महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली
b) अजिंक्य रहाणे और हार्दिक पांड्या
c) हरमनप्रीत कौर और सुरेश रैना
d) अनुष्का शर्मा और विराट कोहली


Ans:c) हरमनप्रीत कौर और सुरेश रैना


WTF Sports ने अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर दो क्रिकेटरों हरमनप्रीत कौर और सुरेश रैना को नियुक्त किया है।


Q 5 ) एयरटेल पेमेंट्स बैंक और भारती एक्सा ने खुदरा विक्रेताओं के लिए क्या शुरू किया है?
a) दुकान बीमा
b) दुकान भरपाई
c) दुकान और व्यापार
d) दुकान सुरक्षा

Ans:a) दुकान बीमा


एयरटेल पेमेंट्स बैंक और भारती एक्सा ने एक साथ साझेदारी करके खुदरा विक्रेताओं के लिए दुकान बीमा शुरू करने का ऐलान किया है। इसका उद्देश्य है खुदरा विक्रेता और व्यापारियों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना और चोरी के कारण दुकान के अंदर संपत्ति को होने वाले नुकसान आग इत्यादि में सुरक्षा कवर प्रदान करना।

एयरटेल पेमेंट बैंक:
एमडी और सीईओ: अनुब्रत विश्वास
मुख्यालय: नई दिल्ली

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस:
एमडी और सीईओ: संजीव श्रीनिवासन
मुख्यालय: मुंबई महाराष्ट्र


Q 6 ) हाल ही में अभिनेता समीर शर्मा का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया?

a) 44 वर्ष
b) 45 वर्ष
c) 46 वर्ष
d) 47 वर्ष

कहानी घर घर की, लेफ्ट राइट लेफ्ट, गीत हुई सबसे पराई, जैसी टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके जाने-माने अभिनेता समीर शर्मा का 44 वर्ष की आयु में 5 अगस्त 2020 को निधन हो गया। उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।



Q 7 ) खराब होने वाले माल के परिवहन के लिए भारतीय रेलवे ने कौन सी सेवा शुरू करने की घोषणा की है?

a) फसल सेवा
b) किसान रेल
c) कृषि उत्पाद
d) इनमें से कोई नहीं।


Ans:b) किसान रेल


केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भारतीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसान रेल सेवा शुरू करने की घोषणा की है। खराब होने वाले माल के परिवहन के लिए भारतीय रेल ने किसान रेल सेवा शुरू किया है। जल्दी खराब होने वाले सामान सब्जी फल तथा कृषि उत्पादों को कम समय में बाजार में लाने में यह रेल मदद करेगी।


Q 8 ) निम्न में से कौन से देश ने  महात्मा गांधी की प्रति को अपने सिक्कों पर चित्रित करने की घोषणा की है?

a) अमेरिका
b) ब्राजील
c) डेनमार्क
d) ब्रिटेन

Ans:d) ब्रिटेन



ब्रिटेन ने महात्मा गांधी की प्रति को अपने सिक्कों पर चित्रित करने की घोषणा की है। पाउंड पर छपने जा रहे  महात्मा गांधी पहले अश्वेत व्यक्ति होंगे।


Q 9 ) बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा किस राज्य ने की है?

a) उत्तर प्रदेश
b) बिहार
c) राजस्थान
d) पंजाब

Ans:d) पंजाब


बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा पंजाब ने की है। पंजाब सरकार 12वीं के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए इस साल नवंबर तक स्मार्टफोन देने की घोषणा की है।



Q 10 ) "बंगस आवास मेले" किस राज्य में आयोजित किया गया है?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) जम्मू कश्मीर
c) छत्तीसगढ़
d) नागालैंड


Ans:b) जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर में बंगस आवास मेले का आयोजन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...