Current Affairs
Q 1 ) संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) प्रदीप कुमार जोशी
b) प्रशांत महेश्वरी
c) अखिलेश कुमार
d) हरिंदर प्रसाद
Ans:a) प्रदीप कुमार जोशी
संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष के रूप में प्रदीप कुमार जोशी को नियुक्त किया गया है। प्रदीप कुमार जोशी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं। यूपीएससी के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल 12 मई 2021 तक रहेगा।
संघ लोक सेवा आयोग (union public service commission)
मुख्यालय: नई दिल्ली
स्थापना: 1 अक्टूबर 1926
Q 2 ) "OHE निगरानी ऐप" समय की निगरानी के लिए किसने लॉन्च किया है?
a) स्वास्थ्य सेवा विभाग
b) भारतीय रेलवे
c) शिक्षा विभाग
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:b) भारतीय रेलवे
OHE निगरानी ऐप भारतीय रेलवे ने तकनीकी खामियों के कारण ट्रेन की देरी और लंबे इंतजार के लिए लॉन्च किया है।इस एप के द्वारा 1 जुलाई 2020 को ट्रेन पहली बार 100 फ़ीसदी ट्रेन निर्धारित समय पर अपने समय पर पहुंची।
भारतीय रेलवे:
केंद्रीय रेल मंत्री: पीयूष गोयल
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष: वी के यादव
Q 3 ) राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 6 अगस्त
b) 7 अगस्त
c) 8 अगस्त
d) 9 अगस्त
Ans:b) 7 अगस्त
7 अगस्त को भारत में हर साल राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस भी कहते हैं। नरेंद्र मोदी द्वारा चेन्नई के मद्रास विश्वविद्यालय के शताब्दी हॉल में 7 अगस्त 2015 को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उद्घाटन किया गया। इसका मनाने का उद्देश्य है हथकरघा और बुनकरों को सामाजिक आर्थिक विकास में योगदान और उनकी आय में वृद्धि करने को प्रोत्साहित करना।
Q 4 ) WTF Sports ने किसे अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है?
a) महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली
b) अजिंक्य रहाणे और हार्दिक पांड्या
c) हरमनप्रीत कौर और सुरेश रैना
d) अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
Ans:c) हरमनप्रीत कौर और सुरेश रैना
WTF Sports ने अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर दो क्रिकेटरों हरमनप्रीत कौर और सुरेश रैना को नियुक्त किया है।
Q 5 ) एयरटेल पेमेंट्स बैंक और भारती एक्सा ने खुदरा विक्रेताओं के लिए क्या शुरू किया है?
a) दुकान बीमा
b) दुकान भरपाई
c) दुकान और व्यापार
d) दुकान सुरक्षा
Ans:a) दुकान बीमा
एयरटेल पेमेंट्स बैंक और भारती एक्सा ने एक साथ साझेदारी करके खुदरा विक्रेताओं के लिए दुकान बीमा शुरू करने का ऐलान किया है। इसका उद्देश्य है खुदरा विक्रेता और व्यापारियों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना और चोरी के कारण दुकान के अंदर संपत्ति को होने वाले नुकसान आग इत्यादि में सुरक्षा कवर प्रदान करना।
एयरटेल पेमेंट बैंक:
एमडी और सीईओ: अनुब्रत विश्वास
मुख्यालय: नई दिल्ली
भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस:
एमडी और सीईओ: संजीव श्रीनिवासन
मुख्यालय: मुंबई महाराष्ट्र
Q 6 ) हाल ही में अभिनेता समीर शर्मा का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया?
a) 44 वर्ष
b) 45 वर्ष
c) 46 वर्ष
d) 47 वर्ष
कहानी घर घर की, लेफ्ट राइट लेफ्ट, गीत हुई सबसे पराई, जैसी टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके जाने-माने अभिनेता समीर शर्मा का 44 वर्ष की आयु में 5 अगस्त 2020 को निधन हो गया। उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Q 7 ) खराब होने वाले माल के परिवहन के लिए भारतीय रेलवे ने कौन सी सेवा शुरू करने की घोषणा की है?
a) फसल सेवा
b) किसान रेल
c) कृषि उत्पाद
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:b) किसान रेल
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भारतीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसान रेल सेवा शुरू करने की घोषणा की है। खराब होने वाले माल के परिवहन के लिए भारतीय रेल ने किसान रेल सेवा शुरू किया है। जल्दी खराब होने वाले सामान सब्जी फल तथा कृषि उत्पादों को कम समय में बाजार में लाने में यह रेल मदद करेगी।
Q 8 ) निम्न में से कौन से देश ने महात्मा गांधी की प्रति को अपने सिक्कों पर चित्रित करने की घोषणा की है?
a) अमेरिका
b) ब्राजील
c) डेनमार्क
d) ब्रिटेन
Ans:d) ब्रिटेन
ब्रिटेन ने महात्मा गांधी की प्रति को अपने सिक्कों पर चित्रित करने की घोषणा की है। पाउंड पर छपने जा रहे महात्मा गांधी पहले अश्वेत व्यक्ति होंगे।
Q 9 ) बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा किस राज्य ने की है?
a) उत्तर प्रदेश
b) बिहार
c) राजस्थान
d) पंजाब
Ans:d) पंजाब
बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा पंजाब ने की है। पंजाब सरकार 12वीं के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए इस साल नवंबर तक स्मार्टफोन देने की घोषणा की है।
Q 10 ) "बंगस आवास मेले" किस राज्य में आयोजित किया गया है?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) जम्मू कश्मीर
c) छत्तीसगढ़
d) नागालैंड
Ans:b) जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर में बंगस आवास मेले का आयोजन किया गया।
Comments
Post a Comment