Q 1 ) नेशनल इन्फ्राट्रक्चर पाइपलाइन का उद्घाटन किसने किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) निर्मला सीतारमण
c) नितिन गडकरी
d) डा. हषर्वर्धन
Ans:b) निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने नेशनल इन्फ्राट्रक्चर पाइपलाइन (NIP) का उद्घाटन किया है। निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मंत्री हैं। राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन ऑनलाइन डैशबोर्ड परियोजनाओं के लिए निवेशकों को आकर्षित करेगा और अपडेट परियोजना जानकारी के लिए आसान पहुंच सुनिश्चित करेगा। आत्मनिर्भर भारत की दिशा ओर एक कदम माना जा रहा है।
Q 2 ) किस राज्य सरकार ने आईटी फर्म "बोस्टन ग्रुप" के साथ समझौता किया है?
a) आंध्र प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) दिल्ली
Ans:a) आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने यूएस की आईडी फॉर्म बोस्टन ग्रुप के साथ समझौता किया है। विशाखापट्टनम में आईटी कंपनी स्थापित करने के लिए अमेरिका के बोस्टन समूह के साथ समझौता किया है। आईटी कंपनी स्थापित होने से 250 के आसपास या उससे अधिक नौकरियों के मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
आंध्र प्रदेश:
मुख्यमंत्री: वाई एस जगनमोहन रेड्डी
राज्यपाल: विश्वा भूषण हरिचंदन
Q 3 ) 70 वीं एनिवर्सरी ग्रैंड प्रिक्स किसने जीता है?
a) वाल्टेरी बोटास
b) मैक्स वेरस्टैपेन
c) लुईस हैमिल्टन
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:b) मैक्स वेरस्टैपेन
70 वीं एनिवर्सरी ग्रैंड प्रिक्स किताब रेड बुल रेसर मैक्स वेरस्टैपेन ने जीत लिया है। 2012 के बाद सिल्वर स्टोन पर रेड बुल की यह पहली जीत थी।
Q 4 ) ICC अंपायरों की एलीट पैनल में किस भारतीय को शामिल किया गया है?
a) केएन अनंथापदमानाभन
b) श्री जगन रेड्डी
c) वेंकटेश अय्यर
d) आर श्री रमन
Ans:a) केएन अनंथापदमानाभन
आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय अंपायरों के पैनल में केएन अनंथापदमानाभन को शामिल किया गया है।
Q 5 ) विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 11 अगस्त
b) 12 अगस्त
c) 13 अगस्त
d) 14 अगस्त
Ans:b) 12 अगस्त
12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके मनाने का उद्देश्य है हाथी संरक्षण तथा हाथियों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन के लिए जानकारी और सकारात्मक साधनों को साझा करना।
Q 6 ) दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने यात्रियों के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है?
a) AIR SUVIDHA
b) AIR SAFTY
c) AIR KNOWLEDGE
d) AIR SHIP
Ans:a) AIR SUVIDHA
AIR SUVIDHA नाम से एक नया वेब पोर्टल दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने विकसित किया है। इस ऑनलाइन पोर्टल को विभिन्न राज्य सरकारों, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने मिलकर विकसित किया है।
Q 7 ) मनितोम्बी सिंह का हाल ही में निधन हो गया है। वह किस खेल से जुड़े हुए थे?
a) किक्रेट
b) हांकी
c) फूटबॉल
d) तीरंदाजी
Ans:c) फूटबॉल
मनितोम्बी सिंह का हाल ही में निधन हो गया है। वह पूर्व फूटबॉलर थे। हिंदुस्तान एफसी टीम का हिस्सा थे उन्होंने 2010 में दिल्ली सोकर एसोसिएशन लीग खिताब जीता था। वह 2002 बुसान एशियाई खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
Q 8 ) अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने बेलारुस के राष्ट्रपति पद को कितने बार जीता है?
a) 2 बार
b) 4 बार
c) 6 बार
d) 8 बार
Ans:c) 6 बार
अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने बेलारुस के राष्ट्रपति पद को 6 बार जीत लिया है।
बेलारुस:
राष्ट्रपति: अलेक्जेंडर लुकाशेंको
राजधानी: मिन्स्क
मुद्रा: बेलारुसी रुबल
Q 9 ) परिवार पहचान पत्र योजना किसने शुरू की है?
a) गुजरात
b) बिहार
c) राजस्थान
d) हरियाणा
Ans:d) हरियाणा
हरियाणा राज्य ने परिवार पहचान पत्र योजना शुरू किया है। परिवार पहचान पत्र योजना शुरू करने का उद्देश्य है हरियाणा राज्य में रहने वाले परिवारों में से प्रत्येक की निगरानी करना।
हरियाणा:
राजधानी: चंडीगढ़
मुख्यमंत्री: मनोहर लाल खट्टर
राज्यपाल: सत्यदेव नारायण आर्य
Q 10 ) G 20 सम्मेलन में जल निश्चय योजना का प्रस्तुतीकरण किस राज्य ने करने की घोषणा की है?
a) राजस्थान
b) बिहार
c) गुजरात
d) बंगाल
Ans:b) बिहार
G 20 सम्मेलन में जल निश्चय योजना का प्रस्तुतीकरण करने के लिए बिहार राज्य में घोषणा की है। इस योजना में बिहार राज्य के हर घर नल का जल निश्चय योजना का प्रस्तुतीकरण होना है।
बिहार:
राजधानी: पटना
मुख्यमंत्री: नीतीश कुमार
राज्यपाल: फागु चौहान
Q 11 ) किस देश ने कोविड-19 वैक्सीन रजिस्टर करने वाला पहला देश बन गया है?
a) अमेरिका
b) भारत
c) जापान
d) रूस
Ans:d) रूस
कोविड-19 वैक्सीन रजिस्टर करने वाला रूस पहला देश बन गया है। इस बात की जानकारी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी है।
Comments
Post a Comment