Skip to main content

Current Affairs In Hindi 15 August



Q 1 ) SAIL का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

a) राधा रानी
b) गीत मेहता
c) सोमा मंडल
d) किरण दुबे


Ans:c) सोमा मंडल


स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के नए अध्यक्ष के रूप में सोमा मंडल को नियुक्त किया गया है। सोमा मंडल को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड द्वारा नियुक्त किया गया है। वह अनिल चौधरी का स्थान लेंगी।


SAIL( स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड)
स्थापना: 19 जनवरी 1954
मुख्यालय: नई दिल्ली




Q 2 ) "Our Only Home: A Climate Appeal to the World" नामक इस पुस्तक का विमोचन कब किया जाएगा?

a) सितंबर
b) अक्टूबर
c) नवंबर
d) दिसंबर


Ans:c) नवंबर


"Our Only Home: A Climate Appeal to the World" नामक इस नई पुस्तक का विमोचन नवंबर में किया जाएगा। इस पुस्तक को दलाई लामा और जलवायु परिवर्तन पर जर्मन पर्यावरण पत्रकार फ्रॉज ऑल्ट के साथ मिलकर इस पुस्तक को तैयार किया गया है।



Q 3 ) इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के नए गैर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

a) संतोष मिश्रा
b) सुब्रतो अय्यर
c) अजीत महाजन
d) सुभाष श्योराण मुंद्रा


Ans:d) सुभाष श्योराण मुंद्रा


इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के नए गैर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सुभाष श्योराण मुद्रा को नियुक्त किया गया है। स्वतंत्र निदेशक के रूप में आईबीएचके बोर्ड में 2018 में शामिल हुए थे।




Q 4 ) चुनक्करा रामनकुट्टी का हाल ही में निधन हो गया वह किस क्षेत्र से थे?

a) गीतकार
b) संगीतकार
c) लेखक
d) निर्देशक


Ans:a) गीतकार


चुनक्करा रामनकुट्टी का निधन हो गया हैl वह मलयालम कवि और गीतकार थे। उन्हें 2015 में केरल संगीत नाटक अकादमी के गुरु श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।




Q 5 ) मीठे पकवान खाजे, मसालेदार हरमल मिर्च और मिंदोली केला को GI टैग दिया गया है। यह किस राज्य के पारंपरिक त्यौहारी पकवान है?

a) गोवा
b) केरल
c) मुंबई
d) आंध्र प्रदेश


Ans:a) गोवा


मीठे पकवान खाजे, मसालेदार हरमल मिर्च और मिंदोली केला को भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री से भौगोलिक संकेत टैग दिया गया है। यह गोवा के पारंपरिक त्यौहारी पकवान है।




Q 6 ) "एरो -2" बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर का सफल परीक्षण किस देश ने किया है?

a) इजराइल
b) भारत
c) जापान
d) चीन


Ans:a) इजराइल


"एरो -2" बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर का सफल परीक्षण इसराइल ने किया है। अमेरिका की मिसाइल रक्षा एजेंसी के साथ मिलकर इजराइली वायु सेना और इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने परीक्षण किया।



Q 7 ) केंद्र सरकार ने किस राज्य के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त से 4G सेवा के ट्रायल की शुरुआत करने की घोषणा की है?

a) जम्मू कश्मीर
b) उत्तराखंड
c) असम
d) नागालैंड


Ans:a) जम्मू कश्मीर


जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त से 4G सेवा के ट्रेन की शुरुआत करने की घोषणा केंद्र सरकार ने की है। जम्मू कश्मीर में 11 जिले में 4G प्रयोग के आधार पर तेज गति वाले इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है।




Q 8 ) हाल ही में किसे इंटरनेशनल कुक बुक अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

a) राधा भाटिया
b) अंजना मेहता
c) सुरवीन चावला
d) रितिक शर्मा


Ans:a) राधा भाटिया


हाल ही में राधा भाटिया को इंटरनेशनल कुक बुक अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें उनकी किताब लस्सी के लिए सम्मानित किया गया।




Q 9 ) 'ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन: ऑनरिंग द ऑनेस्ट' प्लेटफार्म की शुरुआत किसने की है?

a) नरेंद्र मोदी
b) नितिन गडकरी
c) डॉक्टर हर्षवर्धन
d) इनमें से कोई नहीं।


Ans:a) नरेंद्र मोदी


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इमानदारी से कर चुकाने वालों के लिए ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन ऑन रिंग ऑनेस्ट नामक एक मंच का शुभारंभ किया है इस आयोजन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी शामिल थे।




Q 10 ) ओरुनोदोई योजना किस राज्य में शुरू की गई है?

a) हिमाचल प्रदेश
b) त्रिपुरा
c) पश्चिम बंगाल
d) असम


Ans:d) असम



महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ओरुनोदोई योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का शुभारंभ असम सरकार में किया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब महिलाओं को ₹830 प्रतिमा दिया जाएगा यह असम राज्य की सबसे बड़ी योजना होगी।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...