Q 1 ) GoAir के नए सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
a) किशन लाल
b) जितेंद्र यस
c) कोशिक खोना
d) अर्जुन गुलाटी
Ans:c) कोशिक खोना
गोएयर एयरलाइन ने कौशिक खोना को अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। गोएयर मुंबई महाराष्ट्र में स्थित एक भारतीय कम लागत वाली एयरलाइन है। कौशिक खोना विनय दुबे का स्थान लेंगे।
गोएयर (GoAir)
मुख्यालय: मुंबई महाराष्ट्र
स्थापना: 2005
संस्थापक: जहांगीर वाडिया
Q 2 ) 'डिजिटल अपनाएं' नामक एक अभियान किस बैंक ने शुरू किया है?
a) पंजाब नेशनल बैंक
b) भारतीय स्टेट बैंक
c) यस बैंक
d) एचडीएफसी बैंक
Ans:a) पंजाब नेशनल बैंक
'डिजिटल अपनाएं' नामक एक अभियान का शुभारंभ पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए किया है। यह अभियान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू किया गया तथा 31 मार्च 2021 तक यह अभियान चलाया जाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक:
मुख्यालय: नई दिल्ली
संस्थापक: लाला लाजपत राय दयाल सिंह मजीठी
Q 3 ) ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस-वे किस पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से जाना जाएगा?
a) इंदिरा गांधी
b) अटल बिहारी बाजपेई
c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:b) अटल बिहारी बाजपेई
ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस-वे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम से अब जाना जाएगा। चंबल एक्सप्रेस-वे राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला छह लेन का एक्सप्रेस-वे है।
Q 4 ) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने किन दो जीव के संरक्षण के लिए परियोजनाएं शुरू करने की घोषणा की है?
a) हाथी और चीता
b) शेर और डॉल्फिन
c) मगरमच्छ और दरियाई घोड़ा
d) बाघ और डॉल्फिन
Ans:b) शेर और डॉल्फिन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने शेर और डॉल्फिन संरक्षण के लिए नई परियोजना शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता के बाद यह घोषणा की।
Q 5 ) हाल ही में पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया है। उन्हें निम्न में से कौन सा पुरस्कार दिया गया था?
a) अर्जुन पुरस्कार
b) भारत रत्न
c) राष्ट्रीय पुरस्कार
d) खेल रत्न
Ans:a) अर्जुन पुरस्कार
हाल ही में पूर्व क्रिकेटर तथा मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया। उन्हें 1981 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। भारत के लिए चेतन चौहान ने 40 टेस्ट मैच खेले थे। वे उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में युवा और खेल मंत्री थे।
Q 6 ) पुदुचेरी ने "डी-ज्यूर" दिवस किस तारीख को मनाया?
a) 14 अगस्त
b) 15 अगस्त
c) 16 अगस्त
d) 17 अगस्त
Ans:c) 16 अगस्त
पुडुचेरी ने जो कि एक केंद्र शासित प्रदेश है 16 अगस्त को डी-ज्यूर दिवस मनाया।
Q 7 ) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भारत का तिरंगा कितनी बार फहराया गया है?
a) पहली बार
b) दूसरी बार
c) तीसरी बार
d) चौथी बार
Ans:a) पहली बार
भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार भारत का तिरंगा फहराया गया।
Q 8 ) नागालैंड सरकार ने कौन सा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म लॉन्च किया है?
a) YellowChain
b) BlueChain
c) GreenChain
d) OrangrChain
Ans:a) YellowChain
YellowChain नामक एकीकृत ई-कॉमर्स प्रणाली नागालैंड के मुख्यमंत्री ने शुरू करने की घोषणा की है। येलो चैन राज्य के उन सभी लोगों के लिए है, जो अपने उत्पादों को ई-कॉमर्स पर बेच सकते हैं। वह खुद से उसे पंजीकृत कर सकते हैं।
नागालैंड:
मुख्यमंत्री: नेफ्यू रियो
राज्यपाल: आर.एन. रवी
Q 9 ) EBikeGo ने अपना नया ब्रांड एंबेस्डर किस क्रिकेटर को बनाया है?
a) विराट कोहली
b) राहुल पांडेय
c) हरभजन सिंह
d) महेंद्र सिंह धोनी
Ans:c) हरभजन सिंह
EBikeGo ने अपना नया ब्रांड एंबेस्डर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को बनाया है। हरभजन सिंह अमृतसर स्थित ई-मोबिलिटी स्टार्टअप का हिस्सा होंगे।
Q 10 ) 'शौर्य KGC कार्ड' किस बैंक में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए लॉन्च किया है?
a) यस बैंक
b) एचडीएफसी बैंक
c) फेडरल बैंक
d) केनरा बैंक
Ans:b) एचडीएफसी बैंक
'शौर्य KGC कार्ड' एचडीएफसी बैंक ने भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों के लिए लॉन्च किया है। शौर्य केजीसी कार्ड द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों को फसल के लिए अल्पकालिक ऋण तथा 45 लाख से अधिक की राशि का ऋन प्रावधान किया जाएगा।
Q 11) "Fit India Youth Club" पहल की शुरुआत किस मंत्री ने की है?
a) डॉक्टर हर्षवर्धन
b) नितिन गडकरी
c) गजेंद्र सिंह तोमर
d) किरेन रिजीजू
Ans:d) किरेन रिजीजू
'Fit India Youth Club' की शुरुआत केंद्रीय युवा और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने की है। इस पहल को शुरू करने का उद्देश्य है। नागरिकों के बीच फिटनेस को बढ़ावा देना तथा राष्ट्र भर में फिटनेस की प्रासंगिकता के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना।
Comments
Post a Comment