Skip to main content

Current Affairs In Hindi 20 August 2020

Q 1 ) अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के साथ किसने समझौता किया है?

a) पंजाब पुलिस
b) हरियाणा पुलिस
c) दिल्ली पुलिस
d) राजस्थान पुलिस


Ans:c) दिल्ली पुलिस


हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के साथ दिल्ली पुलिस ने समझौता किया है। इस समझौते का उद्देश्य है, पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और उनके परिवार वालों के स्वास्थ्य की देखभाल करना जो एक मोबाइल ऐप धनवंतरी रथ के द्वारा किया जाएगा। जिसमें डॉक्टरों की टीम शामिल रहेगी। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आता है।





Q 2 ) निम्न में से कौन ड्रोन से निगरानी रखने की प्रक्रिया को शुरू करने जा रहा है?

a) भारतीय रेलवे
b) पुलिस बल
c) दुकानदार
d) बॉलीवुड


Ans:a) भारतीय रेलवे



ड्रोन से निगरानी रखने के लिए भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है। इसका उद्देश्य है रेलवे में सुरक्षा का ध्यान रखना।




Q 3 ) हाल ही में विश्व मानवता दिवस किस दिन मनाया गया?

a) 18 अगस्त
b) 19 अगस्त
c) 20 अगस्त
d) 21 अगस्त


Ans:b) 19 अगस्त


19 अगस्त को हर साल विश्व स्तर पर विश्व मानवता दिवस मनाया जाता है। यह दिवस मानवता के लिए काम करने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष 19 अगस्त 2020 विश्व मानवता दिवस की थीम है #RealLifeHeroes. 




Q 4 ) हाल ही में वैज्ञानिक रसेल किर्श का निधन हो गया हैl वह किस क्षेत्र में वैज्ञानिक थे?

a) कंप्यूटर
b) रसायन
c) जलवायु
d) स्वास्थ्य



Ans:a) कंप्यूटर



हाल ही में रसेल किर्श का निधन हो गया वह कंप्यूटर के वैज्ञानिक थे। रसेल किर्श ने "pixel" का अविष्कार किया था। 




Q 5 ) निम्न में से किसे ने Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements 2020 मे टॉप किया है?

a) IIT Bombay
b) IIT Delhi
c) IIT Kharagpur
d) IIT Madras


Ans:d) IIT Madras


Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements (अभिनव उपलब्धियों पर संस्थाओं की अटल रैंकिंग) मैं आईआईटी मद्रास ने टॉप किया है। इस बात की जानकारी उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान दीया।




Q 6 ) विश्व फोटोग्राफी दिवस किस दिन मनाया जाता है?

a) 17 अगस्त
b) 18 अगस्त
c) 19 अगस्त
d) 20 अगस्त



Ans:c) 19 अगस्त


हर साल विश्व स्तर पर 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है। फोटोग्राफी परिवार रिश्तेदारों दोस्तों से दूर रहने पर भी उनकी यादें ताजा करने का एक स्रोत है।



Q 7 ) निम्न में से किस ने 'जन बचतखाता' लॉन्च किया है?

a) भारतीय स्टेट बैंक
b) बैंक ऑफ़ बरोदा
c) फिनो पेमेंट्स बैंक
d) फेडरल बैंक


Ans:c) फिनो पेमेंट्स बैंक


हाल  में फिनो पेमेंट्स बैंक ने जन बचतखाता अपने उपभोक्ताओं के लिए लांच किया है।  यह neo-banking की तरह काम करेगी। जिसके अंतर्गत पैसों का लेनदेन डिजिटल हि हो जाता है।




Q 8 ) किस देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने सैन्य विद्रोह के बाद इस्तीफा दे दिया है?

a) ईरान
b) माली
c) इराक
d) इजराइल



Ans:b) माली



हाल ही में मालि के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने सैन्य विद्रोह के बाद इस्तीफा दे दिया है। उनके ऊपर अर्थव्यवस्था की कुल प्रबंधन भ्रष्टाचार देश के क्षेत्रों में सांप्रदायिक हिंसा कराने के इल्जाम लगे थे।




Q 9 ) हाल ही में लौरा मार्श ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है, वह किस खेल से संबंध रखती थी?

a) क्रिकेट
b) तीरंदाजी
c) बैडमिंटन
d) टेनिस



Ans:a) क्रिकेट

हाल ही में लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने 2017 में विश्व कप विजेता इंग्लैंड महिला टीम के प्रमुख सदस्य थी। 





Q 10 ) Oakley ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर किस क्रिकेटर को बनाया है?

a) विराट कोहली
b) रोहित शर्मा
c) हार्दिक पांड्या
d) युवराज सिंह



Ans:b) रोहित शर्मा


Oakley ने हाल ही में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। Oakley एक स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड है।




Q 11 ) सत्यपाल मलिक को किस राज्य का नया राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है?

a) असम
b) त्रिपुरा
c) मेघालय
d) मिजोरम


Ans:c) मेघालय


हाल ही में सत्यपाल मलिक को मेघालय का नया राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है। सत्यपाल मलिक इससे पहले गोवा के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किए गए थे।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...