Q 1 ) अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के साथ किसने समझौता किया है?
a) पंजाब पुलिस
b) हरियाणा पुलिस
c) दिल्ली पुलिस
d) राजस्थान पुलिस
Ans:c) दिल्ली पुलिस
हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के साथ दिल्ली पुलिस ने समझौता किया है। इस समझौते का उद्देश्य है, पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और उनके परिवार वालों के स्वास्थ्य की देखभाल करना जो एक मोबाइल ऐप धनवंतरी रथ के द्वारा किया जाएगा। जिसमें डॉक्टरों की टीम शामिल रहेगी। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
Q 2 ) निम्न में से कौन ड्रोन से निगरानी रखने की प्रक्रिया को शुरू करने जा रहा है?
a) भारतीय रेलवे
b) पुलिस बल
c) दुकानदार
d) बॉलीवुड
Ans:a) भारतीय रेलवे
ड्रोन से निगरानी रखने के लिए भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है। इसका उद्देश्य है रेलवे में सुरक्षा का ध्यान रखना।
Q 3 ) हाल ही में विश्व मानवता दिवस किस दिन मनाया गया?
a) 18 अगस्त
b) 19 अगस्त
c) 20 अगस्त
d) 21 अगस्त
Ans:b) 19 अगस्त
19 अगस्त को हर साल विश्व स्तर पर विश्व मानवता दिवस मनाया जाता है। यह दिवस मानवता के लिए काम करने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष 19 अगस्त 2020 विश्व मानवता दिवस की थीम है #RealLifeHeroes.
Q 4 ) हाल ही में वैज्ञानिक रसेल किर्श का निधन हो गया हैl वह किस क्षेत्र में वैज्ञानिक थे?
a) कंप्यूटर
b) रसायन
c) जलवायु
d) स्वास्थ्य
Ans:a) कंप्यूटर
हाल ही में रसेल किर्श का निधन हो गया वह कंप्यूटर के वैज्ञानिक थे। रसेल किर्श ने "pixel" का अविष्कार किया था।
Q 5 ) निम्न में से किसे ने Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements 2020 मे टॉप किया है?
a) IIT Bombay
b) IIT Delhi
c) IIT Kharagpur
d) IIT Madras
Ans:d) IIT Madras
Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements (अभिनव उपलब्धियों पर संस्थाओं की अटल रैंकिंग) मैं आईआईटी मद्रास ने टॉप किया है। इस बात की जानकारी उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान दीया।
Q 6 ) विश्व फोटोग्राफी दिवस किस दिन मनाया जाता है?
a) 17 अगस्त
b) 18 अगस्त
c) 19 अगस्त
d) 20 अगस्त
Ans:c) 19 अगस्त
हर साल विश्व स्तर पर 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है। फोटोग्राफी परिवार रिश्तेदारों दोस्तों से दूर रहने पर भी उनकी यादें ताजा करने का एक स्रोत है।
Q 7 ) निम्न में से किस ने 'जन बचतखाता' लॉन्च किया है?
a) भारतीय स्टेट बैंक
b) बैंक ऑफ़ बरोदा
c) फिनो पेमेंट्स बैंक
d) फेडरल बैंक
Ans:c) फिनो पेमेंट्स बैंक
हाल में फिनो पेमेंट्स बैंक ने जन बचतखाता अपने उपभोक्ताओं के लिए लांच किया है। यह neo-banking की तरह काम करेगी। जिसके अंतर्गत पैसों का लेनदेन डिजिटल हि हो जाता है।
Q 8 ) किस देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने सैन्य विद्रोह के बाद इस्तीफा दे दिया है?
a) ईरान
b) माली
c) इराक
d) इजराइल
Ans:b) माली
हाल ही में मालि के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने सैन्य विद्रोह के बाद इस्तीफा दे दिया है। उनके ऊपर अर्थव्यवस्था की कुल प्रबंधन भ्रष्टाचार देश के क्षेत्रों में सांप्रदायिक हिंसा कराने के इल्जाम लगे थे।
Q 9 ) हाल ही में लौरा मार्श ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है, वह किस खेल से संबंध रखती थी?
a) क्रिकेट
b) तीरंदाजी
c) बैडमिंटन
d) टेनिस
Ans:a) क्रिकेट
हाल ही में लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने 2017 में विश्व कप विजेता इंग्लैंड महिला टीम के प्रमुख सदस्य थी।
Q 10 ) Oakley ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर किस क्रिकेटर को बनाया है?
a) विराट कोहली
b) रोहित शर्मा
c) हार्दिक पांड्या
d) युवराज सिंह
Ans:b) रोहित शर्मा
Oakley ने हाल ही में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। Oakley एक स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड है।
Q 11 ) सत्यपाल मलिक को किस राज्य का नया राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) असम
b) त्रिपुरा
c) मेघालय
d) मिजोरम
Ans:c) मेघालय
हाल ही में सत्यपाल मलिक को मेघालय का नया राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है। सत्यपाल मलिक इससे पहले गोवा के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किए गए थे।
Comments
Post a Comment