Skip to main content

Current Affairs In Hindi 21 August 2020



Q 1 ) आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज के तहत शक्ति और वेगा दो माइक्रोप्रोसेसर का निर्माण किया गया है, इसका निर्माण किसके द्वारा किया गया है?

a) IIT Madras
b) IIT Kharagpur 
c) IIT Bombay 
d) IIT Kanpur 


Ans: IIT Madras


स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज के तहत आईआईटी मद्रास में शक्ति और वेगा नाम के दो माइक्रोप्रोसेसर को विकसित किया है। शक्ति माइक्रोप्रोसेसर 32 bit, तथा वेगा माइक्रोप्रोसेसर 64 bit पर काम करता है।





Q. 2 ) भारत के किस बैंक ने इंस्टेंट खाता खोलने की सुविधा LVB DigiGo को शुरू किया है?

a) Dhanlaxmi Bank
b) Lakshmi Vilas Bank
c) Karnataka Bank
d) Indian Bank



Ans: (b) Lakshmi Vilas Bank


लक्ष्मी विलास बैंक के नए अपने ग्राहकों के लिए इंस्टेंट सेविंग्स बैंक के अकाउंट सुविधा की शुरुआत की है इसके तहत ग्राहक कुछ ही मिनटों में अपने सेविंग्स अकाउंट "लक्ष्मी डीजी गो" के तहत खुल पाएंगे।  उनको डेबिट कार्ड, चेक बुक भी साथ साथ मिल जाएगा। लक्ष्मी विलास बैंक का मुख्यालय चेन्नई में है।





Q.3) रिलायंस में किस ऑनलाइन मेडिसिन बेचने वाली कंपनी को हाल में ही अधिग्रहण किया?

a) Sasta Sundar
b) 1mg
c) Netmeds
d) Medlife



Ans: (c) Netmeds



रिलायंस ने ऑनलाइन दवा सप्लाई करने वाली कंपनी Netmeds का अधिग्रहण 620 करोड़ रुपए में किया है।





Q.4) Covid-19 से बचाव के लिए Pavitrapati फेस मास्क तथा Aushadatara नाम के बॉडी सूट को विकसित किया गया है। इन दोनों उत्पादों को किस संस्था ने विकसित किया है?

a) Defence institute of advanced technology
b) DRDO
c) IIT Madras CADC
d) None of these



Ans: a) Defence institute of advanced technology (DIAT)


DIAT ने कोविड -19 से लड़ने के लिए बायोडिग्रेडेबल फेस मास्क तथा एंटीमाइक्रोबॉयल बॉडिसूट का निर्माण किया है। ये दोनों प्रोडक्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन पर बिक्री किए जाएंगे।





Q .5) Luis Rodolf Abinader Corona ने किस देश के 54 वें राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया है?

a) France
b) Latvia
c) Dominican Republic
d) Italy



Ans: c) Dominican Republic



डोमिनिकन रिपब्लिक के नए राष्ट्रपति के रूप में मॉडर्न रिवॉल्यूशनरी पार्टी के उम्मीदवार श्री लुईस रुडोल्फ एबिनडर ने शपथ लिया। डोमिनिकन रिपब्लिक एक छोटा सा देश है जिसकी राजधानी Santo Domingo तथा ऑफिशियल लैंग्वेज स्पेनिश है।





Q .6) विश्व मच्छर दिवस कब मनाया जाता है?

a) 19 अगस्त
b) 20 अगस्त
c) 18 अगस्त
d) 21 अगस्त


Ans: 20 अगस्त


ब्रिटिश चिकित्सक सर डोनाल्ड रॉस को समर्पित विश्व मच्छर दिवस 20 अगस्त को मनाया जाता है। सन 1897 में सर डोनाल्ड ने मलेरिया बीमारी के लिए मादा मच्छर को जिम्मेदार ठहराया था।





Q 7. ) भारत में किस देश की सरकार ने 3 मिलियन पाउंड के इन्नोवेशन चैलेंज फंड की घोषणा की है?

a) यूरोपियन यूनियन
b) यूनाइटेड किंगडम
c) फ्रांस
d) जर्मनी



Ans: b) यूनाइटेड किंगडम


यूनाइटेड किंगडम ने हाल में ही भारत में उद्योग और शिक्षा में वैज्ञानिक प्रगति, जलवायु परिवर्तन तथा कोरोना महामारी से निपटने के लिए 3 मिलियन पाउंड के इन्नोवेशन चैलेंज फंड की घोषणा की है।





Q .8) विश्व की पहली कोरोना वैक्सीन Ad5-nCov जिससे पेटेंट मिला है इस वैक्सीन को किस देश ने डिवेलप किया है?।

a) रूस
b) अमेरिका
c) इजराइल
d) चीन

Ans: (d) चीन



Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...