Q 1 ) हाल ही में किस के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर वृक्षारोपण की निगरानी के लिए हरित पथ मोबाइल ऐप लांच किया गया है?
a) नितिन गडकरी
b) नरेंद्र मोदी
c) राजनाथ सिंह
d) रमेश पोखरियाल निशंक
Ans:a) नितिन गडकरी
हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्गों पर वृक्षारोपण की निगरानी के लिए 'हरित पथ' नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। इसे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च किया है।
Q 2 ) भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नया प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
a) राजेंद्र मिश्रा
b) अश्विनी भाटिया
c) रमेश कुमार
d) लीला भंसाली
Ans:b) अश्विनी भाटिया
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने नए प्रबंध निदेशक के रूप में अश्विनी भाटिया को नियुक्त किया है।
Q 3 ) दास व्यापार और उसके उन्मूलन की याद के अंतराष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
a) 22 अगस्त
b) 23 अगस्त
c) 24 अगस्त
d) 25 अगस्त
Ans:b) 23 अगस्त
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 23 अगस्त को दास व्यापार और उसके उन्मूलन की याद के अंतरराष्ट्रीय दिवस के रुप में मनाया जाता है।
Q 4 ) चेतन भगत द्वारा लिखी 'वन अरेंज्ड मर्डर' पुस्तक का विमोचन तारीख को किया जाएगा?
a) 28 सितंबर 2020
b) 25 अक्टूबर 2020
c) 20 नवंबर 2020
d) 20 दिसंबर 2020
Ans:a) 28 सितंबर 2020
चेतन भगत द्वारा लिखी पुस्तक का विमोचन 28 सितंबर 2020 को किया जाएगा। जिसका नाम है 'वन अरेंज्ड मर्डर'।
Q 5 ) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तथा घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है उनका नाम क्या है?
a) कैमरौन व्हाइट
b) स्टीव स्मिथ
c) ब्रेट ली
d) डेविड वॉर्नर
Ans:a) कैमरौन व्हाइट
हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान कैमरौन व्हाइट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तथा घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
Q 6 ) हाल ही में अर्जुन मुंडा द्वारा "ट्राइब्स इंडिया शोरूम" का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
a) दिल्ली
b) झारखंड
c) बिहार
d) मुंबई
Ans:d) मुंबई
हाल ही में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने प्राइस इंडिया शोरूम का उद्घाटन मुंबई शहर में किया है।
Q 7 ) "Open API Services Portal" किसके द्वारा शुरू की गई है?
a) आरोग्य सेतु
b) विश्व स्वास्थ्य संगठन
c) फिक्की
d) केंद्र मंत्रालय
Ans:a) आरोग्य सेतु
हाल ही में आरोग्य सेतु द्वारा एक नई सुविधा "Open API Services Portal" शुरू की गई है।
Q 8 ) बंदरगाह और समुद्री क्षेत्र में कौशल विकास हेतु किस मंत्रालय के साथ कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने समझौता किया है?
a) केंद्र मंत्रालय
b) विक्की
c) रक्षा मंत्रालय
d) शिपिंग मंत्रालय
Ans:d) शिपिंग मंत्रालय
बंदरगाह और समुद्री क्षेत्र में कौशल विकास हेतु शिपिंग मंत्रालय के साथ कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने समझौता किया है।
Q 9 ) डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ 2020 रैंकिंग में पहला स्थान किसने प्राप्त किया है?
a) भारत
b) अमेरिका
c) चीन
d) डेनमार्क
Ans:d) डेनमार्क
डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ 2020 रैंकिंग में पहला स्थान डेनमार्क को प्राप्त हुआ है।
Q 10 ) फ्लिपकार्ट के इकॉमर्स वस्तु डिलीट के साथ किस देश ने साझेदारी की है?
a) चीन
b) भूटान
c) नेपाल
d) तिब्बत
Ans:c) नेपाल
हाल ही में नेपाल में फ्लिपकार्ट की ई-कॉमर्स फॉर सस्तौडील के साथ साझेदारी की है।
Q 11 ) असम राज्य के ब्रह्मपुत्र नदी पर किस चीज का उद्घाटन हुआ है?
a) पुल
b) नाव
c) रोपवे
d) जहाज
Ans:c) रोपवे
भारत के असम राज्य में स्थित ब्रह्मपुत्र नदी पर सबसे लंबे रुपए का उद्घाटन हुआ है। इसकी लंबाई कुल 1.8 किलोमीटर है। यह गुवाहाटी और उत्तरी ग्वाहाटी को आपस में जोड़ता है।
Comments
Post a Comment