Q 1 ) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 4जी सेवाओं को चालू करने वाला पहला निजी दूरसंचार कंपनी कौन सी है?
a) बीएसएनल
b) वोडाफोन
c) टाटा डोकोमो
d) एयरटेल
Ans:d) एयरटेल
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 4जी सेवाओं को चालू करने वाला पहला निजी दूरसंचार एयरटेल बन गया है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन किया।
Q 2 ) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया है?
a) नाइजीरिया
b) नेपाल
c) भारत
d) पाकिस्तान
Ans:a) नाइजीरिया
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अफ्रीका के नाइजीरिया को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया है। पिछले 4 सालों से नाइजीरिया में एक भी पोलियो का मामला नहीं आया है।
Q 3 ) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(DRDO) के प्रमुख जी सतीश रेड्डी का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ाया गया है?
a) 2 साल
b) 3 साल
c) 4 साल
d) 5 साल
Ans:a) 2 साल
जी सतीश रेड्डी जो प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक है, और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(DRDO) के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। उनके कार्यकाल को 2 साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
Q 4 ) हाल ही में डिजिटल सेवाओं के लिए किस कंपनी ने "Super App" लॉन्च किया है?
a) रिलायंस इंडस्ट्रीज
b) टाटा समूह
c) गोदरेज
d) विप्रो
Ans:b) टाटा समूह
हाल ही में टाटा समूह ने उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल सेवाओं के लिए "Super App" लॉन्च किया है। इस ऐप के द्वारा खाने-पीने, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वास्थ्य सेवा, बिल भुगतान, शिक्षा इत्यादि मुहैया कराएगा।
Q 5 ) "Who Painted My Lust Red?" पुस्तक किसने लिखी है?
a) सुखविंदर सिंह
b) डॉक्टर हर्षवर्धन
c) श्री अय्यर
d) डॉ. अशोक के. बैद
Ans:c) श्री अय्यर
"Who Painted My lust Red?" पुस्तक श्री अय्यर ने लिखी है। श्री अय्यर की यह पुस्तक Money Trilogy श्रृंखला पुस्तक की यह दुसरी पुस्तक है।
Q6 ) माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड के मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड कप में किसने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है?
a) धनंजय सिंह
b) श्री कृष्ण अय्यर
c) नीलकंठ भानु प्रकाश
Ans:c) नीलकंठ भानु प्रकाश
भारत के नीलकंठ भानु प्रकाश ने माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड के मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड कप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने भारत के शकुंतला देवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Q 7 ) किस देश के पूर्व राष्ट्रपति पास्कल लिसौबा का निधन हो गया है?
a) कांगो
b) नाइजीरिया
c) ब्राजील
d) ओमान
Ans:a) कांगो
पास्कल लिसौबा कांगो के पूर्व राष्ट्रपति थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है।
Q 8 ) ड्रैगनफ्लाई फेस्टिवल किस राज्य में मनाया जा रहा है?
a) केरल
b) तेलंगाना
c) उड़ीसा
d) छत्तीसगढ़
Ans:a) केरल
केरल राज्य का पहला ड्रैगनफ्लाई फेस्टिवल पहली बार मनाया जा रहा है।
Q 9 ) किस शहर के रेलवे स्टेशन पर बैगेज सैनिटाइजेशन और रैपिंग मशीन स्थापित की गई है?
a) अहमदाबाद
b) भुनेश्वर
c) बैंगलोर
d) जयपुर
Ans:a) अहमदाबाद
गुजरात के अहमदाबाद शहर में रेलवे स्टेशन पर बैग सैनिटाइजेशन और रैपिंग मशीन स्थापित की गई है। जो यात्रियों को अल्ट्रावायलेट विकिरण से सेनीटाइज करेगा।
Q 10 ) कश्मीरी केसर के व्यापार को बढ़ाने के लिए किस पोर्टल का शुभारंभ किया गया?
a) ई- नीलामी
b) केसर पोर्टल
c) ई-केसर
d) ई- कश्मीरी केसर
Ans:a) ई- नीलामी
कश्मीरी केसर के व्यापार को बढ़ाने के लिए एक नीलामी पोर्टल का शुभारंभ किया है। इसे जम्मू कश्मीर के कृषि विभाग ने जीआई -टैग प्राप्त कश्मीरी केसर को खरीदारों तक गुणवत्तापूर्ण पहुंचाने के उद्देश्य से इसका शुभारंभ किया है।
Comments
Post a Comment