Skip to main content

Current Affairs In Hindi 28 August 2020



Q 1 ) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को ऋण देने की सूची में सबसे ऊपर कौन सा राज्य है?

a) तमिल नाडु
b) पश्चिम बंगाल
c) कर्नाटक
d) बिहार



Ans:a) तमिलनाडु


हाल ही में वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को ऋण देने की सूची में तमिलनाडु राज्य सबसे ऊपर है।






Q 2 ) एसबीआई म्यूच्यूअल फंड के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

a) अश्विनी भाटिया
b) विनय टोंस
c) अजीत नेहरा
d) सुनील प्रसाद



Ans:b) विनय टोंस


एसबीआई म्यूचुअल फंड के नए सीईओ के रूप में विनय टोंस को नियुक्त किया गया है।






Q 3 ) हाल ही में पौलोमी घटक में रिटायरमेंट का ऐलान किया है। वह किस खेल से जुड़ी हुई थी?

a) क्रिकेट
b) टेनिस
c) बैडमिंटन
d) टेबल टेनिस



Ans:d) टेबल टेनिस


हाल ही में पौलोमी घटक ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। वह भारतीय टेबल टेनिस स्टार है।






Q 4 ) जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में कितने विकेट लेकर पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं?

a) 540
b) 580
c) 590
d) 600



Ans:d) 600


इंग्लैंड के क्रिकेटर जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेकर पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।





Q 5 ) "Liberty Savings Account" किस बैंक ने शुरू किया है?

a) Yes Bank
b) Federal Bank
c) ICICI Bank
d) Axis Bank



Ans:d) Axis Bank


"Liberty Savings Account" एक्सिस बैंक ने डिजिटल इच्छुक भारतीयों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया है। 






Q 6 ) 'Cricket Drona' निम्न में से किस कोच के ऊपर लिखी गई है। जिसका विमोचन सितंबर में किया जाएगा?

a) वासुदेव जगन्नाथ परांजपे
b) रवि शास्त्री
c) अनिल कुंबले
d) संजय बांगर



Ans:a) वासुदेव जगन्नाथ परांजपे


'Cricket Drona' भारत के प्रसिद्ध कोच वासुदेव जगन्नाथ परांजपे पर लिखी गई है।  जिसका विमोचन 2 सितंबर 2020 को किया जाएगा। इस पुस्तक को वासुदेव जगन्नाथ परांजपे के बेटे जतिन परांजपे और क्रिकेट पत्रकार आनंद बासु द्वारा लिखी गई है।





Q 7 ) विश्व जल सप्ताह 2020 कब मनाया जा रहा है?

a) 20 अगस्त से 24 अगस्त
b) 24 अगस्त से 28 अगस्त
c) 28 अगस्त से 31 अगस्त
d) 1 सितंबर से 4 सितंबर



Ans:b) 24 अगस्त से 28 अगस्त


विश्व जल सप्ताह 2020 24 अगस्त से 28 अगस्त तक मनाया जाएगा विश्व जल सप्ताह 2020 का थीम है- 'Water and Climate Change: Accelerating Action'





Q 8 ) केंद्र सरकार द्वारा जारी नीति आयोग के निर्यात तत्परता सूचकांक 2020 में शीर्ष पर कौन सा शहर है?

a) गुजरात
b) महाराष्ट्र
c) तमिलनाडु
d) पंजाब



Ans:a) गुजरात


केंद्र सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार नीति आयोग के निर्यात तत्परता सूचकांक 2020 में गुजरात शहर शीर्ष पर रहा है। महाराष्ट्र शहर दूसरे स्थान पर रहा है। उसके बाद तमिलनाडु है।





Q 9 ) 200 अरब डॉलर संपत्ति के साथ जेफ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। वे निम्न में से किस कम्पनी के मालिक हैं।

a) फ्लिपकार्ट
b) अमेजॉन
c) अलीबाबा
d) फर्स्टक्राइ



Ans:b) अमेजॉन


 200 अरब डॉलर संपत्ति के साथ जेफ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। वे अमेजॉन के मालिक हैं।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...