Q 1 ) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को ऋण देने की सूची में सबसे ऊपर कौन सा राज्य है?
a) तमिल नाडु
b) पश्चिम बंगाल
c) कर्नाटक
d) बिहार
Ans:a) तमिलनाडु
हाल ही में वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को ऋण देने की सूची में तमिलनाडु राज्य सबसे ऊपर है।
Q 2 ) एसबीआई म्यूच्यूअल फंड के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अश्विनी भाटिया
b) विनय टोंस
c) अजीत नेहरा
d) सुनील प्रसाद
Ans:b) विनय टोंस
एसबीआई म्यूचुअल फंड के नए सीईओ के रूप में विनय टोंस को नियुक्त किया गया है।
Q 3 ) हाल ही में पौलोमी घटक में रिटायरमेंट का ऐलान किया है। वह किस खेल से जुड़ी हुई थी?
a) क्रिकेट
b) टेनिस
c) बैडमिंटन
d) टेबल टेनिस
Ans:d) टेबल टेनिस
हाल ही में पौलोमी घटक ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। वह भारतीय टेबल टेनिस स्टार है।
Q 4 ) जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में कितने विकेट लेकर पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं?
a) 540
b) 580
c) 590
d) 600
Ans:d) 600
इंग्लैंड के क्रिकेटर जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेकर पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
Q 5 ) "Liberty Savings Account" किस बैंक ने शुरू किया है?
a) Yes Bank
b) Federal Bank
c) ICICI Bank
d) Axis Bank
Ans:d) Axis Bank
"Liberty Savings Account" एक्सिस बैंक ने डिजिटल इच्छुक भारतीयों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया है।
Q 6 ) 'Cricket Drona' निम्न में से किस कोच के ऊपर लिखी गई है। जिसका विमोचन सितंबर में किया जाएगा?
a) वासुदेव जगन्नाथ परांजपे
b) रवि शास्त्री
c) अनिल कुंबले
d) संजय बांगर
Ans:a) वासुदेव जगन्नाथ परांजपे
'Cricket Drona' भारत के प्रसिद्ध कोच वासुदेव जगन्नाथ परांजपे पर लिखी गई है। जिसका विमोचन 2 सितंबर 2020 को किया जाएगा। इस पुस्तक को वासुदेव जगन्नाथ परांजपे के बेटे जतिन परांजपे और क्रिकेट पत्रकार आनंद बासु द्वारा लिखी गई है।
Q 7 ) विश्व जल सप्ताह 2020 कब मनाया जा रहा है?
a) 20 अगस्त से 24 अगस्त
b) 24 अगस्त से 28 अगस्त
c) 28 अगस्त से 31 अगस्त
d) 1 सितंबर से 4 सितंबर
Ans:b) 24 अगस्त से 28 अगस्त
विश्व जल सप्ताह 2020 24 अगस्त से 28 अगस्त तक मनाया जाएगा विश्व जल सप्ताह 2020 का थीम है- 'Water and Climate Change: Accelerating Action'
Q 8 ) केंद्र सरकार द्वारा जारी नीति आयोग के निर्यात तत्परता सूचकांक 2020 में शीर्ष पर कौन सा शहर है?
a) गुजरात
b) महाराष्ट्र
c) तमिलनाडु
d) पंजाब
Ans:a) गुजरात
केंद्र सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार नीति आयोग के निर्यात तत्परता सूचकांक 2020 में गुजरात शहर शीर्ष पर रहा है। महाराष्ट्र शहर दूसरे स्थान पर रहा है। उसके बाद तमिलनाडु है।
Q 9 ) 200 अरब डॉलर संपत्ति के साथ जेफ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। वे निम्न में से किस कम्पनी के मालिक हैं।
a) फ्लिपकार्ट
b) अमेजॉन
c) अलीबाबा
d) फर्स्टक्राइ
Ans:b) अमेजॉन
200 अरब डॉलर संपत्ति के साथ जेफ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। वे अमेजॉन के मालिक हैं।
Comments
Post a Comment