Q 1) "स्वस्थ शरीर स्वस्थ दिमाग" कार्यक्रम किस राज्य सरकार के शिक्षा निदेशालय ने शुरू किया है?
a) महाराष्ट्र सरकार
b) दिल्ली सरकार
c) हरियाणा सरकार
d) राजस्थान सरकार
Ans:b) दिल्ली सरकार
स्वास्थ्य शरीर स्वस्थ दिमाग कार्यक्रम हाल ही में शिक्षा निदेशालय द्वारा दिल्ली सरकार ने शुरू किया है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य है बच्चों को तनाव से दूर रखना तथा उनका शारीरिक विकास करना।
Q 2 ) हाल ही में 45 राज्यमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन मध्य प्रदेश में किया गया है। इसका उद्घाटन किस मंत्री ने किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) वेंकैया नायडू
c) राजनाथ सिंह
d) नितिन गडकरी
Ans:d) नितिन गडकरी
हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश राज्य में 45 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया है।
Q 3 ) राजनाथ सिंह द्वारा एनसीसी कैडेटों के लिए कौन सा मोबाइल प्रशिक्षण ऐप लॉन्च किया गया है?
a) Target
b) DGNCC
c) DDTCC
d) Indian cadets
Ans:b) DGNCC
हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DGNCC मोबाइल प्रशिक्षण ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के द्वारा एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे जो कोविड-19 के कारण प्रशिक्षण नहीं कर पा रहे हैं।
Q 4 ) साल 2020 का इंटरनेशनल बुकर पुरस्कार किस लेखक ने जीता है?
a) मैरीके लुकास रिजनेवेल्ड
b) डॉ अशोक के वैध
c) शोभा डे
d) नागेश मिश्रा
Ans:a) मैरीके लुकास रिजनेवेल्ड
साल 2020 का इंटरनेशनल बुकर पुरस्कार मैरीके लुकास रिजनेवेल्ड ने जीता है। 'The Discomfort of Evening' उनकी पहली उपन्यास है। जिसके लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है। उन्होंने यह पुरस्कार 29 साल की उम्र में जीता है जिसके साथ वह सबसे कम उम्र वाली लेखिका बन गई है। जिसे यह पुरस्कार दिया गया है। मेरीके लुकास रीजनेवेल्ड डच लेखिका है।
Q 5 ) हाल ही में ब्रायन ब्रोदर्स ने किस खेल से संन्यास लेने की घोषणा की है?
a) क्रिकेट
b) बैडमिंटन
c) टेनिस
d) टेबल टेनिस
Ans:c) टेनिस
हाल ही में ब्रायन ब्रदर्स ने टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान किया है। माइक ब्रायन और बॉब ब्रायन टेनिस के इतिहास में सबसे सफल पुरुष युगल जोड़ी है। उन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
Q 6 ) हाल ही में कंप्यूटर डिज़ाइनर और इनोवेटिव इंजीनियर अर्नाल्ड मेयर स्पीलबर्ग का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a) 99 वर्ष
b) 100 वर्ष
c) 102 वर्ष
d) 103 वर्ष
Ans:d) 103 वर्ष
कंप्यूटर डिज़ाइनर और इनोवेटिव इंजीनियर अनोल्ड मेयर स्पीलबर्ग का 103 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने GE- 225 मेनफ्रेम कंप्यूटर डिजाइन किया था। वह हॉलीवुड फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग के पिता है।
Q 7 ) "National Security Challenges: young Scholars Perspective" नामक पुस्तक जो राष्ट्रीय सुरक्षा पर लिखी गई है। उस का विमोचन निम्न में से किसने किया है?
a) डॉक्टर हर्षवर्धन
b) राजनाथ सिंह
c) उर्जित पटेल
d) जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे
Ans'd) जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे
"National Security Challenges:. Young Scholars Perspective" नामक पुस्तक जो राष्ट्रीय सुरक्षा पर लिखी गई है उसका विमोचन भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने किया है। इस पुस्तक को आर्मी थिंक-टैंक सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज द्वारा प्रकाशित किया गया है।
Q 8 ) तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2019 से किसे सम्मानित किया जाएगा?
a) अनिता कुंडू
b) रोहिणी राणा
c) बबीता फोगाट
d) सुरभि चौधरी
Ans:a) अनिता कुंडू
तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2019 से अनीता कुंडू को सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दिया जाएगा। अनीता कुंडू भारत और चीन दोनों देशों से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला है।
Q 9 ) किस देश ने काला सागर में सबसे बड़े प्राकृतिक गैस रिजर्व की खोज की है?
a) रूस
b) सउदी अरब
c) तुर्की
d) ओमान
Ans:c) तुर्की
हाल ही में काला सागर में सबसे बड़े प्राकृतिक गैस रिजर्व की खोज तुर्की ने अपने फतेह नामक ड्रिलिंग जहाज के मदद से की है।
Comments
Post a Comment