Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

Current Affairs In Hindi 1 October 2020

Q 1 ) अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता हैं? a) 28 सितंबर b) 29 सितंबर c) 30 सितंबर d) 1 अक्टूबर Ans:c) 30 सितंबर अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस 30 सितंबर को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2020 का विषय है- "संकट में दुनिया के लिए शब्दों की तलाश करना"। Q 2 ) हाल ही में सैयदा अनवरा तैमूर का निधन हो गया है। वह किस राज्य की पहली एकमात्र महिला मुख्यमंत्री थी? a) बिहार b) कर्नाटक c) उड़ीसा d) असम Ans:d) असम सैयदा अनवारा तैमूर का हाल ही में निधन हो गया है। वह असम राज्य की पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री थी। असम: राजधानी: दिसपुर मुख्यमंत्री: सर्वानंद सोनोवाल राज्यपाल: जगदीश मुखी Q 3 ) डॉ कृष्णा सक्सेना की पुस्तक "A Bouquet Of Flowers" का विमोचन किस राजनेता ने किया है? a) राजनाथ सिंह b) नितिन गडकरी c) डॉ हर्षवर्धन d) स्मृति ईरानी Ans:a) राजनाथ सिंह डॉ कृष्णा  सक्सेना की पुस्तक  "A Bouquet Of Flowers" का विमोचन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है। Q 4 ) निम्न में से किसे फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(FTII) सोसाइटी के नए अध्यक्ष और FTII गवर्न...

Current Affairs In Hindi 30 September 2020

Q 1 ) विश्व हृदय दिवस कब मनाया जाता है? a) 27 सितंबर b) 28 सितंबर c) 29 सितंबर d) 30 सितंबर Ans:c) 29 सितंबर विश्व हृदय दिवस हर साल 29 सितंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस 2020 के लिए विषय है -"यूज़ हार्ट टू बीट कार्डियोवस्कुलर डिजीज"। Q 2 ) माली के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं? a) बाह नेडॉ b) आमोद तूमानी c) रियान नोडा d) मोक्टर ओअने Ans:d) मोक्टर ओअने मोक्टर ओअने माली के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं। मोटर ओअने पूर्व मालियन विदेश मंत्री रह चुके हैं। मालि के नए प्रधानमंत्री को माली के अंतरिम राष्ट्रपति ने नियुक्त किया है। माली: राजधानी: बामको मुद्रा: वेस्ट अफ्रीकन सीएफए फ्रांक Q 3 ) विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है? a) 27 सितंबर b) 28 सितंबर c) 29 सितंबर d) 30 सितंबर Ans:a) 27 सितंबर विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है।  Q 4 ) निम्न में से किस गायक को लता मंगेशकर पुरस्कार 2020 -21 से सम्मानित करने की घोषणा की गई है? a) अलका याग्निक b) उषा मंगेशकर c) अनुराधा पौडवाल d) श्रेया घोषाल Ans:b) उषा मंगेशकर उषा मंगेशकर को 202...

Current Affairs In Hindi 29 September 2020

Q 1 ) विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है? a) 25 सितंबर b) 26 सितंबर C) 27 सितंबर d) 28 सितंबर Ans:b) 26 सितंबर विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 26 सितंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।  विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 2020 का विषय है- एनवायरनमेंटल हेल्थ, अ की पब्लिक हेल्थ इंटरवेंशन इन डिजीज पंडेमिक  प्रीवेंशन। Q 2 ) निम्न में से किस बॉलीवुड अभिनेता को CEAT के नए ब्रांड एंबेसडर के लिए चुना गया है? a) आमिर खान b) सलमान खान C) रणवीर सिंह d) रनवीर कपूर Ans:a) आमिर खान टायर कंपनी CEAT लिमिटेड ने बालीवुड अभिनेता आमिर खान को अपने नए ब्रांड एंबेस्डर के रूप में साइन किया है। Q 3 ) विश्व रैबीज दिवस कब मनाया जाता है? a) 26 सितंबर b) 28 सितंबर C) 29 सितंबर d) 30 सितंबर Ans:b) 28 सितंबर विश्व रेबीज दिवस हर साल 28 सितंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। 2020 में रैबीज दिवस का विषय है- एंड रैबीज: सहयोग, टीकाकरण है। Q 4 ) पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित शेखर बसु का कोविड-19 के कारण हाल ही में निधन हो गया है। वह कौन थे? a) क्रिकेटर b) वैज्ञानिक C) राजनेता d) बिजनेसमैन Ans:b) वैज्ञानिक पद्...

Current Affairs In Hindi 24 August 2020

Q 1 ) अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस कब मनाया जाता है? a) 22 सितंबर b) 23 सितंबर c) 24 सितंबर d) 25 सितंबर Ans:b) 23 सितंबर 23 सितंबर को हर साल विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है सांकेतिक भाषा के बारे में जागरूकता फैलाना तथा सांकेतिक भाषाओं की स्थिति को मजबूत करना। Q 2 ) विश्व राइनो (गैंडा) दिवस कब मनाया जाता है? a) 22 सितंबर b) 23 सितंबर c) 24 सितंबर d) 25 सितंबर Ans:a) 22 सितंबर हर साल 22 सितंबर को विश्व स्तर पर विश्व राइनो दिवस अ र्थात गेंडा दिवस के रुप में मनाया जाता है।  Q 3 ) "kitchens of Gratitude" नामक पुस्तक किस मशहूर सिर्फ ने लिखी है? a) संजीव कपूर b) विकास खन्ना c) पंकज भदोरिया d) रणवीर बरार Ans:b) विकास खन्ना भारत के जाने-माने और मशहूर शेफ विकास खन्ना ने "kitchens of of Gratitude" नामक पुस्तक लिखी है। विकास खन्ना ने यह पुस्तक फिड इंडिया पहल के बारे में लिखी है।  Q 4 ) निम्न में से किस टेनिस खिलाड़ी ने अपने करियर में पहली बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 में जीत हासिल की है? a) मारिया शारा...

Current Affairs In Hindi 23 September 2020

Q 1 ) विश्व अल्जाइमर दिवस कब मनाया जाता है? a) 21 सितंबर b) 22 सितंबर c) 23 सितंबर d) 24 सितंबर Ans:a) 21 सितंबर 21 सितंबर को विश्व स्तर पर विश्व अल्जाइमर दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। अल्जाइमर दिवस को मनाने का उद्देश्य है अल्जाइमर रोग के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा इससे संबंधित भ्रांतियों के बारे में जानना। अल्जाइमर दिवस 2020 का विषय है- 'let's talk about dementia'  Q 2 ) "A Promised Land" पुस्तक निम्न में से किसके बारे में लिखी गई है? जिसे 17 नवंबर 2020 को जारी की जाएगी। a) नरेंद्र मोदी b) डोनाल्ड ट्रंप c) बराक ओबामा d) अटल बिहारी बाजपेई Ans:c) बराक ओबामा "A Promised Land" पुस्तक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के राष्ट्रपति कार्यकाल के विषय पर लिखी गई है। यह पुस्तक का पहला भाग है। इस पुस्तक में बराक ओबामा के राजनीति जीवन को दर्शाया गया है ‌ इस पुस्तक को पेंगुइन रेंडम हाउस द्वारा प्रकाशित किया गया है।  Q 3 ) वर्ष 2020 के IG नोबेल पुरस्कार के लिए निम्न में से किस राजनेता को दिए जाने के लिए चुना गया है? a) नरेंद्र मोदी b) डॉक्...

Current Affairs In Hindi 22 September 2020

Q 1 ) इनमें से किस युवा भारतीय को सतत विकास लक्ष्यों के लिए 2020 क्लास ऑफ 17 यंग लीडर्स के लिए चुना गया है? a) उदित सिंगल b) नीरज शाह c) धर्मेंद्र पाराशर d) रानी सिंह Ans:a) उदित सिंगल सतत विकास लक्ष्यों के लिए 2020 क्लास ऑफ 17 यंग लीडर्स के लिए भारतीय युवा उदित सिंगल को चुना गया है।  Q 2 ) अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया जाता है? a) 20 सितंबर b) 21 सितंबर c) 22 सितंबर d) 23 सितंबर Ans:b) 21 सितंबर संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 सितंबर को विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के रुप में मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस 2020 का विषय है- "Shaping peace Together". Q 3 ) 16 से 30 सितंबर 2020 तक भारतीय रेलवे क्या मना रहा है? a) स्वच्छता पखवाड़ा b) स्वच्छ वायु c) स्वच्छ जल d) इनमें से कोई नहीं। Ans:a) स्वच्छता पखवाड़ा भारतीय रेलवे 16 से 30 सितंबर 2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। Q 4 ) हाल ही में निर्देशक बाबू सिवान का निधन हो गया है। वह किस क्षेत्र की मूवी का निर्देशन करते थे? a) कन्नड़ b) मराठी c) मलयालम d) तमिल Ans:d) तमिल बाबू सिवान का हाल ही में निधन हो गया है‌। वह तमि...

Current Affairs In Hindi 21 September 2020

Q 1 )  "Azadi: Freedom Fascism. Fiction" पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है? a) अरुंधति रॉय b) गौरी खान c) करण जौहर d) वेंकैया नायड Ans:a) अरुंधति रॉय "Azadi: Freedom Fascism. Fiction" अरुंधति रॉय द्वारा लिखी गई पुस्तक है। इस पुस्तक को पेंग्विन बुक्स लिमिटेड द्वारा प्रकाशित किया गया है। Q 2 ) किस राज्य सरकार ने "Arthika Spandana" ऋण वितरण कार्यक्रम शुरू किया है? a) कर्नाटक b) आंध्र प्रदेश c) केरल d) तमिल नाडु Ans:a) कर्नाटक कर्नाटक सरकार ने ऋण वितरण कार्यक्रम शुरू किया है इस योजना के तहत कृषि क्षेत्र  तथा गैर कृषि क्षेत्र के लिए  ऋण वितरण किया जाएगा। इसे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा द्वारा किया जाएगा। कर्नाटक: मुख्यमंत्री: बी एस येदियुरप्पा राज्यपाल: वजूभाई वाला Q 3 ) इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट सिंगापुर यूनिवर्सिटी फॉर टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के साथ मिलकर स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2020 जारी किया है। इसमें भारत का कौन सा शहर 85 वें  स्थान पर है? a) हैदराबाद b) दिल्ली c) मुंबई d) बेंगलुरु Ans:a) हैदराबाद इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट ने सिंग...

Current Affairs In Hindi 19 September 2020

Q 1 ) निम्न में से कौन सी नदी पर बेसिन मिथेन ईंधन का एक उत्कृष्ट स्रोत पाया गया है? a) गंगा नदी b) कृष्णा - गोदावरी  c) नर्मदा-कृष्णा d) ब्रह्मपुत्र - गंगा Ans:b) कृष्णा - गोदावरी  अग्रहर रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में पाया गया है, कि कृष्णा - गोदावरी बेसिन में जमा होने वाला मेथेन हाइड्रेट एक समृद्ध स्रोत है जो मिथुन एक प्राकृतिक गैस की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करेगा यह एक स्वच्छ और किफायती ईंधन है। Q 2 ) कर्नाटक राज्य के मेंगलुरु में रहने वाली 16 वर्षीय आदि स्वरूप आने अपने दोनों हाथों से 1 मिनट में कितने शब्द लिखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है? a) 40 शब्द b) 50 शब्द c) 60 शब्द d) 70 शब्द Ans:a) 40 शब्द कर्नाटक राज्य के मेंगलुरु में रहने वाली 16 वर्षीय आधी स्वरूपा ने हाल ही में अपने दोनों हाथों से 1 मिनट में 40 शब्द लिखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। Q 3 ) विश्व जल निगरानी दिवस कब मनाया जाता है? a) 17 सितंबर b) 18 सितंबर c) 19 सितंबर d) 20 सितंबर Ans:b) 18 सितंबर 18 सितंबर को पूरे विश्व स्तर पर विश्व जल निगरानी दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मना...

Current Affairs In Hindi 18 September 2020

Q. 1) विश्व का पहला "5 star COVID-19" रेटिंग पाने वाला एयरपोर्ट नाम क्या है? a) फिमिसीनो अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट b) बीजिंग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट c) दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट d) टोक्यो हनेड़ा एयरपोर्ट Answer: a) फिमिसीनो अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट यूनाइटेड किंगडम की रेटिंग एजेंसी स्काईट्रैक्स की रेटिंग के अनुसार फिमिसीनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जो कि इटली के रोम शहर में है 5 star rating मिला है। एयरपोर्ट का दूसरा नाम है लियोनार्डो द विंची अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट। Q.2 ) हाल में ही प्रसिद्ध विदुषी डॉ कपिला वात्सायन का निधन हुआ और किस क्षेत्र से संबंधित थी? a) पेंटिंग b) फिल्म जगत c) चिकित्सा d) शास्त्रीय नृत्य कला Answer: d) शास्त्रीय नृत्य कला डॉक्टर कपिला को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के संस्थापक निदेशक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने वस्तु कला, शिक्षा, नृत्य कला के क्षेत्र में योगदान दिया है। Q.3 ) विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है? a) 18 September b) 17 September c) 19 September d) 16 September Answer: b) 17 September साल 2020 के विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का थीम है ...

Current Affairs In Hindi 17 September 2020

Q 1 ) अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है? a) 15 सितंबर b) 16 सितंबर c) 17 सितंबर d) 18 सितंबर Ans:b) 16 सितंबर हर साल 16 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2020 के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस का थीम है- "Ozone for life: 35 years of ozone layer protection". Q 2 ) हाल ही में वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी ने वर्चुली  कौनसा दिवस मनाया है? a) हिमालय दिवस b) पर्वत दिवस c) हिम दिवस d) इनमें से कोई नहीं। Ans:a) हिमालय दिवस वाडिया इंस्टीट्यूट आॅफ हिमालयन जियोलॉजी ने वर्चुली हिमालय दिवस मनाया है, यह भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का एक स्वायत्त संस्थान है। Q 3 ) एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट को अपनी आवाज देने के लिए किस बॉलीवुड अभिनेता ने ऐमेज़ॉन के साथ करार किया है? a) अमिताभ बच्चन b) शाहरुख खान c) रितिक रोशन d) कपिल शर्मा Ans:a) अमिताभ बच्चन अलेक्सा वॉइस असिस्टेंट को अमिताभ बच्चन अपनी आवाज देंगे अमेजॉन ने करार किया है। एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट को आवाज देने वाले...

Current Affairs In Hindi 16 September 2020

Q 1 ) लोकतंत्र का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? a) 14 सितंबर b) 15 सितंबर c) 16 सितंबर d) 17 सितंबर Ans:b) 15 सितंबर विश्व स्तर पर हर साल 15 सितंबर को लोकतंत्र का अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। Q 2) भारत को संयुक्त राष्ट्र के ECOSOC निकाय का सदस्य कितने वर्ष के लिए चुना गया है। a) 2 वर्ष b) 3 वर्ष c) 4 वर्ष d) 5 वर्ष Ans:c) 4 वर्ष भारत को संयुक्त राष्ट्र के ECOSOC-Economic and Social Council (आर्थिक और सामाजिक परिषद)के निकाय का सदस्य चार वर्ष 2021-2025 तक के लिए चुना गया है।  Q 3 ) निम्न में से किस देश की कंपनी ने भारतीय मूल की पहली अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर अपना मानव स्पेसक्राफ्ट का नाम "एसएस कल्पना चावला" रखा है? a) अमेरिका b) चीन c) भारत d) इजराइल Ans:a) अमेरिका भारतीय मूल की पहली अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर नॉर्थरोप ग्रुमैन एक अमेरिकन कंपनी है उसने अपने साइग्रस कैप्सूल का नाम "एसएस कल्पना चावला" रखने का फैसला किया है। Q 4 ) हाल ही में निम्न में से किसे वाशिंगटन डीसी स्थित विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियु...

Current Affairs In Hindi 15 September 2020

Q 1 ) हिंदी दिवस कब मनाया जाता है? a) 13 सितंबर b) 14 सितंबर c) 15 सितंबर d) 16 सितंबर Ans:b) 14 सितंबर हर साल पूरे भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है हिंदी का प्रचार प्रसार करना और हिंदी भाषा के महत्व को लोगों में जागरूकता फैलाना। Q 2 ) फॉर्मूला वन तस्कर ग्रैंड प्रिक्स 2020 निम्न में से किसने जीती है? a) वाल्टेरी बोटास b) लुईस हैमिल्टन c) अलेक्जेंडर एल्बोन d) एंथनी पिकासं Ans:b) लुईस हैमिल्टन लुईस हैमिल्टन में फार्मूला वन टस्कन ग्रैंड प्रिक्स 2020 जीत ली है।  इस सीजन की उनकी 6वीं जीत थी और उनके करियर के 90 वीं एफ वन जीत है। Q 3 ) वैश्विक बैंक सिटीग्रुप ने अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किस महिला को नियुक्त किया है? a) डीजे सा b) जेन फ्रेजर c) मालिनी पिक्चर d) विलीना मार्टिन Ans:b) जेन फ्रेजर वैश्विक बैंक सिटीग्रुप ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में जेन फ्रेजर को नियुक्त किया है। जेन फ्रेजर वैश्विक बैंक की पहली महिला सीईओ होंगी। वह माइकल कॉर्बेट का स्थान लेंगी। Q 4 ) किस राज्य सरकार ने स्वच्छता कर्मचारियों के ...

Current Affairs In Hindi 14 September 2020

Q 1 ) वर्ष 2020 में विश्व प्राथमिक उपचार दिवस कब मनाया जा रहा है? a) 12 सितंबर b) 13 सितंबर c) 14 सितंबर d) 15 सितंबर Ans:a) 12 सितंबर वर्ष 2020 में विश्व प्राथमिक उपचार दिवस 12 सितंबर को मनाया जा रहा है। विश्व प्राथमिक उपचार दिवस दुनिया भर में सितंबर के दूसरे शनिवार को छोटों को रोकने और जीवन को बचाने में प्राथमिक चिकित्सा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। Q 2 ) दक्षिण दक्षिण सहयोग का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? a) 12 सितंबर b) 13 सितंबर c) 14 सितंबर d) 15 सितंबर Ans:a) 12 सितंबर हर साल 12 सितंबर को विश्व स्तर पर दक्षिण दक्षिण सहयोग का अंतरराष्ट्रीय दिवस (नेशनल डे फॉर साउथ साउथ कोऑपरेशन)  मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा यह दिन दक्षिण के क्षेत्रों और देशों द्वारा हाल के वर्षों में किए गए आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक विकास को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता। Q 3 ) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष में बॉलीवुड के किस अभिनेता को बच्चों के अधिकारों के लिए चलाए जा रहे अभियान, " For Every Child"  के लिए अपना सेलिब्रिटी एडवोकेट बनाया है? a) आयुष्मान खुराना ...

Current affairs 12 Sept

Q 1) भारत के किस लेखक/लेखिका को उनके किताब ऑल द लाइव्स वी नेवर लिव्ड को इंटरनेशनल डबलिंग लिटरेसी अवॉर्ड 2020 के लिए चुना गया है? a) चेतन भगत b) झुंपा लाहिड़ी c) अनुराधा राय d) विक्रम सेठ Answer: (c) अनुराधा राय साहित्य जगत का सबसे महंगा इंटरनेशनल पुरस्कार के रूप में डबली लिटरेसी अवार्ड को माना जाता है।  Q 2 ) भारत में मछली के उत्पादन और निर्यात को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किस योजना की शुरुआत की गई है? a) प्रधानमंत्री मछली बिक्री योजना b) मुख्यमंत्री मछली उत्पादन योजना c) प्रधानमंत्री मत्स्य बीमा योजना d) प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना Answer: d) प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना भारत में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत की गई है, इसके तहत 70 लाख टन अतिरिक्त मछली का उत्पादन करने की योजना है। इससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और करीब 55 लाख लोगों को नई रोजगार मिलने की संभावना है। Q 3) हाल में ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के प्रमुख के रूप में बॉलीवुड के किस अभिनेता को नियुक्त किया गया है? अनुपम खेर परेश रावल जॉनी लीवर अमिताभ बच्चन Answer: (b) परेश ...

Current Affairs In Hindi 11 September 2020

Q 1 )  सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल गोल करने वाले स्पेन के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनका नाम क्या है? a) अंशु फाती b) रुधिर रहमान c) मार्टिन लुईस d) मेलइनोवा डेंड्रा Ans:a) अंशु फाती अंशु फाती ने पहला इंटरनेशनल गोल यूक्रेन के खिलाफ की है। स्टार अंशु फाती सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल गोल करने वाले स्पेन के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। Q 2 ) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों को पौष्टिकभोजन प्रदान करने के लिए दो पोषण योजनाएं "YSR संपूर्ण पोषाण" और "YSR संपूर्ण पोषाण प्लस" की शुरुआत की है? a) तमिल नाडु b) केरल c) आंध्र प्रदेश d) असम Ans:c) आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने "YSR संपूर्ण पोषण" और "YSR संपूर्ण पोषण प्लस" की शुरुआत की है। वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अपने राज्य की गर्भवती महिलाओं स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है। आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री: वाईएस जगन मोहन रेड्डी राज्यपाल: विश्वा भूषण हरी चंदा Q 3 ) दुन...

Current Affairs In Hindi 10 September 2020

Q 1 ) शिक्षा को हमलों से बचाने का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया ? a) 7 सितंबर b) 8 सितंबर c) 9 सितंबर d) 10 सितंबर Ans:c) 9 सितंबर शिक्षा को हमलों से बचाने का अंतरराष्ट्रीय दिवस 9 सितंबर को विश्व स्तर पर मनाया गया।  इस दिवस को वर्ष 2020 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है।  Q 2 ) जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के लिए कौन सा ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है? a) SPARROW b) Eagle c) ROCK d) Knight riders Ans:a) SPARROW हाल ही में जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल, स्मार्ट परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट रिकॉर्डिंग ऑनलाइन विंडो (SPARROW)  शुरू किया है। इस प्रणाली से लगभग 1289 अधिकारियों को लाभ मिलेगा। Q 3 ) अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है? a) 7 सितंबर b) 8 सितंबर c) 9 सितंबर d) 10 सितंबर Ans:b) 8 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस हर साल विश्व स्तर पर 8 सितंबर को मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है व्यक्तियों और समुदाय औ...

Current Affairs In Hindi 8 September 2020

Q 1 ) अधिसूचित रिक्तियों के लिए 15 दिसंबर 2020 से कंप्यूटर आधारित टेस्ट लेने की घोषणा निम्न में से किसने की है? a) भारतीय रेलवे b) राज्य सरकार c) नेशनल इंस्टिट्यूट d) केंद्रीय मंत्रिमंडल Ans:a) भारतीय रेलवे अधिसूचित रिक्तियों के लिए 15 दिसंबर 2020 से भारतीय रेलवे ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट लेने की घोषणा की है। Q 2 ) नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जा रहा है? a) 6 सितंबर b) 7 सितंबर c) 8 सितंबर d) 9 सितंबर Ans:b) 7 सितंबर नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का अंतरराष्ट्रीय दिवस(International Day of Clean Air for blue skies) 7 सितंबर 2020 को पूरे विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य व्यक्तिगत सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक करना है, ताकि हमारे स्वच्छ हवा स्वस्थ जीवन अर्थव्यवस्था और पर्यावरण के लिए कितने महत्वपूर्ण है।  Q 3 ) हाल ही में जारी स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019 रैंकिंग में किस राज्य को पहला स्थान मिला है? a) महाराष्ट्र b) नई दिल्ली c) आंध्र प्रदेश d) पश्चिम बंगाल Ans:c) आंध्र प्रदेश हाल ही में जारी वित्त मंत्री निर...

Current Affairs In Hindi 7 September 2020

Q 1 ) 5 सितंबर को को कौन सा दिवस मनाया जाता है? a) शिक्षक दिवस b) छात्र दिवस c) शिक्षा दिवस d) स्कूल दिवस Ans:a) शिक्षक दिवस 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।  5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।  Q 2 ) हैदराबाद में स्थित अंग्रेजी और विदेशी भाषाओं के संस्थान द्वारा विश्वविद्यालय ने सामाजिक दायित्व के तौर पर एक फ्री मोबाइल ऐप "EnglishPro" विकसित किया है।  इस ऐप को किसके द्वारा लॉन्च किया गया? a) हैदराबाद सरकार b) भारत सरकार c) केंद्रीय शिक्षा मंत्री d) इनमें से कोई नहीं। Ans:c) केंद्रीय शिक्षा मंत्री हैदराबाद में स्थित अंग्रेजी और विदेशी भाषाओं के संस्थान द्वारा विश्वविद्यालय ने सामाजिक दायित्व के तहत एक फ्री मोबाइल ऐप "EnglishPro" विकसित किया है। इस ऐप को के केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने लॉन्च किया है।  यह ऐप शिक्षकों छात्रों और विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों के लिए यह एक उपयोगी डिजिटल टूल होगा। Q 3 ) अंतरराष्ट्रीय चैरिटी दिवस कब मनाया जाता है? a) 5 सितंबर b) 6 सितंबर c) 7 सितंबर d) 8 सितंबर Ans:a) 5 ...

Current Affairs In Hindi 5 September 2020

Q 1 ) क्रोएशिया गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) राम कुमार शर्मा b) राजकुमार श्रीवास्तव c) पंकज कपूर d) नेहा गुप्ता Ans:b) राजकुमार श्रीवास्तव क्रोएशिया गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में राजकुमार श्रीवास्तव को केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है। राजकुमार श्रीवास्तव 1997 बैच के आई ए एस अधिकारी है। क्रोएशिया: राजधानी: जाग्रेब मुद्रा: क्रोएशियाई कुना राष्ट्रपति: जोरान मिलनोविक Q 2 ) 48 वां एनुअल वर्ल्ड ओपन ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट किस भारतीय ने जीता है? a) पी इनियन b) नेहा शर्मा c) वेंकटेश अय्यर d) आर निर्मला Ans:a) पी इनियन 48 वां एनुअल वर्ल्ड ओपन ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन ने जीता है। इस खेल में 16 देशों के कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। Q 3 ) ब्रिटेन की टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में विश्व के टॉप 400 में भारत की कितने यूनिवर्सिटी को जगह मिली है? a) एक यूनिवर्सिटी b) दो यूनिवर्सिटी c) तीन यूनिवर्सिटी d) चार यूनिवर्सिटी Ans:b) दो यूनिवर्सिटी हाल ही में जारी ब्रिटेन की टाइम्स हायर एजु...