Skip to main content

Current affairs 12 Sept

Q 1) भारत के किस लेखक/लेखिका को उनके किताब ऑल द लाइव्स वी नेवर लिव्ड को इंटरनेशनल डबलिंग लिटरेसी अवॉर्ड 2020 के लिए चुना गया है?

a) चेतन भगत
b) झुंपा लाहिड़ी
c) अनुराधा राय
d) विक्रम सेठ

Answer: (c) अनुराधा राय

साहित्य जगत का सबसे महंगा इंटरनेशनल पुरस्कार के रूप में डबली लिटरेसी अवार्ड को माना जाता है। 



Q 2 ) भारत में मछली के उत्पादन और निर्यात को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किस योजना की शुरुआत की गई है?

a) प्रधानमंत्री मछली बिक्री योजना
b) मुख्यमंत्री मछली उत्पादन योजना
c) प्रधानमंत्री मत्स्य बीमा योजना
d) प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना

Answer: d) प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना

भारत में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत की गई है, इसके तहत 70 लाख टन अतिरिक्त मछली का उत्पादन करने की योजना है। इससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और करीब 55 लाख लोगों को नई रोजगार मिलने की संभावना है।



Q 3) हाल में ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के प्रमुख के रूप में बॉलीवुड के किस अभिनेता को नियुक्त किया गया है?
अनुपम खेर
परेश रावल
जॉनी लीवर
अमिताभ बच्चन

Answer: (b) परेश रावल।

National School of Drama 
की स्थापना साल 1959 में संगीत नाटक एकेडमी के द्वारा दिल्ली में किया गया था। यह संस्थान केंद्रीय सरकार द्वारा फंडिंग किया जाने वाला ऑटोनॉमस संस्थान है।



Q 4) दिल्ली मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम के लिए विश्व के किस बैंक ने भारत को ऋण प्रदान किया है?

a) Central Bank of Japan
b) Asian Development Bank
c) European Central Bank
d) World Bank

Answer: b) Asian Development Bank

एशियन डेवलपमेंट बैंक के द्वारा इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण प्रदान किया जाएगा।



Q 5) किस देश की अंतरिक्ष कंपनी ने कल्पना चावला के नाम पर अपने स्पेसक्राफ्ट का नाम "एस एस कल्पना चावला" रखा है ?

a) रूस
b) अमेरिका
c) भारत
d) जापान

Answer: (b) अमेरिका।

नॉर्थोप ग्रुम्मन नामक एक अमेरिकी कंपनी ने अपने एक कमर्शियल कार्गो स्पेसक्राफ्ट का नाम कल्पना चावला के नाम पर रखा है। 



Q 6) पी - 7 हैवी ड्रॉप सिस्टम किस भारतीय संस्था के द्वारा सेना के लिए बनाया गया है?

a) DRDO
b) Bharat Electronics
c) Hindustan Aeronautical 
d) ISRO

Answer: (a) DRDO

DRDO ने पी 7 नमक पैराशूट प्रणाली विकसित किया गया है जिसको आईएल 76 जहाज से दुश्मन के ठिकानों पर गिराया जा सकता है।


Q 7) Economic Freedom Index 2020  के रिपोर्ट के अनुसार भारत का क्या रैंक है?

a) 108th
b) 105th
c) 95th
d) 26th

Answer: 105 वॉ स्थान।

कनाडा के फ्रेजर इंस्टीट्यूट के द्वारा विश्व इकोनामिक फ्रीडम रिपोर्ट प्रकाशित किया जाता है। भारत इस रिपोर्ट में 26 पायदान नीचे फिसल कर 105 वे नंबर पर है। पिछले साल भारत का रैंक 79 वे नंबर पर था। Hongkong प्रथम और Singapore द्वितीय स्थान पर हैं।



Q 8) फाइव स्टार गांवों के नाम से योजना कि सरकारी विभाग ने शुरू किया है?

a) इंडिया पोस्ट
b) नाबार्ड
c) ग्रामीण विकास बैंक
d) वित्त मंत्रालय

Answer: a) इंडिया पोस्ट

भारतीय डाक विभाग ने फाइव स्टार गांव के नाम से योजना शुरू की है इसके तहत डाक विभाग से संबंधित सभी उत्पाद और सेवाएं ग्रामीण स्तर पर आसानी से उपलब्ध कराई जाएगी। इसे महाराष्ट्र में अभी पालिटी योजना के आधार पर शुरू किया गया है। इस योजना के तहत डाक विभाग पीपीएफ खाते, बचत खाते, पेमेंट बैंक खाते, पोस्टल इंश्योरेंस, प्रधानमंत्री बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, केवीपी प्रमाण पत्र इत्यादि ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध कराएगा।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...