Q 1) भारत के किस लेखक/लेखिका को उनके किताब ऑल द लाइव्स वी नेवर लिव्ड को इंटरनेशनल डबलिंग लिटरेसी अवॉर्ड 2020 के लिए चुना गया है?
a) चेतन भगत
b) झुंपा लाहिड़ी
c) अनुराधा राय
d) विक्रम सेठ
Answer: (c) अनुराधा राय
साहित्य जगत का सबसे महंगा इंटरनेशनल पुरस्कार के रूप में डबली लिटरेसी अवार्ड को माना जाता है।
Q 2 ) भारत में मछली के उत्पादन और निर्यात को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किस योजना की शुरुआत की गई है?
a) प्रधानमंत्री मछली बिक्री योजना
b) मुख्यमंत्री मछली उत्पादन योजना
c) प्रधानमंत्री मत्स्य बीमा योजना
d) प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
Answer: d) प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
भारत में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत की गई है, इसके तहत 70 लाख टन अतिरिक्त मछली का उत्पादन करने की योजना है। इससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और करीब 55 लाख लोगों को नई रोजगार मिलने की संभावना है।
Q 3) हाल में ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के प्रमुख के रूप में बॉलीवुड के किस अभिनेता को नियुक्त किया गया है?
अनुपम खेर
परेश रावल
जॉनी लीवर
अमिताभ बच्चन
Answer: (b) परेश रावल।
National School of Drama
की स्थापना साल 1959 में संगीत नाटक एकेडमी के द्वारा दिल्ली में किया गया था। यह संस्थान केंद्रीय सरकार द्वारा फंडिंग किया जाने वाला ऑटोनॉमस संस्थान है।
Q 4) दिल्ली मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम के लिए विश्व के किस बैंक ने भारत को ऋण प्रदान किया है?
a) Central Bank of Japan
b) Asian Development Bank
c) European Central Bank
d) World Bank
Answer: b) Asian Development Bank
एशियन डेवलपमेंट बैंक के द्वारा इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण प्रदान किया जाएगा।
Q 5) किस देश की अंतरिक्ष कंपनी ने कल्पना चावला के नाम पर अपने स्पेसक्राफ्ट का नाम "एस एस कल्पना चावला" रखा है ?
a) रूस
b) अमेरिका
c) भारत
d) जापान
Answer: (b) अमेरिका।
नॉर्थोप ग्रुम्मन नामक एक अमेरिकी कंपनी ने अपने एक कमर्शियल कार्गो स्पेसक्राफ्ट का नाम कल्पना चावला के नाम पर रखा है।
Q 6) पी - 7 हैवी ड्रॉप सिस्टम किस भारतीय संस्था के द्वारा सेना के लिए बनाया गया है?
a) DRDO
b) Bharat Electronics
c) Hindustan Aeronautical
d) ISRO
Answer: (a) DRDO
DRDO ने पी 7 नमक पैराशूट प्रणाली विकसित किया गया है जिसको आईएल 76 जहाज से दुश्मन के ठिकानों पर गिराया जा सकता है।
Q 7) Economic Freedom Index 2020 के रिपोर्ट के अनुसार भारत का क्या रैंक है?
a) 108th
b) 105th
c) 95th
d) 26th
Answer: 105 वॉ स्थान।
कनाडा के फ्रेजर इंस्टीट्यूट के द्वारा विश्व इकोनामिक फ्रीडम रिपोर्ट प्रकाशित किया जाता है। भारत इस रिपोर्ट में 26 पायदान नीचे फिसल कर 105 वे नंबर पर है। पिछले साल भारत का रैंक 79 वे नंबर पर था। Hongkong प्रथम और Singapore द्वितीय स्थान पर हैं।
Q 8) फाइव स्टार गांवों के नाम से योजना कि सरकारी विभाग ने शुरू किया है?
a) इंडिया पोस्ट
b) नाबार्ड
c) ग्रामीण विकास बैंक
d) वित्त मंत्रालय
Answer: a) इंडिया पोस्ट
भारतीय डाक विभाग ने फाइव स्टार गांव के नाम से योजना शुरू की है इसके तहत डाक विभाग से संबंधित सभी उत्पाद और सेवाएं ग्रामीण स्तर पर आसानी से उपलब्ध कराई जाएगी। इसे महाराष्ट्र में अभी पालिटी योजना के आधार पर शुरू किया गया है। इस योजना के तहत डाक विभाग पीपीएफ खाते, बचत खाते, पेमेंट बैंक खाते, पोस्टल इंश्योरेंस, प्रधानमंत्री बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, केवीपी प्रमाण पत्र इत्यादि ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध कराएगा।
Comments
Post a Comment