Q 1 ) शिक्षा को हमलों से बचाने का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया ?
a) 7 सितंबर
b) 8 सितंबर
c) 9 सितंबर
d) 10 सितंबर
Ans:c) 9 सितंबर
शिक्षा को हमलों से बचाने का अंतरराष्ट्रीय दिवस 9 सितंबर को विश्व स्तर पर मनाया गया। इस दिवस को वर्ष 2020 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है।
Q 2 ) जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के लिए कौन सा ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है?
a) SPARROW
b) Eagle
c) ROCK
d) Knight riders
Ans:a) SPARROW
हाल ही में जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल, स्मार्ट परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट रिकॉर्डिंग ऑनलाइन विंडो (SPARROW) शुरू किया है। इस प्रणाली से लगभग 1289 अधिकारियों को लाभ मिलेगा।
Q 3 ) अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 7 सितंबर
b) 8 सितंबर
c) 9 सितंबर
d) 10 सितंबर
Ans:b) 8 सितंबर
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस हर साल विश्व स्तर पर 8 सितंबर को मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है व्यक्तियों और समुदाय और समाजों में साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना।
Q 4 ) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा राजस्थान के जयपुर में पत्रिका गेट का उद्घाटन किया। इस पत्रिका गेट का निर्माण निम्न में से किसके द्वारा किया गया है?
a) रिलायंस समूह
b) पत्रिका समाचार समूह
c) राजस्थान सरकार
d) प्रभु जी नमकीन समूह
Ans:b) पत्रिका समाचार समूह
राजस्थान के जयपुर में पत्रिका गेट का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया पत्रिका गेट का निर्माण पत्रिका समाचार समूह द्वारा किया गया है। जो जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर स्थित है।
राजस्थान:
राजधानी: जयपुर
मुख्यमंत्री: अशोक गहलोत
राज्यपाल: कलराज मिश्र
Q 5 ) पद्मश्री से सम्मानित भारत के रेडियो खगोल विज्ञान के जनक का हाल ही में निधन हो गया है। उनका नाम क्या है?
a) प्रोफेसर ध्यान वर्मा
b) प्रोफेसर गोविंद स्वरूप
c) प्रोफेसर जगन्नाथ प्रधान
d) प्रोफेसर व्योमकेश स्वरूप
Ans:b) प्रोफेसर गोविंद स्वरूप
हाल ही में भारत के रेडियो खगोल विज्ञान के जनक तथा पद्मश्री से सम्मानित किए गए प्रोफेसर गोविंद स्वरूप का हाल ही में निधन हो गया है। प्रोफेसर गोविंद स्वरूप रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स के राष्ट्रीय केंद्र के संस्थापक निदेशक थे।
Q 6 ) भारतीय मूल की लीसा सिंह के साथ किस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को ऑस्ट्रेलिया ने भारत में व्यापार प्रतिनिधि के लिए नियुक्त किया है?
a) मैथ्यू हेडन
b) ब्रेट ली
c) जॉन स्मिथ
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:a) मैथ्यू हेडन
भारतीय मूल की राजनेता लीसा सिंह के साथ व्यापार प्रतिनिधि के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन को भारत में व्यापार प्रतिनिधि के लिए नियुक्त किया है।
Q 7 ) व्हाट्सएप ने साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के लिए निम्न में से किसके साथ साझेदारी की है?
a) डीआरडीओ
b) साइबर पीस फाउंडेशन
c) एनसीबी
d) स्वास्थ्य और सुरक्षा मंत्रालय
Ans:b) साइबर पीस फाउंडेशन
व्हाट्सएप में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के लिए साइबर पीस फाउंडेशन (CPF) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी द्वारा भारत पैन इंडिया कार्यक्रम के तहत 5 राज्यों दिल्ली मध्य प्रदेश बिहार झारखंड और महाराष्ट्र में 15000 छात्रों तक पहुंच बनाना है।
Q 8 ) हरसिमरत कौर बादल ने किस राज्य में जैविक खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया है?
a) पंजाब
b) हरियाणा
c) राजस्थान
d) उत्तर प्रदेश
Ans:d) उत्तर प्रदेश
हाल ही में हरसिमरत कौर बादल ने जैविक खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राज्य में किया है। जैविक खाद्य प्रसंस्करण इकाई द्वारा 5000 किसानों को लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेश:
राजधानी: लखनऊ
मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ
राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल
Q 9 ) किस बैंक में अपने 115 स्थापना दिवस पर "Signature Visa Debit Card" लॉन्च किया है?
a) बैंक ऑफ इंडिया
b) सेंट्रल बैंक
c) फेडरल बैंक
d) केनरा बैंक
Ans:a) बैंक ऑफ इंडिया
Comments
Post a Comment