Q 1 ) सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल गोल करने वाले स्पेन के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनका नाम क्या है?
a) अंशु फाती
b) रुधिर रहमान
c) मार्टिन लुईस
d) मेलइनोवा डेंड्रा
Ans:a) अंशु फाती
अंशु फाती ने पहला इंटरनेशनल गोल यूक्रेन के खिलाफ की है। स्टार अंशु फाती सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल गोल करने वाले स्पेन के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
Q 2 ) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों को पौष्टिकभोजन प्रदान करने के लिए दो पोषण योजनाएं "YSR संपूर्ण पोषाण" और "YSR संपूर्ण पोषाण प्लस" की शुरुआत की है?
a) तमिल नाडु
b) केरल
c) आंध्र प्रदेश
d) असम
Ans:c) आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने "YSR संपूर्ण पोषण" और "YSR संपूर्ण पोषण प्लस" की शुरुआत की है। वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अपने राज्य की गर्भवती महिलाओं स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है।
आंध्र प्रदेश:
मुख्यमंत्री: वाईएस जगन मोहन रेड्डी
राज्यपाल: विश्वा भूषण हरी चंदा
Q 3 ) दुनिया भर में आत्महत्या रोकने का दिन किस तारीख को मनाया जाता है?
a) 8 सितंबर
b) 9 सितंबर
c) 10 सितंबर
d) 11 सितंबर
Ans:c) 10 सितंबर
हर साल 10 सितंबर को दुनिया भर में आत्महत्या रोकने का दिन मनाया जाता है इस दिन को मनाने का उद्देश्य है दुनिया भर में आत्महत्या रोकने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना इस वर्ष 2020 विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस का विषय है- "Working Together to Prevent Suicide"
Q 4 ) हाल ही में अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी का निधन हो गया है वह किस क्षेत्र के फिल्मों में काम करते थे?
a) मराठी
b) तेलुगू
c) हिंदी
d) बिहारी
Ans:b) तेलुगू
हाल ही में तेलुगु फिल्म अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी का निधन हो गया है। वह तेलुगू सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता में से एक थे।
Q 5 ) वर्ष 2019 के लिए इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से निम्न में से किसे सम्मानित किया गया है?
a) सर डेविड एटनबरो
b) पी पंडित
c) मोनिका पात्रा
d) चारु आचार्य
Ans:a) सर डेविड एटनबरो
वर्ष 2019 के लिए प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से सर डेविड एटनबरो को सम्मानित किया गया है।
Q 6 ) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने बेंगलुरु शहर के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन रोड पर 400 मीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है। इस फ्लाईओवर का क्या नाम रखा गया है?
a) वीर सावरकर
b) चंद्रशेखर आजाद
c) रानी लक्ष्मी बाई
d) सुभाष चन्द्र बोस
Ans:a) वीर सावरकर
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने बेंगलुरू शहर के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन रोड पर 400 मीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है। इस फ्लाईओवर का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखा गया है।
कर्नाटक:
मुख्यमंत्री: बीएस येदियुरप्पा
राज्यपाल: वजूभाई वाला
Q 7 ) भारतीय बैंकिंग संघ (IBA) द्वारा (EASE) 2.0 सुधार सूचकांक में किस बैंक ने पहला स्थान हासिल किया है?
a) Bank of Baroda
b) punjab national bank
c) Indian State Bank
d) Bank of India
Ans:a) Bank of Baroda
भारतीय बैंकिंग संघ (IBA) द्वारा (EASE) सुधार सूचकांक 2.0 में बैंक ऑफ़ बरोदा पहले स्थान पर है। भारतीय स्टेट बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
Q 8 ) किस बॉलीवुड अभिनेता को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) अनुपम खेर
b) दीया मिर्जा
c) परेश रावल
d) आमिर खान
Ans:c) परेश रावल
बॉलीवुड के अभिनेता परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा की गई है। परेश रावल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता और पद्म श्री से सम्मानित किए गए हैं। और वह पूर्व लोकसभा सांसद हम भी रह चुके हैं।
Q 9 ) Playerzpot के ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है?
a) विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
b) महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी
c) भुवनेश्वर कुमार और स्मृति मंधाना
d) हार्दिक पांड्या और नताशा
Ans:c) भुवनेश्वर कुमार और स्मृति मंधाना
फैंसी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म Playerzpot ने क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार और स्मृति मंधाना को अपना ब्रांड एंबेसडर साइन करने की घोषणा की है।
Q 10 ) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने दक्षिण भारत की कौन सी किसान रेल को हरी झंडी दिखाई है?
a) पहली
b) दूसरी
c) तीसरी
d) चौथी
Ans:a) पहली
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दक्षिण भारत की पहली किसान रेल को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन के लिए हरी झंडी दिखाई है। यह किसान रेल भारत की दूसरी किसान रेल है। पहली किसान रेल महाराष्ट्र के देवलाली और बिहार के दानापुर के बीच चलाई गई है।
Comments
Post a Comment