Q 1 ) वर्ष 2020 में विश्व प्राथमिक उपचार दिवस कब मनाया जा रहा है?
a) 12 सितंबर
b) 13 सितंबर
c) 14 सितंबर
d) 15 सितंबर
Ans:a) 12 सितंबर
वर्ष 2020 में विश्व प्राथमिक उपचार दिवस 12 सितंबर को मनाया जा रहा है। विश्व प्राथमिक उपचार दिवस दुनिया भर में सितंबर के दूसरे शनिवार को छोटों को रोकने और जीवन को बचाने में प्राथमिक चिकित्सा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
Q 2 ) दक्षिण दक्षिण सहयोग का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 12 सितंबर
b) 13 सितंबर
c) 14 सितंबर
d) 15 सितंबर
Ans:a) 12 सितंबर
हर साल 12 सितंबर को विश्व स्तर पर दक्षिण दक्षिण सहयोग का अंतरराष्ट्रीय दिवस (नेशनल डे फॉर साउथ साउथ कोऑपरेशन) मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा यह दिन दक्षिण के क्षेत्रों और देशों द्वारा हाल के वर्षों में किए गए आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक विकास को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता।
Q 3 ) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष में बॉलीवुड के किस अभिनेता को बच्चों के अधिकारों के लिए चलाए जा रहे अभियान, " For Every Child" के लिए अपना सेलिब्रिटी एडवोकेट बनाया है?
a) आयुष्मान खुराना
b) नवाजुद्दीन सिद्दीकी
c) राजपाल यादव
d) रनवीर कपूर
Ans:a) आयुष्मान खुराना
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को बच्चों के अधिकारों के लिए चलाए जा रहे अभियान के लिए अपना सेलिब्रिटी एडवोकेट बनाया है। वह बच्चों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए यूनिसेफ के प्रयासों का समर्थन करेंगे।
Q 4 ) किस बॉलीवुड अभिनेता को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
a) अनुपम खेर
b) अमिताभ बच्चन
c) मनोज कुमार बाजपेई
d) परेश रावल
Ans:d) परेश रावल
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के नए चेयरमैन के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पूर्व लोकसभा सांसद और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता परेश रावल को नियुक्त किया गया है।
Q 5 ) कनाडा के फ्रीजर इंस्टीट्यूट द्वारा जारी ग्लोबल इकोनामिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
a) 50 वें
b) 90 वें
c) 100 वें
d) 105 वें
Ans:d) 105 वें
कनाडा के फ्रिज इंस्टीट्यूट द्वारा जारी ग्लोबल इकोनामिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत 105 वें स्थान पर रहा है। पहले स्थान पर हांगकांग है, दूसरे स्थान पर सिंगापुर, तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड, चौथे स्थान पर स्विजरलैंड, पांचवे स्थान पर संयुक्त राज्य अमेरिका है।
फ्रेजर इंस्टिट्यूट:
अध्यक्ष: पीटर ग्राउंड
मुख्यालय: वैंकूवर, कनाडा
Q 6 ) किस राज्य सरकार ने भारत का सबसे बड़ा "Piggery Mission" लॉन्च किया है?
a) असम
b) मेघालय
c) त्रिपुरा
d) नागालैंड
Ans:b) मेघालय
मेघालय सरकार द्वारा भारत का सबसे बड़ा "Piggery Mission" लांच किया गया है। मेघालय सरकार द्वारा इस मिशन का उद्देश्य अगले 3 वर्षों में 150 करोड़ रुपए के पूर्व वार्षिक आयात को कम करना और मेघालय को सूअर के मांस उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है।
मेघालय:
राजधानी: शिलांग
मुख्यमंत्री: कॉनराड संगमा
राज्यपाल: सत्यपाल मलिक
Q 7 ) निम्न में से किस के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम ( FCRA) पंजीकरण की मंजूरी प्रदान की है?
a) अमृतसर के स्वर्ण मंदिर
b) ताजमहल
c) क़ुतुब मीनार
d) जगन्नाथ मंदिर
Ans:a) अमृतसर के स्वर्ण मंदिर
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेशी अंशदान विनियम अधिनियम ( FCRA ) पंजीकरण की मंजूरी अमृतसर के गुरुद्वारा हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर को प्रदान की है। इस मंजूरी के बाद स्वर्ण मंदिर विदेशों से भी अंशदान हासिल कर सकेगा।
Q 8 ) हाल ही में कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
a) वेंकटेश्वर स्वामी रेलवे स्टेशन
b) मुथूट स्वामी रेलवे स्टेशन
c) जगन्नाथ स्वामी रेलवे स्टेशन
d) श्री सिद्धरूधा स्वामी जी रेलवे स्टेशन
Ans:d) श्री सिद्धरूधा स्वामी जी रेलवे स्टेशन
हाल ही में कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्री सिद्धरूधा स्वामी जी रेलवे स्टेशन के नाम पर रखा गया है। श्री सिद्धरूधा स्वामी जी भारतीय हिंदू गुरु और दार्शनिक थे।
Q 9 ) हाल ही में किस ब्रिटिश एक्ट्रेस का निधन हो गया है?
a) एलिना स्मिथ
b) डायना रिग
c) लूसी मेरी
d) एलिजा एंटोनी
Ans:b) डायना रिग
हाल ही में ब्रिटिश एक्ट्रेस डायना रिग का निधन हो गया है।
Q 10 ) किस अमेरिकन टेक्नोलॉजी कंपनी ने सेंट्रल बैंकों के लिए वर्चुअल टेस्टिंग सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी सिस्टम (CBDC) लॉन्च किया है?
a) Mastercard
b) Visa
c) American Express
d) Dinner
Answer: (a) Mastercard
मास्टर कार्ड एक अमेरिकी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो पूरे विश्व भर में मास्टर कार्ड के विभिन्न प्रकार के क्रेडिट और डेबिट कार्ड जारी करता हैं। मास्टर कार्ड का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है।
Comments
Post a Comment