Q 1 ) हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 13 सितंबर
b) 14 सितंबर
c) 15 सितंबर
d) 16 सितंबर
Ans:b) 14 सितंबर
हर साल पूरे भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है हिंदी का प्रचार प्रसार करना और हिंदी भाषा के महत्व को लोगों में जागरूकता फैलाना।
Q 2 ) फॉर्मूला वन तस्कर ग्रैंड प्रिक्स 2020 निम्न में से किसने जीती है?
a) वाल्टेरी बोटास
b) लुईस हैमिल्टन
c) अलेक्जेंडर एल्बोन
d) एंथनी पिकासं
Ans:b) लुईस हैमिल्टन
लुईस हैमिल्टन में फार्मूला वन टस्कन ग्रैंड प्रिक्स 2020 जीत ली है। इस सीजन की उनकी 6वीं जीत थी और उनके करियर के 90 वीं एफ वन जीत है।
Q 3 ) वैश्विक बैंक सिटीग्रुप ने अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किस महिला को नियुक्त किया है?
a) डीजे सा
b) जेन फ्रेजर
c) मालिनी पिक्चर
d) विलीना मार्टिन
Ans:b) जेन फ्रेजर
वैश्विक बैंक सिटीग्रुप ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में जेन फ्रेजर को नियुक्त किया है। जेन फ्रेजर वैश्विक बैंक की पहली महिला सीईओ होंगी। वह माइकल कॉर्बेट का स्थान लेंगी।
Q 4 ) किस राज्य सरकार ने स्वच्छता कर्मचारियों के लिए 'गरिमा' योजना शुरू किया है?
a) ओडीशा
b) पश्चिम बंगाल
c) बिहार
d) झारखंड
Ans:a) ओडीशा
हाल ही में ओडिशा राज्य में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा गरिमा नामक एक नई योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य है राज्य में कुल स्वच्छता कर्मियों की आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक प्रतिष्ठा सुनिश्चित करना।
ओडीशा:
राजधानी: भुवनेश्वर
मुख्यमंत्री: नवीन पटनायक
राज्यपाल: गणेशी लाल
Q 5 ) निम्न में से किस में यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 जीता है?
a) अलेक्जेंडर ज़्वेरेव
b) मार्टिन लूथर
c) डोमिनिक थिएम
d) एलेग्जेंडर मार्टिन
Ans:c) डोमिनिक थिएम
यूएस ओपन मेंस टेनिस टूर्नामेंट 2020 में ऑस्ट्रेलिया के डोमिनिक थिएम ने जीत हासिल कर ली है। डोमिनिक थिएम का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।
Q 6 ) निम्न में से किसे भारतीय विज्ञापन मानक परिषद के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
a) सुनील प्रभारी
b) आदर्श मिश्रा
c) सुभाष कामथ
d) दिनेश राज
Ans:c) सुभाष कामथ
भारतीय विज्ञापन मानक परिषद के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का चेयरमैन सुभाष कामथ को चुना गया है। सुभाष कामथ सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के अध्यक्ष रोहित गुप्ता का स्थान लेंगे।
Q 7 ) हाल ही में रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। वह निम्न में से क्या थे?
a) पूर्व केंद्रीय मंत्री
b) पूर्व मुख्यमंत्री
c) पूर्व राज्यपाल
d) पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री
Ans:a) पूर्व केंद्रीय मंत्री
हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। वह 15वीं लोकसभा के सदस्य थे। और बिहार के वैशाली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे।
Q 8 ) जूही चावला को निम्न में से किस ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) लोटस
b) इमामी
C) विक्को
d) पतंजलि
Ans:b) इमामी
जूही चावला को इमामी लिमिटेड कंपनी ने हाइजीन रेंज के उत्पादों के लिए अपना ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है।
Q 9 ) हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जारी स्टार्टअप रैंकिंग में निम्न में से किस राज्य ने एक बार फिर से पहला स्थान हासिल किया है?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) मध्य प्रदेश
d) पंजाब
Ans:a) गुजरात
केंद्र सरकार द्वारा जारी स्टार्टअप रैंकिंग में गुजरात राज्य ने एक बार फिर से पहला स्थान हासिल किया है।
Q 10 ) निम्न में से किस भारतीय पुलिस अधिकारी को पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में जीती अपने रजत पदक के गोल्ड में तब्दील होने के बाद विश्व चैंपियनशिप खिताब हासिल किया है?
a) पूनम खत्री
b) निम्मी माथुर
c) डूइंग पी
d) टीना दबी
Ans:a) पूनम खत्री
भारतीय पुलिस अधिकारी पूनम खत्री ने पिछले साल विश्व विश्व चैंपियनशिप में जीती अपने रजत पदक के गोल्ड में तब्दील होने के बाद विश्व चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया है। पूनम महिलाओं के 75 किलोग्राम वर्ग में ईरानी प्रतिद्वंदी मरियम से फाइनल में हार गई थी, लेकिन हाल ही में मरियम के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद पूनम खत्री को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है।
Comments
Post a Comment