Q 1 ) लोकतंत्र का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 14 सितंबर
b) 15 सितंबर
c) 16 सितंबर
d) 17 सितंबर
Ans:b) 15 सितंबर
विश्व स्तर पर हर साल 15 सितंबर को लोकतंत्र का अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Q 2) भारत को संयुक्त राष्ट्र के ECOSOC निकाय का सदस्य कितने वर्ष के लिए चुना गया है।
a) 2 वर्ष
b) 3 वर्ष
c) 4 वर्ष
d) 5 वर्ष
Ans:c) 4 वर्ष
भारत को संयुक्त राष्ट्र के ECOSOC-Economic and Social Council (आर्थिक और सामाजिक परिषद)के निकाय का सदस्य चार वर्ष 2021-2025 तक के लिए चुना गया है।
Q 3 ) निम्न में से किस देश की कंपनी ने भारतीय मूल की पहली अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर अपना मानव स्पेसक्राफ्ट का नाम "एसएस कल्पना चावला" रखा है?
a) अमेरिका
b) चीन
c) भारत
d) इजराइल
Ans:a) अमेरिका
भारतीय मूल की पहली अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर नॉर्थरोप ग्रुमैन एक अमेरिकन कंपनी है उसने अपने साइग्रस कैप्सूल का नाम "एसएस कल्पना चावला" रखने का फैसला किया है।
Q 4 ) हाल ही में निम्न में से किसे वाशिंगटन डीसी स्थित विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) राजेश खुल्लर
b) राजेश पराशर
c) राजेश पांडे
d) राजेश महाजन
Ans:a) राजेश खुल्लर
हाल ही में वाशिंगटन डीसी स्थित विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में राजेश खुल्लर को नियुक्त किया गया है राजेश खुल्लर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी है।
विश्व बैंक:
स्थापना: जुलाई 1944
मुख्यालय: संयुक्त राज्य अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी
अध्यक्ष: डेविड मलपास
Q 5 ) राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस कब मनाया जाता है?
a) 14 सितंबर
b) 15 सितंबर
c) 16 सितंबर
d) 17 सितंबर
Ans:b) 15 सितंबर
हर साल 15 सितंबर को राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इंजीनियर दिवस मनाने का उद्देश्य है राष्ट्र के विकास में इंजीनियर योग के योगदान को चिन्हित करना।
Q 6 ) एशियाई विकास बैंक (मनीला) के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) राजेश खुल्लर
b) टीना मिश्रा
c) समीर कुमार खरे
d) श्री कृष्ण अय्यर
Ans:c) समीर कुमार खरे
एशियाई विकास बैंक (मनीला) के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में समीर कुमार खरे को नियुक्त किया गया है। समीर कुमार खरे असम कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
एशियाई विकास बैंक:
स्थापना: 19 दिसंबर 1966
मुख्यालय: मांडलुंग, फिलीपींस
अध्यक्ष: मात्सुगु असकावा
Q 7 ) हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किन दो देशों के बीच शांति समझौता करवाया है?
a) चीन और जापान
b) इजराइल और बहरीन
c) भारत और चीन
d) अमेरिका और जापान
Ans:b) इजराइल और बहरीन
हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और बहरीन के बीच शांति समझौता करवाया है।
Q 8 ) जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
a) योशिहिदे सुगा
b) जींयांग सी
c) मिताली आबे
d) ततंजी शीयें
Ans:a) योशिहिदे सुगा
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के बाद जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुखा को प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है।
जापान:
राजधानी: टोक्यो
मुद्रा: येन
Q 9 ) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार के किस जिला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना की मंजूरी दे दी है?
a) छपरा
b) दरभंगा
c) बिहार शरीफ
d) वैशाली
Ans:b) दरभंगा
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार के दरभंगा जिले में 1 नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंजूरी दी गई है तथा इसे प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित किया जाएगा।
बिहार:
राजधानी: पटना
मुख्यमंत्री: नीतीश कुमार
राज्यपाल: फागू चौहान
Q 10 ) इनमें से किस इंटीरियर डिजाइनर ने अपनी पहली बुक "My Life In Design" रिलीज करने की घोषणा की है?
a) ट्विंकल खन्ना
b) गौरी खान
c) शमिता शेट्टी
d) करण जौहर
Ans:b) गौरी खान
इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने अपनी पहली बुक "My Life In Design" शीर्षक रिलीज करने की घोषणा की है। गौरी खान की पुस्तक पेंगुइन रेंडम हाउस इंडिया द्वारा 2021 में प्रकाशित की जाएगी।
Comments
Post a Comment