Q 1 ) अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
a) 15 सितंबर
b) 16 सितंबर
c) 17 सितंबर
d) 18 सितंबर
Ans:b) 16 सितंबर
हर साल 16 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2020 के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस का थीम है- "Ozone for life: 35 years of ozone layer protection".
Q 2 ) हाल ही में वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी ने वर्चुली कौनसा दिवस मनाया है?
a) हिमालय दिवस
b) पर्वत दिवस
c) हिम दिवस
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:a) हिमालय दिवस
वाडिया इंस्टीट्यूट आॅफ हिमालयन जियोलॉजी ने वर्चुली हिमालय दिवस मनाया है, यह भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का एक स्वायत्त संस्थान है।
Q 3 ) एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट को अपनी आवाज देने के लिए किस बॉलीवुड अभिनेता ने ऐमेज़ॉन के साथ करार किया है?
a) अमिताभ बच्चन
b) शाहरुख खान
c) रितिक रोशन
d) कपिल शर्मा
Ans:a) अमिताभ बच्चन
अलेक्सा वॉइस असिस्टेंट को अमिताभ बच्चन अपनी आवाज देंगे अमेजॉन ने करार किया है। एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट को आवाज देने वाले अमिताभ बच्चन पहले भारतीय सेलिब्रिटी हैं।
Q 4 ) हाल ही में निम्न में से किस के नाम पर एक बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स जम्मू और कश्मीर प्रदेश में बनाया जाएगा?
a) मनोज सिन्हा
b) अरुण जेटली
c) किरण रिजिजू
d) जितेंद्र सिंह
Ans:b) अरुण जेटली
हाल ही में अरुण जेटली के नाम पर बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स कंपलेक्स केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में बनाया जाएगा। यह जम्मू और कश्मीर में कठुआ जिले के हीरा नगर में अरुण जेटली मेमोरियल स्पोर्ट्स कंपलेक्स की आधारशिला रखी जाएगी।
Q 5 ) हाल ही में किस राज्य के पूर्व मंत्री रमेश राम गठिया का कोविड-19 के कारण निधन हो गया है?
a) असम
b) त्रिपुरा
c) पश्चिम बंगाल
d) छत्तीसगढ़
Ans:d) छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री दिनेश राम गठिया का कोविड-19 के कारण निधन हो गया है। वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे।
Q 6 ) निम्न में से किसे राज्यसभा का एक बार फिर से उपसभापति चुना गया है?
a) जेपी नडा
b) एम वेंकैया नायडू
c) हरिवंश नारायण सिंह
d) संबित पात्रता
Ans:c) हरिवंश नारायण सिंह
हरिवंश नारायण सिंह को एक बार फिर से राज्यसभा का उपसभापति चुना गया है। हरिवंश नारायण सिंह जनता दल के सांसद हैं।
Q 7 ) निम्न में से किसे यूरोमनी अवॉर्ड्स ऑफ एक्सीलेंस 2020 लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a) आदित्य पुरी
b) राजेश पुरी
c) प्रदीप खट्टर
d) एस महाजन
Ans:a) आदित्य पुरी
यूरोमनी अवॉर्ड्स ऑफ एक्सीलेंस 2020 लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से आदित्य पुरी को सम्मानित किया गया है। आदित्य पुरी एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक है। आदित्य पुरी को यह अवार्ड उन्हें भारत में एक विश्व स्तरीय बैंक के निर्माण के उनके कौशल के लिए दिया गया है।
Q 8 ) एशियाई विकास बैंक ने भारत के लिए नया कंट्री डायरेक्टर किसे नियुक्त किया है?
a) टेको कोनिशी
b) याशीन रियाबे
c) राहुल मेहरा
d) धीरज लांबा
Ans:a) टेको कोनिशी
टेको कोनिशी को एशियाई विकास बैंक ने भारत के लिए नया कंट्री डायरेक्टर नियुक्त किया है। टेको कोनिशी, केनिची योकोयामा की जगह लेंगे।
Q 9 ) एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने कॉरपोरेट एजेंसी समझौते पर किस बैंक के साथ हस्ताक्षर किए हैं?
a) आईसीआईसीआई बैंक
b) एचडीएफसी बैंक
c) कोटक महिंद्रा बैंक
d) यस बैंक
Ans:d) यस बैंक
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर यस बैंक के साथ हस्ताक्षर किए हैं।
Q 10 ) 'My Family, My Responsibility' अभियान किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
a) असम सरकार
b) हरियाणा सरकार
c) महाराष्ट्र सरकार
d) गुजरात सरकार
Ans:c) महाराष्ट्र सरकार
'My Family, My Responsibility' अभियान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य है कोविड-19 प्रकोप के नियंत्रण के लिए प्रभावी स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा प्राप्त करना। इस अभियान को दो चरणों में चलाया जाएगा।
महाराष्ट्र:
मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे
राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी
Comments
Post a Comment