Q. 1) विश्व का पहला "5 star COVID-19" रेटिंग पाने वाला एयरपोर्ट नाम क्या है?
a) फिमिसीनो अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट
b) बीजिंग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
c) दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
d) टोक्यो हनेड़ा एयरपोर्ट
Answer: a) फिमिसीनो अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट
यूनाइटेड किंगडम की रेटिंग एजेंसी स्काईट्रैक्स की रेटिंग के अनुसार फिमिसीनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जो कि इटली के रोम शहर में है 5 star rating मिला है। एयरपोर्ट का दूसरा नाम है लियोनार्डो द विंची अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट।
Q.2 ) हाल में ही प्रसिद्ध विदुषी डॉ कपिला वात्सायन का निधन हुआ और किस क्षेत्र से संबंधित थी?
a) पेंटिंग
b) फिल्म जगत
c) चिकित्सा
d) शास्त्रीय नृत्य कला
Answer: d) शास्त्रीय नृत्य कला
डॉक्टर कपिला को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के संस्थापक निदेशक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने वस्तु कला, शिक्षा, नृत्य कला के क्षेत्र में योगदान दिया है।
Q.3 ) विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 18 September
b) 17 September
c) 19 September
d) 16 September
Answer: b) 17 September
साल 2020 के विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का थीम है : Health Worker safety: A priority for patient safety.
Q .4) सरकार ने चमड़ा और फुटवियर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किस परिषद का गठन किया है?
a) फुटवियर और चमड़ा उद्योग विकास परिषद
b) फुटवियर चमड़ा उत्पादन केंद्र
c) चमड़ा फोटो और निर्यात केंद्र
d) फुटवियर डिजाइनिंग केन्द्र
Answer: a) फुटवियर और चमड़ा उद्योग विकास परिषद
Q.5) आयुर्वेद में शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक 2020 के अनुसार सरकार ने आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान को किस शहर में स्थापित किया है?
a) पुणे
b) पांडिचेरी
c) देहरादून
d) जामनगर
Answer: d) जामनगर
सरकार ने आयुर्वेद में शिक्षा और अनुसंधान कार्यों के लिए आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान गुजरात के जामनगर में खोला जाएगा। यह संस्थान राष्ट्रीय महत्व का संस्थान होगा।
Q .6) घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइटन ने किस बैंक के साथ साझेदारी कर के कंटैक्टलेस पेमेंट घड़ी निकाला है?
a) ICICI Bank
b) HDFC Bank
c) Yes Bank
d) SBI
Answer: (d) SBI
Titan कम्पनी ने एसबीआई के साथ मिलकर टाइटन पे लॉन्च किया है जो कि एसबीआई बैंक के खाताधारकों को कंटेक्टलेस पेमेंट करने में मदद करेगा।
Q 7) पेटीएम फर्स्ट गेम ने किसको अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
a) महेंद्र सिंह धोनी
b) सचिन तेंदुलकर
c) सुरेश रैना
d) सौरव गांगुली
Answer: b) सचिन तेंदुलकर
ऑनलाइन फेंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म पेटीएम फर्स्ट गेम ने सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
Q .8) ऑनलाइन पोकर गेमिंग प्लेटफॉर्म 9Stacks ने हाल में ही किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
a) सचिन तेंदुलकर
b) सुरेश रैना
c) महेंद्र सिंह धोनी
d) सौरव गांगुली
Answer: b) सुरेश रैना
9Stacks एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जो कि पोकर गेम खेलने के लिए प्रसिद्ध हैं।
Q.9 ) भारत के किस राज्य ने कुपोषित बच्चों के परिवारों को गाय देने की घोषणा की है?
a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) राजस्थान
d) बिहार
Answer: b) उत्तर प्रदेश
Q .10) किस राज्य सरकार ने एमएसएमई उद्योगों को विकसित करने के लिए SIDBI के साथ समझौता किया है?
a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) राजस्थान
d) गुजरात
Answer: c) राजस्थान
राजस्थान सरकार ने अपने राज्य में एमएसएमई को तकनीकी, वित्तीय, विपणन संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए सिडबी के साथ एमओयू साइन किया है।
Comments
Post a Comment