Skip to main content

Current Affairs In Hindi 18 September 2020

Q. 1) विश्व का पहला "5 star COVID-19" रेटिंग पाने वाला एयरपोर्ट नाम क्या है?

a) फिमिसीनो अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट
b) बीजिंग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
c) दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
d) टोक्यो हनेड़ा एयरपोर्ट


Answer: a) फिमिसीनो अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट

यूनाइटेड किंगडम की रेटिंग एजेंसी स्काईट्रैक्स की रेटिंग के अनुसार फिमिसीनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जो कि इटली के रोम शहर में है 5 star rating मिला है। एयरपोर्ट का दूसरा नाम है लियोनार्डो द विंची अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट।




Q.2 ) हाल में ही प्रसिद्ध विदुषी डॉ कपिला वात्सायन का निधन हुआ और किस क्षेत्र से संबंधित थी?

a) पेंटिंग
b) फिल्म जगत
c) चिकित्सा
d) शास्त्रीय नृत्य कला


Answer: d) शास्त्रीय नृत्य कला

डॉक्टर कपिला को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के संस्थापक निदेशक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने वस्तु कला, शिक्षा, नृत्य कला के क्षेत्र में योगदान दिया है।




Q.3 ) विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?

a) 18 September
b) 17 September
c) 19 September
d) 16 September


Answer: b) 17 September

साल 2020 के विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का थीम है : Health Worker safety: A priority for patient safety.




Q .4) सरकार ने चमड़ा और फुटवियर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किस परिषद का गठन किया है?

a) फुटवियर और चमड़ा उद्योग विकास परिषद
b) फुटवियर चमड़ा उत्पादन केंद्र
c) चमड़ा फोटो और निर्यात केंद्र
d) फुटवियर डिजाइनिंग केन्द्र


Answer: a) फुटवियर और चमड़ा उद्योग विकास परिषद




Q.5) आयुर्वेद में शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक 2020 के अनुसार सरकार ने आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान को किस शहर में स्थापित किया है?

a) पुणे
b) पांडिचेरी
c) देहरादून
d) जामनगर


Answer: d) जामनगर

सरकार ने आयुर्वेद में शिक्षा और अनुसंधान कार्यों के लिए आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान गुजरात के जामनगर में खोला जाएगा। यह संस्थान राष्ट्रीय महत्व का संस्थान होगा।



Q .6) घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइटन ने किस बैंक के साथ साझेदारी कर के कंटैक्टलेस पेमेंट घड़ी निकाला है?

a) ICICI Bank
b) HDFC Bank
c) Yes Bank
d) SBI

Answer: (d) SBI


Titan कम्पनी ने एसबीआई के साथ मिलकर टाइटन पे लॉन्च किया है जो कि एसबीआई बैंक के खाताधारकों को कंटेक्टलेस पेमेंट करने में मदद करेगा।




Q 7) पेटीएम फर्स्ट गेम ने किसको अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

a) महेंद्र सिंह धोनी
b) सचिन तेंदुलकर
c) सुरेश रैना
d) सौरव गांगुली


Answer: b) सचिन तेंदुलकर

ऑनलाइन फेंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म पेटीएम फर्स्ट गेम ने सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।




Q .8) ऑनलाइन पोकर गेमिंग प्लेटफॉर्म 9Stacks ने हाल में ही किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

a) सचिन तेंदुलकर
b) सुरेश रैना
c) महेंद्र सिंह धोनी
d) सौरव गांगुली


Answer: b) सुरेश रैना

9Stacks एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जो कि पोकर गेम खेलने के लिए प्रसिद्ध हैं।



Q.9 ) भारत के किस राज्य ने कुपोषित बच्चों के परिवारों को गाय देने की घोषणा की है?

a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) राजस्थान
d) बिहार


Answer: b) उत्तर प्रदेश



Q .10) किस राज्य सरकार ने एमएसएमई उद्योगों को विकसित करने के लिए SIDBI के साथ समझौता किया है?

a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) राजस्थान
d) गुजरात


Answer: c) राजस्थान

राजस्थान सरकार ने अपने राज्य में एमएसएमई को तकनीकी, वित्तीय, विपणन संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए सिडबी के साथ एमओयू साइन किया है।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...