Q 1 ) निम्न में से कौन सी नदी पर बेसिन मिथेन ईंधन का एक उत्कृष्ट स्रोत पाया गया है?
a) गंगा नदी
b) कृष्णा - गोदावरी
c) नर्मदा-कृष्णा
d) ब्रह्मपुत्र - गंगा
Ans:b) कृष्णा - गोदावरी
अग्रहर रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में पाया गया है, कि कृष्णा - गोदावरी बेसिन में जमा होने वाला मेथेन हाइड्रेट एक समृद्ध स्रोत है जो मिथुन एक प्राकृतिक गैस की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करेगा यह एक स्वच्छ और किफायती ईंधन है।
Q 2 ) कर्नाटक राज्य के मेंगलुरु में रहने वाली 16 वर्षीय आदि स्वरूप आने अपने दोनों हाथों से 1 मिनट में कितने शब्द लिखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
a) 40 शब्द
b) 50 शब्द
c) 60 शब्द
d) 70 शब्द
Ans:a) 40 शब्द
कर्नाटक राज्य के मेंगलुरु में रहने वाली 16 वर्षीय आधी स्वरूपा ने हाल ही में अपने दोनों हाथों से 1 मिनट में 40 शब्द लिखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
Q 3 ) विश्व जल निगरानी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 17 सितंबर
b) 18 सितंबर
c) 19 सितंबर
d) 20 सितंबर
Ans:b) 18 सितंबर
18 सितंबर को पूरे विश्व स्तर पर विश्व जल निगरानी दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है दुनिया भर में जल तथा जल संसाधनों की सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना। साल 2020 का थीम है- 'Solve Water'.
Q 4 ) दुनिया भर में पहली बार वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय समान वेतन दिवस कब मनाया जा रहा है?
a) 16 सितंबर
b) 18 सितंबर
c) 19 सितंबर
d) 20 सितंबर
Ans:b) 18 सितंबर
अंतरराष्ट्रीय समान वेतन दिवस 18 सितंबर 2020 को पहली बार वैश्विक स्तर पर मनाया जा रहा है।
Q 5 ) हाल ही में आयुर्वेद चिकित्सक पीआर कृष्ण कुमार का निधन हो गया है उन्हें चिकित्सा मेहंदी अपने योगदान के लिए भारत सरकार ने निम्न में से कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया था?
a) राष्ट्रीय पुरस्कार
b) भारत रत्न
c) पद्म विभूषण
d) पद्मश्री
Ans:d) पद्मश्री
तमिलनाडु के भारतीय आयुर्वेद चिकित्सक पीआर कृष्ण कुमार का हाल ही में निधन हो गया है उन्हें अपने चिकित्सा में दिए उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने साल 2009 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था पीआर कृष्ण कुमार कोयम्बटूर आर्य वैद्य फार्मेसी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक थे, तथा कोयम्बटूर के प्रसिद्ध अविनाशिलिंगम विश्वविद्यालय के कुलपति भी थे।
Q 6 ) योगी आदित्यनाथ ने आगरा के निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?
a) छत्रपति शिवाजी महाराज
b) महात्मा गांधी
c) सुभाष चंद्र बोस
d) चंद्रशेखर आजाद
Ans:a) छत्रपति शिवाजी महाराज
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखने की घोषणा की है।
Q 7 ) सांसदों के वेतन में कितने प्रतिशत की कटौती का बिल लोकसभा में 15 सितंबर 2020 को पारित कर दिया गया है?
a) 10%
b) 20%
c) 30%
d) 40%
Ans:c) 30%
सांसदों के वेतन में 30% कटौती का बिल लोकसभा में 15 सितंबर 2020 को पारित कर दिया गया है। यह कटौती कोविड-19 महामारी के कारण की गई है।
Q 8 ) वैज्ञानिकों को शुक्र ग्रह पर वायुमंडल में कौन सी गैस मिली है? जिससे दूसरे ग्रहों पर जीवन की तलाश में अब तक की सबसे अहम खोज माना जा रहा है?
a) मिथेन गैस
b) ऑक्सीजन
c) फॉस्फीन गैस
d) नाइट्रोजन गैस
Ans:c) फॉस्फीन गैस
हाल ही में वैज्ञानिको को शुक्र ग्रह पर वायुमंडल में फॉस्फीन गैस मिली है। जिसे दूसरे ग्रहों पर जीवन की तलाश में अब तक की सबसे अहम खोज माना जा रहा है।
Q 9 ) निम्न में से किस मोबाइल कंपनी ने रक्त ऑक्सीजन संतृप्त स्तरों की निगरानी के लिए अंतर्निर्मित सेंसर के साथ वॉच सीरीज 6 लॉन्च की है?
a) रिलायंस जिओ
b) एप्पल
c) सैमसंग
d) विवो
Ans:b) एप्पल
एप्पल ने रक्त ऑक्सीजन संतृप्ति स्तरों की निगरानी के लिए अंतर्निर्मित सेंसर के साथ वॉच सीरीज 6 लॉन्च की है।
Q 10 ) हाल ही में आरबीआई के पूर्व गवर्नर अमिताभ घोष का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a) 80 वर्ष
b) 90 वर्ष
c) 95 वर्ष
d) 100 वर्ष
Ans:b) 90 वर्ष
हाल ही में आरबीआई के पूर्व गवर्नर अमिताभ घोष का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
Comments
Post a Comment