Q 1 ) मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) पंजाब
d) उत्तर प्रदेश
Ans:d) उत्तर प्रदेश
मेजर ध्यानचंद विजय पथ योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। इस योजना के तहत 19 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ीयों के घर तक पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश:
राजधानी: लखनऊ
मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ
राज्यपाल: आनंदीबेन
Q 2 ) हाल ही में किस राज्य में 31 अक्टूबर 2020 से सीप्लेन सेवा शुरू की गई है?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) चेन्नई
d) महाराष्ट्र
Ans:b) गुजरात
गुजरात में पहली बार 31 अक्टूबर 2020 से सीप्लेन सेवा शुरू की गई है। सीप्लेन सेवा अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से गुजरात में केवडिया के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक चलाई जाएगी। इसे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुरू की गई है।
गुजरात:
मुख्यमंत्री: विजय भाई आर
राज्यपाल: आचार्य देवव्रत
Q 3 ) भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्हें निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
a) पद्म विभूषण
b) भारत रत्न
c) पद्मश्री
d) राष्ट्रीय पुरस्कार
Ans:b) भारत रत्न
हाल ही में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। प्रणब मुखर्जी को 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक राष्ट्रपति थे।
Q 4 ) FIDE ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में कोन से दो देश विजयी रहे?
a) भारत और रूस
b) चीन और भारत
c) ब्राजील और भारत
d) भारत और भूटान
Ans:a) भारत और रूस
FIDE ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड मैं पहली बार संयुक्त विजेता घोषित किया गया है। भारत और रूस आनलाइन शतरंज ओलंपियाड में संयुक्त विजेता रहे।
Q 5 ) बांग्लादेश किस देश के लिए 3 सितंबर 2020 से एक नया व्यापार मार्ग खोलने की घोषणा की है?
a) भारत
b) पाकिस्तान
c) चीन
d) नेपाल
Ans:a) भारत
3 सितंबर 2020 से भारत और बांग्लादेश के बीच एक नया व्यापार मार्ग खोलने की घोषणा की गई है।
Q 6 ) राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के विजेता के रूप में किसे चुना गया है।
a) रानी पाल
b) नेहा शर्मा
c) सुधा पेनुली
d) पंकज कुमार
Ans:c) सुधा पेनुली
सुधा पेनुली जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत गठित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के एक शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के विजेता के रूप में चुना गया है।
Q 7 ) CSIR-CMERI ने दुनिया का सबसे बड़ा सोलर ट्री किस राज्य में विकसित किया है?
a) पंजाब
b) मध्य प्रदेश
c) गुजरात
d) पश्चिम बंगाल
Ans:d) पश्चिम बंगाल
CSIR-CMERI ने दुनिया के सबसे बड़े सोलर ट्री को विकसित किया है। सोलर ट्री को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में स्थापित किया गया है।
Q 8 ) सांसद हरीकृष्णन वसंतकुमार का कोविड-19 के कारण निधन हो गया उन्हें वर्ष 2019 में तमिलनाडु से 17 वीं लोकसभा के लिए सांसद सदस्य के रूप में किस पार्टी द्वारा चुना गया था?
a) भारतीय जनता पार्टी
b) तृणमूल कांग्रेस
c) सपा
d) कॉन्ग्रेस
Ans:d) कॉन्ग्रेस
हाल ही में कोविड-19 के कारण हरीकृष्णन वसंत कुमार का निधन हो गया है। उन्हें साल 2019 में कन्याकुमारी निर्वाचन क्षेत्र से तमिलनाडु से 17वीं लोकसभा के लिए सांसद सदस्य के रूप में चुना गया था।
Q 9 ) 'MEDBOT' मेडिकल ट्रॉली किसने विकसित किया की है?
a) स्वास्थ्य मंत्रालय
b) भारतीय रेलवे
c) मेडिकल इंस्टीट्यूट
d) दिल्ली स्वास्थ्य केंद्र
Ans:b) भारतीय रेलवे
MEDBOT एक रिमोट से चलने वाली मेडिकल ट्रॉली है जिसे भारतीय रेलवे ने कोविड-19 रोगियों की भोजन और दवा पहुंचाने में मदद के लिए विकसित किया है।
Q 10 ) F1 बेल्जियम ग्रां प्री 2020 का खिताब किसने हासिल किया है?
a) लुईस हैमिल्टन
b) मैक्स वेरस्टेपेन
c) वाल्टेरी बोटास
d) मार्टिन वेंटर
Ans:a) लुईस हैमिल्टन
लुईस हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन बेल्जियम के ग्रां प्री 2020 का खिताब जीता है।
Comments
Post a Comment