Q 1 ) इनमें से किस युवा भारतीय को सतत विकास लक्ष्यों के लिए 2020 क्लास ऑफ 17 यंग लीडर्स के लिए चुना गया है?
a) उदित सिंगल
b) नीरज शाह
c) धर्मेंद्र पाराशर
d) रानी सिंह
Ans:a) उदित सिंगल
सतत विकास लक्ष्यों के लिए 2020 क्लास ऑफ 17 यंग लीडर्स के लिए भारतीय युवा उदित सिंगल को चुना गया है।
Q 2 ) अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया जाता है?
a) 20 सितंबर
b) 21 सितंबर
c) 22 सितंबर
d) 23 सितंबर
Ans:b) 21 सितंबर
संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 सितंबर को विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के रुप में मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस 2020 का विषय है- "Shaping peace Together".
Q 3 ) 16 से 30 सितंबर 2020 तक भारतीय रेलवे क्या मना रहा है?
a) स्वच्छता पखवाड़ा
b) स्वच्छ वायु
c) स्वच्छ जल
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:a) स्वच्छता पखवाड़ा
भारतीय रेलवे 16 से 30 सितंबर 2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है।
Q 4 ) हाल ही में निर्देशक बाबू सिवान का निधन हो गया है। वह किस क्षेत्र की मूवी का निर्देशन करते थे?
a) कन्नड़
b) मराठी
c) मलयालम
d) तमिल
Ans:d) तमिल
बाबू सिवान का हाल ही में निधन हो गया है। वह तमिल के मशहूर निर्देशक थे।
Q 5 ) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद निम्न में से किसे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का कार्यभार सौंपा है?
a) स्मृति ईरानी
b) नरेंद्र सिंह तोमर
c) डॉक्टर हर्षवर्धन
d) एम वेंकैया नायडू
Ans:b) नरेंद्र सिंह तोमर
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने नरेंद्र सिंह तोमर को प्रभार सौंपा है। नरेंद्र सिंह तोमर को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रभार सौंपा गया है।
Q 6 ) निम्न में से किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने के लिए 'मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना' का शुभारंभ किया है?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) पंजाब
d) हरियाणा
Ans:b) गुजरात
गुजरात सरकार ने महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के समूह बनाए जाएंगे जो महिलाओं के ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने में सहायता करेंगे। गुजरात सरकार शीघ्र ही बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी।
गुजरात:
मुख्यमंत्री: विजय भाई आर रुपाणी
राज्यपाल: आचार्य देव व्रत
Q 7 ) कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए आयुष मंत्रालय ने निम्न में से किसके साथ समझौता किया है?
a) केंद्र मंत्रालय
b) राज्य मंत्रालय
c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
d) स्वास्थ्य मंत्रालय
Ans:c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए आयुष मंत्रालय ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ समझौता किया है।
Q 8 ) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 21 सितंबर को किस राज्य में 9 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे?
a) बिहार
b) झारखंड
c) उड़ीसा
d) पश्चिम बंगाल
Ans:a) बिहार
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 21 सितंबर को बिहार में 9 राज्य मार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
Q 9 ) भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री ने हाल ही में राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली है?
a) इंद्र कुमार गुजराल
b) डॉ मनमोहन सिंह
c) एच डी देवेगौड़ा
d) एम वेंकैया नायडू
Ans:c) एच डी देवेगौड़ा
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने हाल ही में राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली है।
Q 10 ) अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस 2020 में कब मनाया गया है?
a) 19 सितंबर
b) 20 सितंबर
c) 21 सितंबर
d) 22 सितंबर
Ans:c) 21 सितंबर
अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस पारंपरिक रूप से सितंबर के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है। इस वर्ष 2020 में अंतरराष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस 19 सितंबर को मनाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस 2020 का विषय है- Achieving a Trash - free Coastline."
Comments
Post a Comment