Q 1 ) विश्व अल्जाइमर दिवस कब मनाया जाता है?
a) 21 सितंबर
b) 22 सितंबर
c) 23 सितंबर
d) 24 सितंबर
Ans:a) 21 सितंबर
21 सितंबर को विश्व स्तर पर विश्व अल्जाइमर दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। अल्जाइमर दिवस को मनाने का उद्देश्य है अल्जाइमर रोग के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा इससे संबंधित भ्रांतियों के बारे में जानना। अल्जाइमर दिवस 2020 का विषय है- 'let's talk about dementia'
Q 2 ) "A Promised Land" पुस्तक निम्न में से किसके बारे में लिखी गई है? जिसे 17 नवंबर 2020 को जारी की जाएगी।
a) नरेंद्र मोदी
b) डोनाल्ड ट्रंप
c) बराक ओबामा
d) अटल बिहारी बाजपेई
Ans:c) बराक ओबामा
"A Promised Land" पुस्तक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के राष्ट्रपति कार्यकाल के विषय पर लिखी गई है। यह पुस्तक का पहला भाग है। इस पुस्तक में बराक ओबामा के राजनीति जीवन को दर्शाया गया है इस पुस्तक को पेंगुइन रेंडम हाउस द्वारा प्रकाशित किया गया है।
Q 3 ) वर्ष 2020 के IG नोबेल पुरस्कार के लिए निम्न में से किस राजनेता को दिए जाने के लिए चुना गया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) डॉक्टर हर्षवर्धन
c) अरविंद केजरीवाल
d) रामनाथ कोविंद
Ans:a) नरेंद्र मोदी
वर्ष 2020 के आईजी नोबेल पुरस्कार के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना गया है। नरेंद्र मोदी को यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान
Q 4 ) राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन का प्रमुख किसे बनाया गया है?
a) प्रकाश अस्थाना
b) सतीश
c) अनिल धस्माना
d) प्रतीक राठी
Ans:c) अनिल धस्माना
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन ने अनिल धस्माना को अपना प्रमुख नियुक्त किया है। अनिल धस्माना पूर्व रिसर्च और एनालिसिस विंग के प्रमुख रह चुके हैं।
Q 5 ) 2020 मेंस सिंगल इटालियन ओपन खिताब किसने जीता है?
a) डिएगो सेजव्हाटमैन
b) नोवाक जोकोविच
c) अल्बर्ट ड्रॉएना
d) कैरियर हालेप
Ans:b) नोवाक जोकोविच
2020 मेंस सिंगल इटालियन ओपन खिताब नोवाक जोकोविच ने अपने नाम कर लिया है।
Q 6 ) माउंट एवरेस्ट पर 10 बार चढ़ने वाले पहले व्यक्ति आंग रिता शेरपा का निधन हो गया है। वह किस देश से थे?
a) चीन
b) जापान
c) नेपाल
d) भारत
Ans:c) नेपाल
माउंट एवरेस्ट पर 10 बार चढ़ने वाले पहले व्यक्ति अंग रिता शेरपा का हाल ही में निधन हो गया है। वह नेपाल के रहने वाले थे।
Q 7 ) भारत में कोविड-19 महामारी संकट से निपटने के लिए किस देश को 25 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता दी है?
a) पाकिस्तान
b) मालदीव
c) नेपाल
d) भूटान
Ans:b) मालदीव
भारत ने मालदीव को कोविड-19 संकट से निपटने के लिए 25 करोड़ की वित्तीय सहायता दी है।
Q 8 ) विश्व गुलाब दिवस कब मनाया जाता है?
a) 21 सितंबर
b) 22 सितंबर
c) 23 सितंबर
d) 24 सितंबर
Ans:b) 22 सितंबर
22 सितंबर को विश्व स्तर पर विश्व गुलाब दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Q 9 ) वोल्वो कार इंडिया ने अपने वाहनों के लिए ग्राहकों को आसान फाइनेंस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वोल्वो कार फाइनेंशियल सर्विसेज शुरू करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
a) फेडरल बैंक
b) यस बैंक
c) एचडीएफसी बैंक
d) केनरा बैंक
Ans:c) एचडीएफसी बैंक
वोल्वो कार इंडिया ने अपने वाहनों के लिए ग्राहकों को आसान फाइनेंस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वोल्वो कार फाइनेंशियल सर्विसेज शुरू करने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है।
Q 10 ) रोहतांग सुरंग का नाम किसके नाम पर रखा गया है। जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं?
a) अटल बिहारी वाजपेई
b) सुषमा स्वराज
c) प्रणब मुखर्जी
d) अमर सिंह
Ans:a) अटल बिहारी वाजपेई
रोहतांग सुरंग का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा गया है जिसे 'अटल टनल' के नाम से जाना जाएगा। रोहतांग सुरंग का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।
Comments
Post a Comment